Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar District Coordinator Vacancy 2024-25: ICDS के अंतर्गत निकाली जिला स्तर पर नई भर्ती

Bihar ICDS District Coordinator Vacancy 2024-25: समस्तीपुर जिले में रहने वाले स्नातक पास युवायों के लिए नौकरी पाने का एक बहुत हीं बढ़िया मौका मिला है. जी हाँ, दोस्तों, समाहरणालय समस्तीपुर (ICDS Branch) के द्वारा जिला प्रोग्राम कार्यालय, समस्तीपुर में एक  जिला समन्वयक के रिक्त पद पर अनुबंध के आधार पर भर्ती निकाली गई है. इस पद के लिए केवल समस्तीपुर जिले के स्थायी निवास से आवेदन आमंत्रित किया जाता है. यदि आप भी इस पद के लिए योग्यता रखते हैं तो विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के भीतर अपना आवेदन फॉर्म निचे दिए गए पते पर भेज दें. बिहार जिला समन्वयक भर्ती 2024 से अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar District Coordinator Vacancy 2024 Summary

Recruitment AgencyICDS Branch, Samastipur
Post NameDistrict Coordinator
No. of Vacancies01
EligibilityGraduation
Job LocationSamastipur, Bihar
Last Date02/01/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 19/12/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 02/01/2025

Application Fee

Bihar ICDS District Coordinator हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

क्र.सं.पद का नामरिक्ति
01.District Coordinator (जिला समन्वयक)01 (अनारक्षित)

 

District Coordinator Salary in Bihar 2024-25

बिहार ICDS भर्ती 2024 के अंतर्गत में बिहार में जिला कोऑर्डिनेटर की मासिक सैलरी 30,000 रूपया निर्धारित किया गया है क्योंकि यह एक स्नातक स्तर का पद है.

Eligibility Criteria District Coordinator Vacancy in Bihar

  • अभ्यर्थी भारत भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी समस्तीपुर जिला का स्थायी निवासी होना चाहिए, इसके लिए अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बना हुआ आवासीय प्रमाण पत्र देना होगा.
  • शैक्षणिक योग्यता: भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि होना चाहिए.

Age Limit for District Coordinator Vacancy in Bihar

बिहार जिला समन्वयक वैकेंसी 2024 हेतु आवेदक की अधिकतम आयु दिनांक 01/01/2024 को निम्नलिखित होनी चाहिए.

  • अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए – 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिलायों के लिए – 40 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग की महिलायों के लिए – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए – 42 वर्ष

Bihar District Coordinator Vacancy 2024 Selection Process

बिहार जिला समन्वयक की यह भर्ती संविदा के आधार पर निकाली गई है. यह एक अस्थायी न्युक्ति है एवं बिना कोई पूर्व सुचना के इसे समाप्त किया जा सकता है. अभ्यर्थी इस पद के लिए किसी भी प्रकार के नियमितीकरण का दाबा नहीं कर सकता. इस पद पर चयनित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे, उनका नियोजन राष्ट्रीय पोषण मिशन के अधीन होगा.

  • जिला समन्वयक के पद पर नियोजन उम्मीदवार वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव एवं काउंसलिंग / साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
  • वैसे अभ्यर्थी जिनके पास पहले से ICDS निदेशालय अथवा अन्य सम्बंधित विभाग नियंत्राधीन कार्यालयों अथवा International Development Agency में कार्य करने का अनुभव है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का चरित्र प्रमाण पत्र आरक्षी अधीक्षक, समस्तीपुर द्वारा निर्गत होना चाहिए.
  • District Coordinator Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारी जिले के अधिकारिक वेबसाइट samastipur.nic.in पर उपलब्ध है.

How to Apply for Post

जिला समन्वयक का आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा. भर्ती का विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म जिले के अधिकारिक वेबसाइट samastipur.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरें, उसे अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ एक लिफाफे में सील करें एवं निचे दिए गए पते पर निबंधित डाक द्वारा भेज दें. ध्यान रहे, विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म निम्नलिखित पते पर पहुँच जाना चाहिए.

भेजने का पता: “जिला प्रोग्राम कार्यालय (ICDS), प्रथम तल, विकास भवन, समस्तीपुर पिन कोड -848101”

ICDS Samastipur District Coordinator Vacancy 2024 Notification Download

Download Notification & FormClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar District Coordinator Vacancy 2024-25
District Coordinator Vacancy in Bihar