Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार अधिकार मित्र वैकेंसी 2024: मुंगेर में 100 पदों पर होगी पारा विधिक स्वयंसेवक की नई भर्ती

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर द्वारा अधिकार मित्र (पारा विधिक स्वयंसेवक) पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है. पारा विधिक स्वयंसेवक को अंग्रेजी में Para Legal Volunteers (PLV) कहा जाता है. बता दें की यह कोई सरकारी पद नहीं. इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है, अधिकार मित्र का कार्य क्या होता है, इसके लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा क्या होगी, यह सारी जानकारी यहाँ मिलेगी. यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई पूरी जानकारी को जरुर पढ़ें.

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024

Recruitment Agencyजिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर
Post Nameअधिकार मित्र (पारा विधिक स्वयंसेवक)
No. of Vacancies100 पद
Eligibility10वीं पास + कंप्यूटर
Job Locationमुंगेर, बिहार
Last Date30/11/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • सुचना जारी होने की तिथि: 14/11/2024
  • आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 30/11/2024

Application Fee

Para Legal Volunteers (PLV) पद आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

  • पद का नाम: अधिकार मित्र
  • पदों की संख्या: 100 पद

Salary (मानदेय)

पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिदिन 500 रूपया मानदेय के रूप में दिया जायेगा. यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए दिया जायेगा जिस दिन वो कोई विशेष कार्य करते हैं.

Eligibility Criteria For Para Legal Volunteers (PLV)

कौन कर सकता है आवेदन:- महिला हो या पुरुष, वो सभी व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज में कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रूचि रख्कते हैं एवं उनके लिए यह कार्य करना चाहते हैं. इसके लिए सेवा निवृत शिक्षक, सेवा निवृत सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, MSW, छात्र, आंगनबारी कार्यकर्ता, डॉक्टर, छात्र, विधि छात्र, गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, गैर राजनितिक सदस्य, स्वयं सेवा समूह, मैत्री समूह, जीविका आदि के सदस्य एवं अन्य वो सभी व्यक्ति जो स्वयं सेवा में रूचि रखते हैं.

न्यूनतम योग्यतामैट्रिकुलेशन (10वीं) तथा कंप्यूटर में दक्षता होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक स्वस्थ्य  हो, अच्छा चरित्र का हो, समाज सेवा में रूचि रखता हो.

अधिकार मित्र का कार्य

अधिकार मित्र का मुख्य कार्य होगा आम नागरिकों को विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना, उनके वादों की अधतन जानकारी उपलब्ध कराना, क़ानूनी मामलों पर सलाह देना, राष्ट्रीय विधिक प्राधिकार सेवा, नहीं दिल्ली / केंद्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनायों की जानकारी देना एवं उनका कार्य अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता, विधिक सहायता के लिए पीड़ितों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य करना. इसके अलावा इन्हें और भी कई अन्य कार्य भी करना होता है.

अधिकार मित्र का चयन: क्योंकि अधिकार मित्र से गाँव अथवा गाँव के समूह में कार्य लेना है. इसलिए जिले के सभी क्षेत्र से अधिकार मित्र का चयन क्षेत्रीय आधार पर किया जायेगा.

How to Apply

इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जायेगा. अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक के माध्यम आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, उसे अच्छी तरह भरें तथा अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र को लगाकर अधोहस्ताक्षरी के पास रजिस्टर्ड डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से निचे दिए गए पते पर 30/11/2024 तक भेज दें. आवेदन फॉर्म के साथ एक पंजीकृत डाक टिकट लगा हुआ भी भेज दें.

आवेदन भेजने के पता:-

“सेवा में, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ए.डी.आर. भवन (प्रबंध कार्यालय), मुंगेर”

Important Links

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024
Bihar Adhikar Mitra Vacancy 2024