Bihar ITI CAT 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7th April 2024 से शुरू हो चूका है. जो छात्र बिहार राज्य में ITI Course में नामांकन लेना चाहते हैं उन्हें सूचित किया जाता है की वो अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लें. औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा एक Entrance Test है जिसे पास करके बिहार के ITI प्रशिक्षण संस्थानों में ITI Course के लिए Admission ले सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Direct Link निचे उपलब्ध किया गया है.
Bihar ITI CAT 2024 -Highlight | |
Exam Conducting Agency | BCECEB |
Exam Name | ITI CAT 2024 |
No. of Seats | 32772 |
Eligibility | Matriculation (10th) |
Exam Location | Bihar |
Last Date | 05/05/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates | |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 07/04/2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 05/05/2024 |
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 06/05/2024 |
आवेदन में सुधार की तिथि | 08/05/2024 to 11/05/2024 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 28/05/2024 |
परीक्षा की सम्भावित तिथि | 09/06/2024 |
Application Fee | |
Category | Amount |
अनारक्षित (UR), पिछड़ा वर्ग (BC) तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) | Rs.750 |
अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) | Rs.100 |
दिव्यांग अभ्यर्थी | Rs.430 |
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा, जैसे क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यू.पी.आई आदि.
Vacancy Details
|
Eligibility Criteria for Bihar ITI CAT 2024 |
- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अथवा CBSE से गणित एवं विज्ञान के साथ मैट्रिकुलेशन (10वीं) परीक्षा उतीर्ण अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण जिसमे गणित, भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषय में अलग से उतीर्ण होना चाहिए.
- वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने वर्ष 2024 में 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वो भी इस के लिए आवेदन कर सकते हैं. वशर्ते, काउंसलिंग तथा साक्षात्कार के पहले दिन तक 10वीं का परीक्षा उतीर्ण हो जाना चाहिए.
- IT Sector के पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु विज्ञान विषय के साथ मैट्रिकुलेशन उतीर्ण होना अनिवार्य है.
- गैर-अभियंत्रण व्यवसाय में नामांकन हेतु केवल मैट्रिकुलेशन उतीर्ण होने हीं काफी है.
Age Limit |
आयु सीमा की गणना दिनांक 01/08/2024 के अनुसार की जाएगी. ITI पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. अर्थात अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01/08/2010 के बाद की नहीं होनी चाहिए.
Motor Mechanic, Vehicle Mechanic तथा Mechanic Tractor ट्रेड में नामांकन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा की कोई बंधन नहीं है.
How to Apply for BCECEB ITI CAT 2024 |
- ITI CAT 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07/04/2024 से शुरू है.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का अधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in है.
- वेबसाइट पर जाने के बाद “Online Application Portal of ITI CAT 2024” बाले लिंक पर जाना है तथा निर्देश के अनुसार अपना आवेदन फॉर्म भरना है.
Bihar ITI Admission Documents
- Photograph (नाम एवं फोटो खींचने की तारीख)
- Signature (हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों)
- Aadhar Card
- Email Id (OTP)
- Mobile Number (OTP)
- 10th Marksheet
फोटो कैसा होना चाहिए?
फोटो में एक तख्ती के साथ आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तिथि अंकित होनी चाहिए. फोटो खिचवाने की तिथि 01/01/2024 से पहले की नहीं होनी चाहिए.
Important Links | |
Apply Online | Click Here to Apply |
Login | Click Here to Login |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Open Official We |
*Join WhatsApp Channel* | |
*Join Telegram Channel* |