Bihar Anganwadi Creche Worker Recruitment 2025: बिहार में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर आंगनबाड़ी सह क्रेच के लिए क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर की भर्ती निकाली जा रही है. यदि आप भी एक महिला हैं एवं बिहार के किसी जिले में रहते हैं तथा भर्ती से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो, इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार आंगनबाड़ी क्रेच वर्कर भर्ती 2025 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. के कौन से जिले में आंगनबाड़ी क्रेच वर्कर की बहाली कब निकाली गई है, आवेदन प्रोसेस क्या है, आवेदन की अंतिम तिथि क्या है, ये सारी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में उपलब्ध करा दी जाएगी. ध्यान दें, यह बहाली केवल महिलाओं के लिए निकाली गई है.
Bihar Anganwadi Creche Worker Recruitment 2025: Latest Update of All District |
फ़िलहाल बिहार इन जिले में आंगनबाड़ी सह क्रेच के लिए क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर की भर्ती निकाली गई है. यदि आप भी इनमे से किसी जिले से सम्बन्ध रखते हैं एवं इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले पूरी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें. बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी की लेटेस्ट अपडेट.
Sheikhpura District:-
शेखपुरा जिला के शेखपुरा सदर परियोजना के वार्ड-21 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 172 जमालपुर पश्चिम में आंगनबाड़ी सह क्रेच की स्थापना हेतु संविदा के आधार पर क्रेच वर्कर (01 पद) एवं सहायक क्रेच वर्कर (01 पद) की नई भर्ती निकाली गई है.
इच्छुक उम्मीदवार जो पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं दिनांक 05/03/2025 से 15/03/2025 के बीच निबंधित डाक के माध्यम से अपना आवेदन निम्नलिखित पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र / अंक पत्र की स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करें. एक से अधिक आवेदन फॉर्म मान्य नहीं होंगे. आवेदन फॉर्म की फोटोकॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.
भेजने का पता: “कार्यालय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शेखपुरा सदर (शेखपुरा)”
बिहार आंगनबाड़ी क्रेच वर्कर भर्ती 2025 हेतु न्यूनतम योग्यता |
मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उतीर्ण महिलाओं के लिए बिहार में नौकरी की नई भर्ती निकाली गई है. यह पद क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर की है. यदि आप भी इन योग्यतायों को पूरा करते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
- क्रेच वर्कर (महिला के लिए): इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष उतीर्ण.
- सहायक क्रेच वर्कर (महिला के लिए): मैट्रिक अथवा समकक्ष उतीर्ण.
बिहार आंगनबाड़ी क्रेच वर्कर भर्ती 2025 हेतु आयु सीमा |
क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
Bihar Creche Worker Assistant Creche Worker Salary 2025 |
- क्रेच वर्कर: Rs.5500/- प्रति माह
- सहायक क्रेच वर्कर: Rs.3000/- प्रति माह
Important Links | |
Official Website | Sheikhpura District |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
