Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Jal Mitra (Plumber) Vacancy 2024: 5000 पदों पर होगी बंपर भर्ती, योग्यता 10वीं पास

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024: दोस्तों, बिहार में 5000 पदों पर होगी जल मित्र (प्लम्बर) की नई बहाली. 10वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन. यह भर्ती हर घर नल जल योजना के अंतर्गत निकाली जाएगी. दिसम्बर तक प्रखण्ड स्तर पर सभी गावों, पंचायतों में 5000 जल मित्रों को प्रक्षिशन दिया जायेगा.

यह भर्ती बिहार के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़े जाने के लिए तथा उन्हें ग्रामीण स्तर पर दक्ष बनाने के की एक पहल है. इस भर्ती को लेकर पीएचदी और श्रम संसाधन विभाग में समझौता हो चूका है. बता दें की यह जानकारी एक पेपर कटिंग के माध्यम से प्राप्त की गई है. इस जानकारी को आप अपने स्तर पर भी Verify कर सकते हैं.

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 Summary

Recruitment Agencyहर घर नल जल योजना
Post Nameजल मित्र (प्लम्बर)
No. of Vacancies5000
Eligibility10वीं पास
Job Locationबिहार
Last Daten/a
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

बिहार में जल मित्र का प्रशिक्षण दिसम्बर तक दिया जायेगा. अभी से बात करें तो 4 से पांच महीने की देरी हो सकती है. भर्ती तथा प्रक्षिक्षण से सम्बंधित कोई भी तिथि अभी Confirmed नहीं की गई है. तिथि की घोसना होने के उपरांत हम यहाँ  पर अपडेट कर देंगे.

Application Fee

जल मित्र पद पर आवेदन करने के लिए कितना आवेदन शुल्क लगेगा इसकी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हीं पता चल पायेगी.

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 Vacancy Details

  • पद का नाम: Jal Mitra (Plumber)
  • पदों की संख्या: 500 पद
  • योग्यता: 10वीं पास (संभवतः)

Eligibility Criteria for Bihar Jal Mitra Vacancy 2024

बिहार जल मित्र के योग्यता से सम्बंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. जहाँ तक हमें लगता है इसकी योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. फिर भी, इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी Detailed Notification जारी होने के बाद हीं पता चल पायेगा.

Age Limit for Jal Mitra Vacancy

Bihar Jal Mitra (Plumber) पद हेतु आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन के जारी होने के उपरान्त कर दिया जायेगा. इस सम्बंधित में समय-समय पर अपडेट पाने के लिए के लिए आप हमारा Telegram Channel जरुर ज्वाइन करें. वहां पर हम भर्ती से सम्बंदित सभी छोटी-बड़ी अपडेट उपलब्ध करवाते हैं.

Selection Process for Jal Mitra Vacancy 2024 

जल मित्र का प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल उम्मीदवार जॉब पाने के लिए कर सकते हैं. जल मित्र का चयन प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस सम्बंधित में सुचना जारी होने के बात आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Important Links

जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024
Bihar Jal Mitra Vacancy 2024