Bihar Health Department Vacancy in Paramedical 2023: दोस्तों, यदि आप भी बिहार में पैरामेडिकल की बहाली 2023 का इन्तजार कर रहे हैं तो, आपको इंतजार जल्द हीं खत्म हो जायेगा. क्योंकि बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द हीं 4568 पैरामेडिकल कर्मचारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इन पदों में से कुछ पदों की बहाली बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) तथा कुछ पदों की बहाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा द्वारा की जाएगी. इस सभी भर्ती के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी कीया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police 21,391 Constable Vacancy 2023 Apply Online
Bihar Health Department के मुताबिक अगस्त 2023 तक इन पदों पर बहाली ले ली जाएगी. क्योंकि जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक Paramedical Staff की कमी महसूस की जा रही है. इस कमी को दूर करने के लिए यह भर्ती लेने की पूरी प्रयाश की जा रही है. Bihar Swasthya Vibhag द्वारा Mission-60 तथा मिशन परिवर्तन के अंतर्गत अस्पतालों में सुधार के कई कदम उठाये जा रहे हैं.
Bihar Health Department Vacancy in Paramedical 2023
इस पद के लिए कुल वैकेंसी 4568 है जिसमे से 1539 पदों पर फार्मासिस्ट की बहाली होगी, 1096 पदों पर ओटी असिस्टेंट, 803 पदों पर एक्स-रे तकनीशियन, 163 पदों पर ईसीजी तकनीशियन तथा 967 पदों पर लिपिकों की भर्ती होनी है. 967 पदों पर लिपिक के भर्ती के लिए Notification जारी करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है.
SL | Post Name | Vacancy |
01. | Pharmacist | 1539 |
02. | OT Assistant | 1096 |
03. | Clerk | 967 |
04. | XRay Technician | 803 |
05. | ECG Technician | 163 |
दोस्तों, Bihar Swasthya Vibhag Bharti 2023 को लेखर यह थी एक छोटी सी न्यूज़. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी अधकारिक वेबसाइट पर जल्द हीं उपलब्ध करा दिए जायेगें. बिहार में सरकारी नौकरी की छोटी से छोटी एवं बड़ी-से-बड़ी अपडेट पाने के लिए हमारा Website Bihar Sarkari Naukri .Com पर विजिट करें एवं हमारा WhatsApp Group से जुड़े.
Bihar Health Department Recruitment 2023 की सभी Official Notification, बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध करा दिए जाते हैं.