Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar District Project Assistant Recruitment 2025: बिहार में निकली जिला परियोजना सहायक की नई बहाली, ऐसे करें आवेदन

Bihar District Project Assistant Recruitment 2025: समाहरणालय, मधुबनी, जिला प्रोग्राम शाखा (ICDS), सक्षम आंगनवाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत निकली जिला परियोजना सहायक की नई भर्ती. यह एक संविदा आधारित पद है जो जिला प्रोग्राम कार्यालय, मधुबनी के द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन (पोषण 2.0) के क्रियान्वयन के लिए निकाली गई है. योग्य अभ्यर्थी इस पद के लिए दिनांक 20/02/2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार जिला परियोजना सहायक भर्ती 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

मिशन पोषण 2.0 योजना क्या है? इस मिशन का मुख्य उद्येश चरणबद्ध तरीके से कुपोषण को खत्म करना है. यह मिशन समय पर सेवा तथा मजबूत निगरानी प्रदान करेगा. इस मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर DPMU तथा परियोजना स्तर पर BPMU कोषांग का गठन किया गया है.

Bihar District Project Assistant Recruitment 2025 Summary

Recruitment Agencyजिला प्रोग्राम शाखा (ICDS)
Post Nameजिला परियोजना सहायक
No. of Vacancies01
EligibilityGraduate / PG
Job Locationमधुबनी, बिहार
Last Date20/02/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड होने की तिथि: 01/02/2025
  • आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 20/02/2025

Application Fee

जिला परियोजना सहायक पद हेतु आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का कोई जिक्र नहीं किया गया है. बता दें की पद हेतु आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Bihar District Project Assistant Bharti 2025: Post & Vacancy Details

क्रं.संपद का नामपदों की संख्या
01जिला परियोजना सहायक (District Project Assistant)01

District Project Assistant Salary, Bihar

राष्ट्रीय पोषण मिशन 2.0 के अंतर्गत बिहार में निकाली गई जिला परियोजना सहायक पद के लिए सैलरी (मानदेय) 18,000/- रुपए प्रति माह निर्धारित की गई है. जिला परियोजना सहायक मानदेय से सम्बंधित अधिक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

Bihar District Project Assistant Vacancy 2025: Eligibility Criteria

  • Educational Qualification:- Graduaion Degree / Post Graduation Diploma in Management / Social Science / Nutrition.
  • Experience & Other Eligibiity: Minimum 2 Years Work Experience of Capacity Building, with Supervisory Skills. Good Oral and Written Communication Skilss in Local Language. Good Computer Skills / Knowledge of Internet / Email. Candidates should have ability to Work in a Team and Willingness to Travel Extensively. Local Candidates should be Engaged.
  • Desirable: Candidates Should have 3 Years Working Experience in Social Program. In addition, they should have experience of working on Govt. Programes in the Social Sector – Health, Nutrition, Education, Water and Sanitation.

Bihar District Project Assistant Bharti 2025: Age Limit

अभ्यर्थी का उम्र सीमा नियोजन की तिथि को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना द्वारा सेवाओं में नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप होगी. जिला परियोजना सहायक पद हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित है.

  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) के लिए: 37 वर्ष.
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला): 40 वर्ष.
  • अनारक्षित वर्ग (महिला): 40 वर्ष.
  • अनुसूचित जाति / जनजाति (पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष.

आवेदक की अधिकतम आयु सीमा की गणना विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से की जाएगी.

बिहार जिला परियोजना सहायक भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया

  • जिला परियोजना सहायक पद योग्य अभ्यर्थी का चयन उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव एवं काउंसलिंग के आधार पर किया जायेगा.
  • वैसे अभ्यर्थी जो पहले से ICDS निदेशालय अथवा अन्य सम्बंधित विभाग में प्रशासनिक कार्यालयों अथवा अंतर्राष्ट्रीय डेवलपमेंट एजेंसी में कार्यअनुभव रखते हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
  • यह एक संविदा आधारित न्युक्ति  है जो की पूरी तरह से अस्थायी होगी.
  • पद पर चयनित वियक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे.

बिहार जिला परियोजना सहायक वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

बिहार जिला परियोजना सहायक पद आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन दिनांक 20/02/2025 शाम 5 बजे तक स्वीकार किया जायेगा. अच्छी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र तथा अंक पत्र एवं कार्यानुभव का प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करके निम्नलिखित पते पर निबंधित डाक के माध्यम से भेज दें.

आवेदन भेजने का पता: “जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम कार्यालय (आई.सी.डी.एस.) द्वितीय तल, डी.आर.डी.ए., भवन मधुबनी, पिन कोड-847211“.

Important Links

Recruitment Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar District Project Assistant Recruitment 2025
Bihar District Project Assistant Vacancy 2025