Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम डेट 2023 हुआ (कन्फर्म), दिसम्बर में होगी Court Reader तथा Stenographer की परीक्षा

बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम डेट 2023 एडमिट कार्ड: दोस्तों, Welcome to Bihar Sarkari Naukri यदि आप भी जानना चाहते हैं की बिहार सिविल कोर्ट का एग्जाम कब होगा तथा इसका एडमिट कार्ड कब आएगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. यह बहाली Bihar Civil Court द्वारा Clerk, Stenographer, Court Reader Cum Deposition Writer, Peon / Orderly (Group-D) के कुल 7692 पदों के लिए September 2022 में निकाली गई थी. बहुत सारे उम्मीदवार इस बहाली के लिए आवेदन किए हैं. तो अब जाकर सिविल कोर्ट द्वारा इस भर्ती की परीक्षा के लिए अपडेट जारी कर दी गई है.

Bihar Civil Court Exam Date Latest News: सिविल कोर्ट द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा दिनांक 17 दिसंबर 2023 को पटना में दो पालियो में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में Court Reader Cum Depositer Writer का होगा एवं द्वितीय पाली में Stenographer का परीक्षा आयोजित किया जायेगा. बाकि बचे पद जैसे चपरासी, क्लार्क तथा अन्य पदों की परीक्षा बहुत ही जल्द आयोजित कि जाएगी.

Stenographer तथा Court Reader Cum Depositer Writer परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिनांक 10/12/2023 से लिंक जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है.

डाउनलोड करें: बिहार सिविल कोर्ट एडमिट कार्ड 2023

 

Post NameExam DateSitting
Court Reader Cum Depositer Writer17/12/20231st Sitting
Stenographer17/12/20232nd Sitting

 

जो उम्मीदवार इस बहाली के लिए आवेदन किए हैं वो अकसर इसकी परीक्षा के बारे में इधर-उधर से जानकारी इक्कठा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें कोई भी पक्का इनफार्मेशन नहीं मिल रहा था. इसके बारे में लोग Google पर, Youtube पर एवं अलग-अलग सोशल मीडिया पर जबाब धुन्धने की कोशिश कर रहें थे. अब आपको कही ढुढने की जरूरत नही हैं यहाँ पर पूरी इन्फॉर्मेशन उपलब्ध करवा दी गई है.

Download Exam Notice

 

बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम डेट 2023 एडमिट कार्ड

जैसा की ऊपर में बता दिया गया है की बिहार सिविल कोर्ट का एग्जाम डेट कब है, यदि आपने बिहार सिविल कोर्ट के लिए आवेदन कर रखा है एवं इसकी तैयारी कर रहे हैं, तब आपको एक नजर इसके एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस पर देनी चाहिए। नीचे के कुछ चंद पैराग्राफ में एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं इसे आप जरूर देखें यह बहुत ही आपके काम आने वाला है इससे आपको बहुत हेल्प होगा. जब तक एग्जाम नहीं होता है तब तक आप इसके एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस को अच्छी तरह देखें तथा इसी के अनुसार अपना स्टडी जारी रखें।

सिलेक्शन प्रोसेस एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी उपलब्ध करवाने से पहले हम आपको इस बहाली की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवा देते हैं।

इस बहाली के लिए सिविल कोर्ट द्वारा चार अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमे सबसे पहला नोटिफिकेशन Clerk के लिए था एवं दूसरा Stenographer के लिए तीसरा Court Reader Cum Deposition Writer के लिए एवं चौथा नोटिफिकेशन Peon / Orderly लिए था. इन सभी पदों के लिए कुल वैकेंसी 7697 है। जैसा कि आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

  • Clerk – 3325 Post
  • Stenographer – 1562
  • Court Reader Cum Deposition Writer – 1132
  • Peon / Orderly – 1673

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन करने की अवधि 20 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर 2022 तक रखी गई थी. आशा करते हैं कि आप ने भी इस बहाली के लिए अप्लाई किया होगा। यदि आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है तो नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस को भी अच्छी तरह देख ले तथा इसके अनुसार अपनी तैयारी जारी रखें.

