बांका जिला बिहार वैकेंसी 2024: कार्यालय – असैनिक शल्य चिकित्सा – सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बांका की तरफ से A.R.T. केंद्र, सदर अस्पताल, बांका में Medical Officer, Counselor, Laboratory Technician तथा Staff Nurse के रिक्त पदों पर संबिदा के आधार नई बहाली बहाली हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पदों पर चयन Walk-In-Interview में माध्यम से किया जायेगा. Walk In Interview का आयोजन दिनांक 15/01/2024 को किया जायेगा. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 10-01-2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म तथा अधिसूचना https://banka.nic.in पर उपलोड कर दी गई है. यह बहाली संविदा के आधार पर की जाएगी.
लेटेस्ट अपडेट:Conselor पद हेतु शैक्षणिक योग्यता में Graduate Degree में Social Work का उल्ल्लेख नहीं किया गया था. तो अब वो अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने Social Work में स्नातक किया है. इसके साथ हीं इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22/01/2024 कर दिया गया है. बाकि सभी पदों के लिए अंतिम तिथि 10/01/2024 हीं रहेगी.
बांका जिला बिहार वैकेंसी 2024
Recruitment Agency
कार्यालय – असैनिक शल्य चिकित्सा – सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बांका
Post Name
Medical Officer, Counselor, Laboratory Technician, Staff Nurse
Medical Officer: संबंधित राज्य चिकित्सा परिषद / NMC से वैध पंजीकरण के साथ MBBS की डिग्री. वांछनीय– फील्ड सेटिंग में HIV / AIDS कार्यक्रम में कार्य अनुभव होना चाहिए. MD मेडिसिन / Diploma इन मेडिसिन वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. क्लिनिकल अनुशासन से स्नातकोत्तर स्नातकों पर भी विचार किया जाएगा। कंप्यूटर एमएस ऑफिस के अच्छे कामकाजी ज्ञान भी होना चाहिए. आवश्यक अनुभव कम से कम 6 महीने का होना चाहिए.
Counselor: राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत परामर्श/शिक्षा में 3 साल के अनुभव के साथ मनोविज्ञान / सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / मानवविज्ञान / मानव विकास / नर्सिंग में स्नातक डिग्री होना चाहिए. यदि उम्मीदवार HIV/AIDS(PLHIV) से पीड़ित व्यक्ति है, तो मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मानवविज्ञान/मानव विकास नर्सिंग में स्नातकोत्तर, मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मानवविज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग में 1 वर्ष की स्नातक डिग्री होना चाहिए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत परामर्श/शिक्षण में अनुभव भी होना चाहिए.
Laboratory Technician: मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (BMLT) में B.Sc या मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (BMLT) में BMLS डिप्लोमा या कम से कम 2 साल की पाठ्यक्रम अवधि के साथ DMLS. UGC/राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा पुनर्विचार किया गया. वांछनीय-समुदाय के उम्मीदवार.
Staff Nurse: B.Sc नर्सिंग या GNM उम्मीदवार को राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए. HIV संक्रमित एवं प्रभावित तथा प्रमुख समुदायों से वांछनीय-समुदाय के उम्मीदवार होना चाहिए. आवश्यक अनुभव- उम्मीदवार को MS ऑफिस, इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक मेल के उपयोग के कार्यसाधक ज्ञान के साथ कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए.
Age Limit
आवेदक का आयु 62 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए.
Selection Process
दोस्तों, यह वैकेंसी संबिदा के आधार निकाली गई है. जो दिनांक 10-01-2024 तक निबंधित डाक के माध्यम से कार्यालय असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, बांका के पते पर भेज दें.
चयन हेतु वाक्-इन-इंटरव्यू दिनांक 29/01/2024 को आयोजित की जाएगी.
प्राप्त आवेदन के आलोक में योग्य उम्मीदवार को शोर्टलिस्ट किया जायेगा.
लिस्ट में चयन किये गए उम्मीदवार को वाक्-इन-इंटरव्यू में भाग लेने के लिए NIC के वेबसाइट https://banka.nic.in, दूरभाष एवं इमेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा.
सूचित करने पर उम्मीदवार को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उसका छायाप्रति तथा दो पासपोट साइज़ फोटो के साथ 11:00 बजे उपस्थित हो जाना है.
योग्य उम्मीदवार के चयन का अंतिम निर्णय चयन समिति द्वारा किया जायेगा.