Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

SHS Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024 [2619 पद] – राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार आयुष चिकित्सक भर्ती 2024

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अतितिक्त स्वास्थ्य केंद्र हेतु 2619 रिक्त पदों पर आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक / होम्योपैथिक / यूनानी) की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह एक संविदा आधारित पद है जो विज्ञापन संख्या 08/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. State Health Society Bihar Ayush Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

SHS Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024

Recruitment AgencySHS, Bihar
Post NameAyush Doctor / Ayush MO
No. of Vacancies2619 Posts
EligibilityBAMS / BHMS / BUMS
Job LocationBihar
Last Date21/12/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि एवं समय: 01/12/2024 (सुबह 10 बजे)
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 21/12/2024 (शाम 6 बजे)

Application Fee

  • UR / EWS / BC / EBC के लिए: 600 रूपया
  • SC / ST / PWD / Female के लिए: 250 रूपया

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

क्र.संपद का नामUREWSSCSTEBCBCWBCTotal
01.आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक)55013843169256162391411
02.आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक)29571139081085827706
03.आयुष चिकित्सक (यूनानी)204509507676118502

 

Ayush Doctor Salary in Bihar

आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक / होम्योपैथिक / यूनानी) के लिए एकमुस्त मानदेय 32,000 रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा.

Eligibility Criteria for Ayush Doctor in Bihar

01. आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक):-

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.A.M.S Degree (Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery), जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो.
  2. अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए.
  3. बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार पटना में निबंधन होना चाहिए.

02. आयुष चिकित्सक (होमियोपैथिक):- 

  1. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.H.M.S Degree (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery), जो केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो.
  2. अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए.
  3. बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में निबंधन होना चाहिए.

03. आयुष चिकित्सक (यूनानी):- 

  1. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.U.M.S Degree (Bachelor of Unani Medicine and Surgery), जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो.
  2. अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए.
  3. बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में निबंधन होना चाहिए.

Age Limit

दिनांक 01/10/2024 को आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु निम्नलिखित होना चाहिए.

  • UR, EWS (Male) के लिए: 37 वर्ष.
  • UR, EWS (Female) के लिए: 40 वर्ष.
  • BC, EBC (Male & Female) के लिए: 40 वर्ष.
  • SC, ST (Male & Female) के लिए: 42 वर्ष.

Selection Process for Ayush Doctor

आयुष चिकित्सक का चयन Computer Based Test (CBT) के आधार पर किया जायेगा. CBT 100 अंको का होगा. इस टेस्ट में उतीर्ण अभ्यर्थीयों को कोटिवार रिक्ति के अनुसार मेधा क्रम में अधिकतम 1:2.5 के अनुपात में प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु आमंत्रित किया जायेगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु दस्ताबेजों की सूचि:- काउंसलिंग के दिन निम्नलिखित प्राप्त पत्रों की Original Copy एवं एक सेट Self Attested Photocopy लाना अनिवार्य है.

  • CBT हेतु एडमिट कार्ड तथा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी.
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र.
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (10वीं अंक प्रमाण पत्र / सर्टिफिकेट).
  • जाति, निवास, NCL, EWS आदि का प्रमाण पत्र.
  • PWD सर्टिफिकेट (यदि हो)

Important Links

Apply Online01/12/2024 से शुरू
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

SHS Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024
SHS Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024