Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर भर्ती 2024 – भागलपुर

Bihar Creche Worker, Assistant Creche Worker Vacancy 2024: बिहार के अलग-अलग जिलों में क्रेच वर्कर तथा सहायक क्रेच वर्कर की भर्ती निकाली जाती है. इन भर्तीओं का विज्ञापन जिला समाहरणालय के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाता है. यह भर्ती जिला पालनाघर के संचालन हेतु निकाली जाती है. इन पदों पर केवल महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. यदि आप भी एक महिला हैं एवं बिहार   में रहते हैं तो यह जानकारी आपके बड़े हीं काम की है. हम यहाँ बताएँगे की बिहार के कौन से जिले में क्रेच वर्कर तथा सहायक क्रेच वर्कर की भर्ती निकाली गई है. इसके अलावा यह भी बतायेंगें की इन पदों का नोटिफिकेशन कहाँ मिलेगा तथा इसका आवेदन कैसे भरा जायेगा. निचे दिए गए पैराग्राफ में आप जिला वार भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Bhagalpur (PalnaGhar) Creche Worker, Assistant Creche Worker Vacancy 2024

कार्यालय अधीक्षक, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा, भागलपुर द्वारा महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के आलोक में शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा, भागलपुर के कारा परिसर में प्रारंभ होने वाले पालना घर हेतु क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर की भर्ती निकाली गई है. यह एक संविदा आधारित भर्ती है जिसका आवेदन ऑफलाइन के के माध्यम से किया जायेगा. भर्ती की पूरी जानकारी जानकारी निचे उपलब्ध है.

01. क्रेच वर्कर:-

  • पदों की संख्या: 01 पद
  • आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष
  • शैक्षणिक योग्यता: स्नातक उतीर्ण
  • कार्य अनुभव: बच्चों के साथ किसी भी संस्थान / स्कूल / आंगनबाड़ी / प्ले स्कूल आदि से सम्बंधित 3 वर्षों का अनुभव.
  • मासिक पारिश्रमिक: Rs.14730

02. सहायक क्रेच वर्कर:-

  • पदों की संख्या: 01 पद
  • आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष
  • शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट (12वीं) उतीर्ण
  • कार्य अनुभव: बच्चों की देख-रेख से सम्बंधित कार्य अनुभव.
  • मासिक पारिश्रमिक: Rs.11640

 

क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर भर्ती से सम्बन्धित अन्य जानकारी

  • आयु सीमा की गणना 31/08/2024 के अनुसार की जाएगी.
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार) की जानकारी Mobile / WhatsApp / Notice Board पर उपलब्ध करा दिय जाएगी.
  • संविदा की अवधि अधिकतम 1 वर्ष के लिए होगी. प्रथम 3 महीने में परीक्ष्यमान की अवधि होगी तथा इस अवधि में किए गए कार्यों की समीक्षा के उपरांत अवधि विस्तार की जाएगी.
  • कार्यरत कर्मीओं द्वारा कार्य करने में त्रुटी पाए जाने पर कर्मी की सेवा अवधि के दौरान भी समाप्त की जा सकती है.
  • यदि सरकार अथवा महिला एवं बाल विकास निगम / करा प्रशासन  द्वारा पालनाघर का संचालन बंद किया जाता है तो चयनित कर्मी की सेवा स्वतः समाप्त मानी जाएगी, तथा कोई भी वितीय बोझ बहन नहीं किया जायेगा.
  • ध्यान दें, चयनित उम्मीदवारों को योगदान के समय अपना चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

 

क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर हेतु आवेदन कैसे करें?

आवेदन फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा. योग्य अभ्यर्थी सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, फॉर्म को अच्छी तरह से भरें तथा अपनी पूर्ण बायोडाटा, फोटोग्राफ, योग्यता एवं अनुभव का Self Attested की फोटोकॉपी के साथ निचे दिए गए पते पर जाकर हाथों-हाथ जमा कर दें. यह पक्का जरुर करें की आपका आवेदन दिनांक 25/11/2024 शाम 4 बजे तक निचे दिए गए पते पर जमा हो जाना चाहिए.

कार्यालय का पता: “अधीक्षक, शहीद जुब्बा सहनी केंदीय कारा, भागलपुर के कार्यालय

ध्यान दें, त्रुटिपूर्ण अथवा आधा-अधुरा आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Bhagalpur (Anganwadi) Creche Worker, Assistant Creche Worker Vacancy 2024

भागलपुर समाहरणालय, जिला प्रोग्राम शाखा द्वारा आंगनवाड़ी सह क्रेच के संचालन हेतु क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह भर्ती नगर निगम भागलपुर के वार्ड न.-29 के सदर परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 66 के संचालन हेतु निकाली गई है. रिक्त पदों का विवरण तथा इससे सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

01. क्रेच वर्कर (महिला हेतु):-

  • पदों की संख्या: 01 पद
  • वार्ड संख्या: 29
  • अरक्षित कोटि: पिछड़ा वर्ग.
  • आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
  • शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट (12वीं) उतीर्ण.
  • मानदेय: Rs.5500 प्रति माह

02. सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु):-

  • पदों की संख्या: 01 पद
  • वार्ड संख्या: 29
  • अरक्षित कोटि: पिछड़ा वर्ग.
  • आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
  • शैक्षणिक योग्यता: मैट्रिक (10वीं) उतीर्ण.
  • मानदेय: Rs.3000 प्रति माह

आवेदन कैसे करें?

  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म को अपने सभी शैक्षणिक योग्यता, अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास की Self Attested फोटोकॉपी के साथ रजिस्टर्ड डाक द्वारा “जिला प्रोग्राम कार्यालय ICDS, भागलपुर” को भेज दें.
  • आवेदन फॉर्म दिनांक 30/11/2024 शाम 5 बजे तक उपरोक्त पते पर बहुंच जाना चाहिए. इस तिथि के बाद पहुंचा हुआ आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
  • क्रेच वर्कर तथा सहायक क्रेच वर्कर पद हेतु अलग-अलग आवेदन स्वीकार किया जायेगा.
  • चयनित अभ्यर्थीओं की मेघा सूचि जिला के वेबसाइट bhagalpur.nic.in पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.
  • भर्ती का विज्ञापन तथा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

Important Links

Download NotificationCreche Worker (Anganwadi)

Creche Worker (PalnaGhar)

Recruitment’s Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Creche worker Assistant Creche worker Vacancy 2024
Bihar Creche worker Assistant Creche worker Vacancy 2024