Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024: बिहार के इन जिलों निकली विकास मित्र की भर्ती

विकास मित्र का पद एक संविदा आधारित पद होता है जिसकी भर्ती बिहार के विभिन्न जिलों में समय-समय पर निकाली जाती है। बिहार में यह पद विशेष रूप से महादलित समुदाय के लिए निकाली जाती है। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक निर्धारित किया गया है।

बता दें की बिहार विकास मित्र पद की नियुक्ति हर जिले में अलग-अलग समय पर होती है, और प्रत्येक जिले के लिए आवेदन तिथियां भी अलग-अलग होती हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं की आपके जिले में विकास मित्र की भर्ती का निकाली गई है, इसका नोटिफिकेशन कहा से डाउनलोड होगा, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। Bihar All District Vikas Mitra Vacancy
2024 सम्बंधित सभी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं, इस आर्टिकल में मिल जाएगी.

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 District
Wise Vacancy

DistrictDarbhanga
Block Bahadurpur, Hanuman Nagar, Kevati
PanchayatPremjivar, Rampurdih, Majhigama
CasteChamar
Job LocationDarbhanga, Bihar
Last Date10/12/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar (Darbhanga) Vikas Mitra Vacancy 2024

अनुमंडल कार्यालय, सदर, दरभंगा द्वारा अनुबंध के आधार पर विकास मित्रों के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु नई बहाली निकाली गई है. इस भर्ती के अंतर्गत महादलित समुदाय से ग्रामीण क्षेत्रों में तीन पंचायतों में 3 विकास मित्र का चयन किया जाना है. बता दें की विकास मित्र का यह नियोजन अनुबंध के आधार पर किया जायेगा. सर्वेक्षण के आधार पर जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति के विकास मित्र का चयन किया जायेगा. भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.

 

Important Dates:

  • अनुमंडल स्तर पर विकास मित्र चयन हेतु समिति का गठन: 27/11/2024.
  • प्रखण्डवार रिक्ति का प्रकाशन: 29/11/2024.
  • प्रखण्ड में आवेदन प्राप्त करने की तिथि: 02/12/2024 से 10/12/2024.
  • प्रखण्ड स्तर पर मेधासूचि तैयार करना एवं प्रपत्र-1 में प्रकाशन: 13/12/2024
  • चयन सूचि तैयार करना प्रपत्र-2 में प्रकाशन: 16/12/2024
  • अनुमंडल स्तर पर गठित समय समिति से अनुमोदन प्राप्त करना: 18/12/2024
  • चयन सूचि पर आपत्ति प्राप्त करना: 23/12/2024 से 27/12/2024
  • चयन सूचि पर आपत्ति का निराकरण: 28/12/2024 से 31/12/2024
  • अनुमंडल स्तर पर अभ्यर्थीओं के अभिलेखों का सत्यापन: 03/01/2025
  • अंतिम चयन सूचि एवं नियोजन सूचि का प्रकाशन: 07/01/2025
  • नियोजन पत्र का वितरण / शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण कार्यशाला: 08/01/2025

 

Block & Panchayat Wise Vacancy

क्रं.संप्रखण्ड का नामपंचायत का नामजाति बहुलता
01बहादुरपुरप्रेमजीवरचमार (अन्य)
02हनुमाननगररामपुरडीहचमार (अन्य)
03केवटीमझिगामाचमार (अन्य)

 

Qualification for Vikas Mitra:

आवेदक पूर्व से निर्धारित महादलित जाती बहुलता वाले परिवार से होना चाहिए. आवेदन उसी पंचायत का होना चाहिए, जिस पंचायत के लिए विकास मित्र का चयन किया जाना है. आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन (10वीं) होना चाहिए. यदि आवेदक मैट्रिक पास नहीं मिलते हैं तो Non-Matric 9th, 8th, 7th, 6th, 5th पास उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. महिला आवेदक 10वीं पास नहीं मिलती है तो केवल शाक्षर महिला का भी चयन किया जायेगा. उच्चतम शैक्षणिक योग्यता रहने पर किसी भी स्थिति में निम्न-शैक्षणिक योग्यता रखते वाले आवेदक का चयन नहीं किया जायेगा.

 

Age Limit as on 01/01/2024

आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए. एक से अधिक अभ्यर्थी की स्थिति में कम उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.

 

Contract Period

विकास मित्र का नियोजन केवल 60 वर्ष की आयु तक कार्य करने हेतु अनुबंध के आधार पर किया जायेगा.

 

How to Apply:

बिहार विकास मित्र रिक्ति 2024 का आवेदन करने तथा आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए सम्बंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से संपर्क करें. इस सम्बंधित में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर / जिला कल्याण कार्यालय, दरभंगा एवं बिहार महादलित विकास मिशन, पटना से संपर्क किया जा सकता है.

Important Links

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024
Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024

 

विकास मित्र का क्या काम होता है?

विकास मित्र पद का उद्देश्य बिहार के ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देना है। विकास मित्र हमेशा सामाजिक कार्यों के जरिए स्थानीय लोगों के साथ सीधे संपर्क में रहते हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करते हैं। यह पद केवल रोजगार का अवसर प्रदान नहीं करता है, बल्कि समाज सेवा का महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है।

 

विकास मित्र का वेतन कितना होता है?

विकास मित्र का वेतन प्रति माह मानदेय (stipend) के रूप में ₹15,481 दिया जाता है. जिसमे से ₹900 परिवहन भत्ता, ₹900 स्टेशनरी भत्ता तथा₹250 संचार भत्ता होता. यह कोई स्थिर वेतनमान नहीं है क्योंकि विकास मित्र का पद संविदा आधारित होता है.