 

Exam Pattern and Syllabus for Clerk

क्लर्क पद के चयन के लिए सिविल कोर्ट द्वारा (1) प्रारंभिक परीक्षा, (2) मुख्य परीक्षा तथा (3) इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसमें से प्रारंभिक परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप क्वालीफाइंग नेचर का होगा, मुख्य परीक्षा 90 अंकों की होगी जो ऑब्जेक्टिव तथा डिस्क्रिप्टिव टाइप होगी तथा इंटरव्यू 10 अंकों का होगी।

 

Syllabus of Written (Main) Exam

  • English Language and Grammer – 20 Marks
  • Hindi Laguage and Grammer – 20 Marks
  • General knowledge and current affairs – 15 marks
  • Mathematics of matriculation standard – 10 marks
  • Test of reasoning (verbal and analytical type) – 10 Marks
  • Basic computer science – 15 marks

मुख्य परीक्षा में मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स 40% होगा। प्रारंभिक परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी जो कि मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर ही आधारित होगी।

 

Exam Pattern & syllabus For Stenographer

स्टेनोग्राफर पद पर Selection के लिए Qualifying Nature का Preliminary Test, 90 अंको की Written Test (Main) and Stenography Test, तथा 10 अंको का Intereview आयोजित किया जायेगा.

 

Syllabus for (Main) Written Test

  • English Language and Grammer – 25 Marks
  • Hindi Language and Grammer – 25 Marks
  • General Knowledge and Current Affairs – 10 Marks
  • Mathematics of Matriculation Standard – 10 Marks
  • Basic Computer Science – 20 Marks

Minimum Qualifying Marks 40% होगा. Written Examination के साथ Skill Test भी आयोजित किया जायेगा.

 

Exam Pattern and Syllabus for Course Reader-Cum-Deposition Writer

इस पद बहाली के लिए Objective Type Preliminary Test, 90 अंको की Written Examination and 10 अंको की Interview आयोजित की जाएगी.

 

Syllabus of Written Test

इस पद के लिए भी वही सिलेबस है जो ऊपर दिए गए Clerk पद के लिए तय किया गया है. इसलिए, इसकी सिलेबस की पूरी जानकारी ऊपर के पैराग्राफ से ले सकते हैं.

 

Exam Pattern and Syllabus for Peon / Orderly

इस पद पर चयन के लिए केवल 85 अंको का Written Test एवं 15 अंको का Interview आयोजित किया जायेगा. Written Test हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित विषय पर आधारित होगी.

उम्मीद करते हैं की बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम डेट 2023 से सम्बंधित जानकारी, जिसकी आप तलाश कर रहे हैं, मिल चुकी होगी. यानि आप फ़िलहाल यह समझ लें की Exam Date के सम्बन्ध में बिहार सिविल कोर्ट द्वारा कोई अधिकारी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आपको भरोसा दिलाता हूँ, जैसे हीं इस सम्बन्ध में अन्य कोई जानकारी उपलब्ध होती है, हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से बता देंगें.

Bihar Civil Court Official Website:

bihar-civil-court-exam-date
bihar-civil-court-exam-date

 

बिहार सिविल कोर्ट का एग्जाम कब होगा 2023 में?

बिहार सिविल कोर्ट का एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को पटना में आयोजित किया जायेगा. यह परीक्षा दो पालियो में ली जाएगी. पहली पाली में Court Reader Cum Depositer Writer एवं दूसरी पाली में Stenographer का परीक्षा ली जाएगी.

बिहार सिविल कोर्ट का एडमिट कार्ड कब आएगा 2023?

बिहार सिविल कोर्ट का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जायेगा, सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दिसंबर के महीने में इसका एग्जाम का तिथि जारी कर दिया गया है.