Bank of Baroda Vacancy in Bihar 2025: बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा बिहार के 5 अलग-अलग जिलों में 120 पदों पर अप्रेंटिस की नहीं बहाली निकाली गई है. यदि आप बिहार के हैं एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नौकरी करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है. वैसे अप्रेंटिस की यह बहाली बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पुरे भारत में 4000 रिक्त पदों पर निकाली गई है, लेकिन हम इस आर्टिकल में केवल बिहार में निकाली गई रिक्ति की बात करेंगे. इन 4000 पदों में से बिहार में कुल 120 रिक्त पदों पर भर्ती ली जाएगी. यह रिक्ति बिहार के दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना एवं पूर्णियां जिलों के लिए निकाली गई है. Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025 Bihar से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
BOB Apprentice Recruitment 2025 in Bihar: District Wise Vacancy Details
State
District
Vacancy
Bihar
Darbhanga
10
Gaya
10
Muzaffarpur
10
Patna
80
Purnia
10
Total
120
Bank of Baroda Apprentice Salary 2025
अपरेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को Stipend (Salary) के रूप में निम्नलिखित राशि दी जाएगी.
Metro / Urban Branches के लिए: Rs.15,000/- प्रति माह.
Rural / Semi-Urban Branche के लिए: Rs.12,000/- प्रति माह.
Eligibility Criteria for Apprentice in Bank of Baroda Bihar 2025
शैक्षणिक योग्यता: अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए दिनांक 01/02/2025 को अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा में SC/ST को 5 वर्ष एवं OBC को 3 वर्ष की छुट दी जाएगी.
Selection Process for BOB Apprentice Vacancy 2025 in Bihar
अपरेंटिस पद पर योग्य अभ्यर्थी का चयन करने के लिए 1. Online Examination, 2. Documents Verification, 3. Test of Local Language of State आयोजित किया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा 100 अंको एवं एवं 100 प्रश्नों की होगी. परीक्षा हेतु कुल अवधि 60 मिनट की होगी. यह परीक्षा Objective Type होगी. इस परीक्षा में कोई Negative Marking नहीं होगा.