Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार दरोगा के लिए कौन सा बुक पढ़े, कौन-कौन सी किताबें ऑनलाइन उपलब्ध है?

बिहार दरोगा के लिए बेस्ट बुक की बात करें ऐसी कोई एक बुक नहीं है जिससे की पूरी तैयारी की जा सके. बिहार एसआई परीक्षा की तैयारी करने के लिए अलग-अलग किताबें पढ़नी पड़ती है. अलग-अलग पब्लिकेशन के प्रैक्टिस सेट का सहारा लेना पड़ता है. यदि आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको भी इन सारी बातों पर ध्यान देना पड़ेगा. यदि अभी बहुत कंफ्यूज हैं की बिहार दरोगा के लिए कौन सा बुक पढ़े, तो हमने निचे कुछ बुक के नाम तथा उसकी थोड़ी जानकारी उपलब्ध कराइ है. उन सारी किताबों को भी अपनी इस परीक्षा की तैयारी में शामिल कर सकते हैं.

 

बिहार दरोगा के लिए कौन सा बुक पढ़े?

बिहार दरोगा की तैयारी करने के लिए हमने निचे कुछ बुक उपलब्ध करवाए हैं. ये सारी किताबें आपको इस परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगी. ये सारी किताबें ऑनलाइन भी उपलब्ध है. यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो हमने सभी बुक के निचे प्राइस चेक करने का लिंक उपलब्ध करा दिया है. इसी लिंक के जरिये आप इसे खरीद भी सकते हैं.

 

BPSSC SI PT & Mains Exam 2023

 

Bihar Daroga pt mains exam 2023
Bihar Daroga pt mains exam 2023

 

यह बुक Prabhat PRakashan Pvt Ltd के तरफ से आती है. पुस्तक का पूरा नाम है “बिहार पुलिस दरोगा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा 2023”. इसमें आपको बिहार का सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान तथा गणित से सम्बंधित सवालों प्रश्नों को शामिल किया गया है. इसके साथ हीं साल्व्ड पेपर्स का संकलन व्याख्या सहित उत्तर मिलता है. इसमें व्याख्याओं का सरल भाषा में प्रस्तुतिकरण किया गया है. इसकी एक और खास विशेषता यह है की नवीनतम परीक्षा पध्दति पर आधारित है.

बुक की कीमत देखें

 

Bihar Police SI Practice Sets and Solved Papers for 2023

Agrawal Examcart द्वारा पब्लिश की गई यह एक Practive Set Book है जिसमे आप 5 साल्व्ड पेपर भी देख सकते हैं. इसमें 25 प्रैक्टिस सेट मिलेंगे. इस किताब का नाम है “बिहार पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) ऑनलाइन परीक्षा 2023“. यदि आप बिहार दारोगा की तैयारी कर रहे हैं एवं प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो यह बुक खरीद सकते हैं. इसमें दिए गए साल्व्ड पेपर की बात करें 2018 से लेकर 2021 में आयोजित की गई सब इंस्पेक्टर की परीक्षा का साल्व्ड पेपर मिलेगा.

बुक की कीमत देखें

 

Bihar Police SI Prelim 40 Practice Sets in Hindi

बिहार पुलिस दरोगा का यह एक 40 प्रैक्टिस सेट वाला किताब है जिसमे 2017 से 2022 तक के सभी साल्व्ड पेपर भी मिलते हैं. इस किताब का नाम है “बिहार पुलिस दरोगा प्रारंभिक परीक्षा 2023”. यह बुक Prabhat Prakashan Pvt. Ltd की तरफ से आती है. प्रश्नों को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शामिल किया है.

बुक की कीमत देखें

 

बिहार पुलिस एसआई का सिलेबस क्या है?

प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के लिए अलग-अलग सिलेबस हैं. प्रारंभिक परीक्षा की बात करें तो यह परीक्षा 200 अंको की होगी. इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी तथा परीक्षा के लिए अवधि 2 घंटे की होगी. इसके प्रश्न सामान्य ज्ञान तथा करंट अफेयर्स से सम्बंधित होंगे.

मुख्य परीक्षा की सिलेबस की बात करें तो इसमें 2 पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य हिंदी, जिसमे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, तथा दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शाश्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता के होंगे. यह पेपर 200 अंको की होगी.

 

क्या बिहार एसआई में नेगेटिव मार्किंग है?

जी हाँ, बिहार दरोगा प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा दोनों में नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काट लिए जायेंगे. यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो उत्तर पुस्तिका दिए जायेंगे, जिसमे से एक उत्तर पुस्तिका का एक कॉपी आयोग के पास रखा जायेगा.

 

बिहार दरोगा में कितने एग्जाम होते हैं?

बिहार दरोगा के लिए दो परीक्षाएं होती है, पहला प्रारंभिक परीक्षा तथा दूसरा मुख्य परीक्षा. इन दोनों परीक्षायों के बाद योग्य उम्मीदवारों को तृतीय चरण शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जीता है. शारीरिक योग्यता परीक्षा में दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि की टेस्ट ली जाति है.

 

बिहार दरोगा में कितने नंबर का एग्जाम होता है?

इसमें दो परीक्षाएं होती है जिसमे पहली प्रारंभिक परीक्षा 200 अंको की होती है, तथा दूसरी मुख्य परीक्षा 400 अंको की होती है. उम्मीदवारों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

 

बिहार एसआई परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

  • इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले इस सिलेबस को अच्छी तरह समझ लें. इससे क्या होगा की आप सिलेबस के अनुसार हीं अपने पढने की रणनीति बना पाएंगे. आपका फोकस केवल सिलेबस पर हीं होगा.
  • बिहार दरोगा के प्रीवियस इयर प्रश्न के प्रश्नों को जरुर स्टडी करें. उसे Solve करने की कोशिश करें. यदि आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करते हैं तो इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को भी आसानी से हल कर सकते हैं.
  • गणित विषय पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें. आप हर रोज गणित के सवालों को हल करने की कोशिश करें.
  • प्रतिदिन समाचार पत्र जरुर पढ़ें. अपने देश दुनिया की सभी नई जानकारियां से अवगत रहें. इसके अलावा करंट अफेयर्स की कोई भी बुक लें कर उससे जानकारी हासिल करते रहें.
Bihar Daroga Bharti 2023 New Book
Bihar Daroga Bharti 2023 New Book