Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Home Guard Admit Card 2025 Download Link Out – Check Exam Date, Hall Ticket @ onlinebhg.bihar.gov.in

Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनके के लिए बहुत हीं बड़ी खुशखबरी है. जी हाँ, बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट जारी कर दिया गया है. फ़िलहाल यह एडमिट कार्ड बिहार के कुछ हीं जिलों के लिए जारी किया गया है.

बिहार के बाकी जिलों के लिए एडमिट कार्ड जल्द हीं जारी कर दिया जायेगा. यदि आप भी बिहार के इन जिलों से आवेदन किया है, तो आप अपना फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड 24 अप्रैल 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में आगे बताएँगे की बिहार के किस-किस जिले में एडमिट कार्ड जारी हुआ है, बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें तथा बिहार के बाकी जिलों में एडमिट कार्ड कब जारी होगी. ये सारी जानकारी पाने के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

देखें भर्ती की पूरी जानकरी: Bihar Home Guard New Vacancy 2025-15.000 Posts

bihar-home-guard-admit-card-notice
bihar-home-guard-admit-card-notice

Bihar Home Guard Admit Card 2025 Overview

Recruiting AuthorityBihar Home Guard Department
Post NameVolunteer Homeguard
Type of TestPhysical Test (PMT, PET)
Date of Physical TestDifferent
Admit Card Release Date24/04/2025
Official Websiteonlinebhg.bihar.gov.in

Bihar Home Guard Admit Card 2025 Notice

जब से बिहार होमगार्ड का ऑनलाइन आवेदन ख़त्म हुआ है, तब से लोग यदि जानने की कोशिश कर रहे हैं की बिहार होम गार्ड का फिजिकल कब होगा, बिहार होम गार्ड का एडमिट कार्ड कब जारी किया जायेगा, कौन सी तिथि को फिजिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी. ये सारे सवालों का जबाब अब मिल चूका है.

जी, हाँ दोस्तों, बिहार होमगार्ड का एडमिट कार्ड 24/04/2025 से जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड जारी करने का नोटिस अधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in होम पेज पर उपलब्ध कर दिया गया है. इस नोटिस में आप देख सकते हैं की फ़िलहाल बिहार के किस-किस जिले में एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

Bihar Home Guard District Wise Admit Card 2025 – बिहार के कौन-कौन से जिले में एडमिट कार्ड जारी हुआ है?

फ़िलहाल, बिहार होमगार्ड का एडमिट कार्ड भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा एवं पूर्णियां जिले में जारी किया गया है. इन जिलों के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिनांक 24/04/2025 से अधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. अन्य जिलों के अभ्यर्थी के लिए फिजिकल टेस्ट की सुचना तथा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि अधिकारिक वेबसाइट पर जल्द हीं उपलब्ध करा दी जाएगी.

📢 इन जिलों में जारी हुआ बिहार होम गार्ड का एडमिट कार्ड

  • भोजपुर
  • मुंगेर
  • लखीसराय
  • दरभंगा
  • पूर्णियां

Bihar Home Guard Admit Card 2025 Official Website यहाँ से होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड

दोस्तों, यदि आप बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका अधिकारिक वेबसाइट है  onlinebhg.bihar.gov.in पर विजिट करें. यहाँ आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जायेगा. यह Bihar Home Guard Recruitment 2025 का Official Website है.

इसके होम पेज पर आपको Login करने का विकल्प मिल जायेगा, यदि आप अपना पासवर्ड भूल चुक हैं तो यह Password Forget करने का लिंक मिल जायेगा. इसके अलावा इस वेबसाइट से भर्ती का Full Notification तथा User Manual को भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको Helpline Number भी देखने को मिलेगा.

Bihar Home Guard Exam Date 2025

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट की तिथि एडमिट कार्ड पर उपलब्ध कराया गया है. अलग-अलग जिलों तथा अलग-अलग अभ्यर्थियो का फिजिकल टेस्ट की तिथि भिन्न हो सकती है. बिहार होम गार्ड परीक्षा की तिथि अधिकारिक वेबसाइट पर फ़िलहाल उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Bihar Home Guard Ka Admit Card Kaise Download Karen – बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

इस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं बिहार होम गार्ड का एडमिट कार्ड 2025. Step By Step पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

bihar-home-guard-2025-admit-card
bihar-home-guard-2025-admit-card

Step-1: 👉 सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर विजिट करें.

Step-2: 👉 वेबसाइट के होम पेज पर दिया गया “Download Admit Card” वाले लिंक पर क्लिक करें.

Step-3: 👉 Drop Down Menu से अपने जिले का नाम चुने,

Step-4: 👉 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें.

Step-5: 👉 दर्ज करने  के बाद Search बटन पर क्लिक करें.

Step-4: 👉 ऐसे करते हीं एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, अब एडमिट कार्ड को प्रिंट करें.

Bihar Home Guard Exam से सम्बंधित जरुरी बातें

✅ बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

✅ अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ एक वैध ID Proof (आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि) अवश्य ले जाएँ,

✅ परीक्षा केंद्र तथा रिपोर्टिंग  टाइम की जानकारी प्रवेश पत्र पर उपलब्ध है.

✅ फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी का फोटो, अंगूठे का निशान कंप्यूटर सिस्टम पर लिया जायेगा.

✅ फिजिकल टेस्ट के समय RFID Chip Tag का इस्तेमाल किया जायेगा, एवं इस बापस किया बिना स्थल छोड़ने की अनुमति नहीं है.

✅ एडमिट कार्ड पर छपे वारकोड को किसी भी तरह से विरूपित (Distort) न करें, वरना आपको परीक्षा में अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.

Bihar Home Guard Admit Card 2025 Download Link

Download Admit CardDownload Now
Download NotificationDownload Now
Official WebsiteVisit Website
यदि आप भीअपने जिले में एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी चाहते हैं तो हमारा WhatsApp Channel एवं Telegram को जरुर ज्वाइन करें..
Join WhatsAppJoin Now
Join TelegramJoin Now
Bihar Home Guard Admit Card 2025 Out Now
Bihar Home Guard Admit Card 2025

Bihar Home Guard 2025 FAQs

Q1: हमारे जिले में बिहार होमगार्ड का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

Ans: इसकी जानकारी onlinebhg.bihar.gov.in जल्द हीं उपलब्ध करा दी जाएगी, फ़िलहाल, बिहार के भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा तथा पूर्णियां जिले में एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

Q2: मैं Registration Number भूल गया हूँ, क्या करूं?

Ans: वेबसाइट पर “Forgot Registration” का ऑप्शन मिलेगा, उससे आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।

Q3: Admit Card Download नहीं हो रहा है, क्या करें?

Ans: सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करें, और अगर समस्या बनी रहे तो official helpdesk से संपर्क करें।