अब आप स्वंय घर बैठे केवल 5 मिनट में बना सकते हैं अपना ABC ID CARD वो भी अपने स्मार्टफ़ोन से. बस, निचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करना होगा तथा आपका एबीसी आईडी कार्ड बनकर रेडी हो जायेगा. इसे बनने के बाद तुरंत हीं इस डाउनलोड करें एवं अच्छी क्वालिटी वाले पेपर पर प्रिंट करवा लें. एबीसी आईडी कार्ड बनाने तथा इसे डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है.
Read Also: 5 मिनट में बनाएं ABC ID Card अपने मोबाइल से, तुरंत होगा डाउनलोड, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ABC ID CARD क्या है तथा ABC का फुल फॉर्म क्या होता है?
ABC एक वर्चुअल रिपोजिटरी है, जिसमे एक छात्र द्वारा अर्जित किए गए सभी Academic Credit का रिकॉर्ड रखा जाता है. इसका फुल फॉर्म Academic Bank of Credit होता है. यदि कोई छात्र स्नातक (Graduation), स्नातकोत्तर (PG) आदि जैसे कोर्स कर रहे हैं, तो ABC ID उनका सारा अकादमिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से Store, Managed तथा उन्हें Access करने की भी सुविधा प्रदान करता है. उनकी सभी शैक्षणिक जानकारी यहाँ पर स्टोर हो जाती है. Academic Bank of Credits, Ministry of Education, Govt. of India के अंतर्गत कार्य करती है.
ABC ID की आवश्यकता क्यों है?
ABC ID की आवश्यकता पड़ने के बहुत सारे कारण हैं. जैसे
- इस आईडी के अंतर्गत छात्रों की सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जा सकता है तथा उसे कहीं से तथा कभी भी Access की जा सकता है.
- यह छात्रों के सभी Academic Credit को इकट्टा करती है, उसे Verify करती है तथा जरुरत पड़ने पर इसके Transfer करती है.
- किसी भी यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज में प्रवेश लेते वक्त या किसी नौकरी के लिए आवेदन देते समय इसकी जरुरत पड़ती है. क्योंकि इसमें शैक्षणिक रिकॉर्ड को आसानी से Verify की जा सकता है.
- यदि कोई छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद दुबारा अपनी पढ़ाई शुरू करना चाहता है, तो उसमे ABC ID की हीं मदद ली जाती है. क्योंकि इसमें उनका सारा शैक्षणिक रिकॉर्ड मौजूद होता है.
APAAR ID क्या है तथा इसका फुल फॉर्म क्या होता है?
मुख्यतः ABC ID कार्ड पर चार तरह की जानकारी अंकित होती है. जैसे “Name”, Date of Birth, Gender एवं APAAR ID. जी हाँ, यही वो APAAR ID है जो ABC ID कार्ड बनाने के बाद प्राप्त होता है. यानि ABC ID बनाने का हमारा मुख्य उद्येश APAAR ID प्राप्त करना होता है. APAAR का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry होता है. यह एक विशेष पहचान प्रणाली है जो भारत के छात्रों के लिए डिज़ाइन गई है.
ABC ID तथा APAAR ID में क्या अंतर है?
ABC ID एवं APAAR ID में कुछ भी अंतर नहीं है. दोनों एक हीं हैं. जैसा की हमने ऊपर वाले पैराग्राफ में बताया की APAAR क्या है. तो यहाँ सीधे शब्दों में कहें तो ABC ID एक आईडी कार्ड है एवं APAAR ID उस कार्ड पर अंकित नंबर. बस यही अंतर है. यदि आपको APAAR ID बनना है तो आपको ABC कार्ड बनाना होगा.
एबीसी आईडी बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
ABC ID बनाने के लिए (1). Mobile Number, (2). Aadhar Number एवं (3). College Registration / Roll Number की जरुरत होती है. बता दें की आपका Mobile Number आपके आधार कार्ड कार्ड के साथ रजिस्टर होना चाहिए. यदि आपके आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो सबसे पहले मोबाइल नंबर लिंक करा लें. Digi Locker में रजिस्ट्रेशन करते समय Aadhar Authentication के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना चाहिए. लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होता है एवं उसके बाद हीं आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है.
एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाएं?
ABC कार्ड बनाने के लिए आपको abc.gov.in वेबसाइट पर आ जाना है. Login वाला विकल्प पर क्लिक करके “Student” वाले लिंक पर जाना है. लॉग इन करने के लिए यहाँ आपको 3 विकल्प मिलेगा. लेकिन सबसे पहले आपको Sign Up करना होगा.
- निचे दिए गए New User? Sign Up वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अपना आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें एवं “Generate OTP” पर क्लिक करें. ध्यान रहे, यहाँ आप केवल आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हीं डालें, वर्ना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा नहीं होगा.
- अब अपना कोई भी “Identity Type” चुनें, जैसे Pan, Driving License, Aadhar एवं Identity Card का Number एन्टर करें.
- उसके बाद अपना “Full Name” एवं “Date of Birth” एन्टर करें.
- अपना Gender चुने.
- अपने पसंद का एक “Username” तथा एक “PIN” एन्टर करें.
- सभी column भरने के बाद “I Consent to terms of use” पर Tick करें तथा “Verify” Button को दबाएँ.
- इसके बाद आपको Aadhar Verification करने के लिए कहा जायेगा. अपना आधार वेरीफाई करें तथा रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करें.
- इसके बाद अपना Identity Type चुने जैसे “Roll Number, Registration Number, Enrolment Number आदि. यदि आपका नया नामांकन है तो “New Admission” को चुनें. कुछ नहीं होने की स्थिति में “None” को चुने.
- Identy Type Number डालने के बाद “Admission Year” तथा “University Name” का चुनाव करें एवं “Get Document” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- ऐसा करते हीं आपका ABC ID CARD बनकर रेडी हो जायेगा.
- अब इसे डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं.
अपने मोबाइल फ़ोन से ABC ID CARD कैसे बनाएं?
- ABC ID कार्ड अपने स्मार्टफोन बनाने के लिए अपने मोबाइल पर DigiLocker App Install करें.
- DigiLocker App इनस्टॉल करने के बाद उसमे अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- Digilocker App पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ABC ID कार्ड बनाने का विकल्प अपने आप हीं मिल जायेगा.
- अब ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें तथा अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
एबीसी आईडी बनाने के कितने तरीके हैं?
ABC ID कार्ड DigiLocker, e-Pramaan अथवा जनParichay पोर्टल के माध्यम से बना सकते हैं. abc.gov.in वेबसाइट पर जाने के उपरान्त, Sigh Up वाले विकल्प में जाने पर ये तीनो Option दिखाई देते हैं. हमारे ख्याल से इन तीनो Option में से सबसे अच्छा Option डीजीलाकर वाला है. इस विकल्प के द्वारा बिना किसी परिशानी के ABC ID बना सकते हैं.
बना हुआ ABC ID CARD कैसे डाउनलोड करें?
ABC ID CARD डाउनलोड करना बहुत हीं आसन है. आपका बना हुआ ABC ID CARD यदि आप अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल से डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर Digilocker की वेबसाइट ओपन करें एवं Sign करें. अब “Issued Documents” सेक्शन में जाकर APAAR ID पर क्लिक करें. ABC ID PDF में डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा. अपने Mobile Phone से डाउनलोड करें के लिए Digilocker App को ओपन करें, Issued Documents सेक्शन में जाएँ तथा 3 Dot पर क्लिक करके “View PDF” वाले विकल्प पर जाकर इसे डाउनलोड करें.
जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं. इस तरह का आईडी कार्ड डाउनलोड होगा. इसके डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट ले सकते हैं.
Read Also: RPSC की तरफ से आई 733 रिक्तियों पर अलग-अलग पदों पर भर्ती, जानें योग्यता एवं सैलरी का पूरा विवरण
ABC ID CARD Registration Links | |
Registration Through DigiLocker | Registration | Login |
Registration Using abc.gov.in | Click Here | Login |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |