Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर एडमिट कार्ड 2024 ऐसे करें डाउनलोड | Beltron DEO Admit Card 2024 Download Link Active

Beltron DEO Admit Card 2024: दोस्तों, बिहार में बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित की जाने वाली डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा का एडमिट कार्ड अब आप भी अपने स्मार्टफोन से डाउनलोड कर सकते हैं. उसके लिए बस निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. ऐसा करते हीं आपका एडमिट कार्ड आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे लिंक सेक्शन में उपलब्ध करा दिया गया है. बस आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा एवं एक छोटा सा स्टेप फॉलो करना होगा. तो चलिए, Beltron DEO Admit Card को डाउनलोड करना सीखते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले Beltron DEO Vacancy 2024 की थोड़ी-बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. बता दें की बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती का यह नोटिफिकेशन पत्रांक संख्या 678/2024 के अंतर्गत दिनांक 02/02/2024 को जारी की गई थी. यदि आपको पता नहीं है तो बता दें की BELTRON की फुल फॉर्म Bihar State Electronics Development Corporation Limited होता है. यह एक Bihar Govt Undertaking कंपनी है जो  की मैनपॉवर एजेंसी के माध्यम से बिहार के सरकारी विभागों / कार्यालयों / निकायों आदि में संविदा (Contract) के आधार पर Data Entry Operator एवं अन्य पदों की सेवा उपलब्ध कराती है.

Read Also: भारतीय नौसेना में SSR Medical Assistant 02/2024 का आवेदन शुरू [Apply Now]

 

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2024 Overview

भर्ती एजेंसीबिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलेपमेंट कॉर्पोरशन लिमिटेड
पद का नामडाटा एंट्री ऑपरेटर
शैक्षणिक योग्यता10+2 उतीर्ण + कंप्यूटर कोर्स
आयु सीमा18 से 59 वर्ष
परीक्षा का प्रकारकंप्यूटर आधारित
परीक्षा की तिथि14/09/2024
एडमिट कार्ड रिलीज़ तिथि06/09/2024
www.biharsarkarinaukri.com

 

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा तिथि 2024

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा दिनांक 14/09/2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन पटना के साथ-साथ अन्य जिलों में होगी. परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण TCS-iON के द्वारा किया जायेगा. Deo की यह परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित (MCQ) परीक्षा परीक्षा होगी एवं इसके साथ हीं टाइपिंग स्किल टेस्ट का भी आयोजन होगा. डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 06/09/2024 से बेल्ट्रॉन के अधिकारिक वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in पर रिलीज़ कर दिया गया है.

 

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

बेल्ट्रॉन द्वारा 14/09/2024 को आयोजित की जाने वाली डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत हीं आसन कार्य है. इसके लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए Dwonload Link पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते हीं आप बेल्ट्रॉन के अधिकारिक वेबसाइट पर आ जायेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड यहाँ पर आपको अपना User Id एवं Password डालना होगा एवं Captcha भरकर Login Button को दबाना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट देख सकते हैं.

Beltron DEO Admit Card 2024 Download Interface
Beltron DEO Admit Card 2024 Download Screenshot

लॉग इन करते हीं आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे. Application Details, Admit Card तथा Payment Slip. आप Admit Card वाले विकल्प कर क्लिक करें तथा “Admit Card” डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें. आपका एडमिट कार्ड कुछ इस तरह दिखेगा.

Beltron DEO Admit Card Sample 2024
Beltron DEO Admit Card Sample 2024

इसके अलावा यदि आपके पास आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट तथा पेमेंट स्लिप नहीं है तो उसे भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.

 

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर आवेदन फॉर्म का पासवर्ड कैसे Change करें?

दोस्तों, Data Entry Operator का आवेदन करते समय आपके मोबाइल फ़ोन पर एक User Id एवं Password भेजा गया होगा. उसी User Id एवं Password के माध्यम से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. अब यहाँ पर समस्या यह आती है की जैसे हीं आप User Id एवं Password डालते हैं आपको नया Password बनाने के लिए कहा जाता है. यह समस्या केवल उनके साथ हो रहा है जिन्होंने अभी तक एक बार भी पासवर्ड Change नहीं किया है. जो पहले से Password बदल चुके हैं उन्हें यह समस्या नहीं होगी. तो पासवर्ड बदलना बहुत हीं आसन है. इसके बदलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • निचे दिए गए “Change Password” बाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना User Id, Old Password तथा जो पासवर्ड बनाना चाहते हैं अर्थात New Password दो बार दर्ज करें.
  • निचे दिए गए Captcha को भरकर, Change Password बटन कर दबाएँ.
  • पासवर्ड Change का मैसेज आ जायेगा यदि अब आपका पासवर्ड चेंज हो चूका है.
  • अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाकर User Id एवं New Password डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

 

Read Also: MPRSB Cooperative Intern Recruitment 2024: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित की तरफ से आई Cooperative Intern की नई बहाली, आवेदन शुरू

 

क्या करें यदि Beltron DEO 2024 का User Id / Password भूल चुके हैं?

यह समस्या अक्सर हमलोगों के साथ होती है की जब कोई बहाली का फॉर्म भरते हैं एवं कुछ दिनों बाद उसका User Id तथा Password भूल जाते हैं. ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है. तो इसका समाधान क्या है? Beltron Data Entry Operator Vacancy 2024 के केस में इसका बहुत आसन सा समाधान है. यदि आप बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का यूजर आईडी तथा पासवर्ड भूल चुके हैं, तो आपको सबसे पहले निचे दिए गए Forget User Id / Password वाले लिंक पर क्लिक करना है. Application Number को डालना है तथा Forget User Id / Password पर क्लिक करना है. ऐसा करते हीं आपके Registered Mobile Number एवं Email Id पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड भेज दिया जायेगा. बता दें की Application Number आपके आवेदन प्रिंट आउट पर अंकित होता है.

 

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 2024 का सिलेबस

आपके भर्ती की जानकारी प्राप्त कर ली, एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करना है उसे भी सिख लिया, User Id / Password आदि को Forget करना भी सिख चुके हैं. अब आपको यह जानकारी जरुर होनी चाहिए की DEO परीक्षा का सिलेबस कैसा होगा. परीक्षा में आपसे क्या-क्या पूछा जायेगा, यह परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, इसमें प्रश्नों की संख्या कितनी होगी, यह परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक लाना होगा आदि यह सारे सवाल आपके दिमाग में घूम रहा होगा. तो चलिए देखते हैं Beltron DEO Syllabus 2024.

दोस्तों, इस परीक्षा का सिलेबस National Institute of Open Schooling (NIOS) के DEO के सिलेबस (Code No. 336) के समान होगा. इसकी पूरी सिलेबस निगम के वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. हालाँकि आपको यहाँ पर सिलेबस की लगभग पूरी जानकारी मिलने वाली है, तो आपको इधर-उधर जाने की जरुरत नहीं होगी.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा: यह एक यह एक Computer Based MCQ परीक्षा होगी, जिसकी अवाद ही 2 घंटे की होगी. इस परीक्षा में 60 Multiple Choice Questions पूछे जायेंगे. यह परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50% अंक लाना जरुरी है. इस परीक्षा में अच्छी बात यह है की इसमें कोई Negative Marking नहीं है.

कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट: दिनांक 14/09/2024 को हीं कंप्यूटर आधारित परीक्षा खत्म होने के कुछ हीं अन्तराल के बाद कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. यह टाइपिंग टेस्ट हिंदी एवं अंग्रेजी में ली जाएगी. हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों टाइपिंग टेस्ट के बिच एक उचित अन्तराल होगा. हिंदी टाइपिंग Mangal Font एवं Remington-Gail (Key-Board Layout) पर लिया जायेगा.

टाइपिंग स्पीड: अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

SC/ST तथा महिलाओं के लिए अधिमानता: निर्धारित किए गए दक्षता के स्तर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं को प्रत्येक स्तर के मूल्यांकन में 10% तथा दिव्यांग अभ्यर्थी को 15% की अधिमानता दी जाएगी. परीक्षा के बाद अभ्यर्थीओं के लिए Cut-Off निर्धारित कर पैनल तैयार किया जायेगा.

मेधा सूची: हिंदी टाइपिंग टेस्ट में लाये गए अंको के आधार पर मेधा सूचि तैयार की जाएगी. विभागों / कार्यालयों आदि से प्राप्त अधियाचना के विरुद्ध पैनल से प्रतिनियुक्ति में 100 Point आरक्षण रोस्टर से अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.

दोस्तों, ये थी बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर एडमिट कार्ड 2024 से सम्बंधित सारी जानकारी. आशा करते हैं की ये सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. यदि आपके पास Beltron Admit Card से सम्बंधित कोई समस्या है तो निचे दिए गए कार्यालय के फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Beltron Helpline No.: 0612-2281814, 2281815

Beltron DEO Admit Card Important Links

Download DEO Admit CardClick Here
Forgot User Id / PasswordClick Here
Change PasswordClick Here
Exam NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp