Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Jansevak Recruitment 2025 Apply Online: गन्ना उद्योग विभाग बिहार में निकली जनसेवक के रिक्त पदों पर नई बहाली

Bihar Jansevak Recruitment 2025: गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा संविदा के आधार पर जनसेवक के 180 रिक्त पदों पर नई बहाली निकाली गई है. भर्ती का नोटिफिकेशन https://state.bihar.gov.in/ पर अपलोड किया गया है. बता दें की जनसेवक पद हेतु केवल सेवानिवृत (Retired) अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सेवानिवृत महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी दोनों हीं इस पद के लिए योग्य हैं. योग्य अभ्यर्थी दिनांक 29/01/2025 से 17/02/2025 शाम 5 बजे तक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार जनसेवक भर्ती 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Bihar Jansevak Recruitment 2025 Summary

Recruitment AgencySugarcane Industry Department Bihar
Post NameJansevak
No. of Vacancies180
EligibilityRetired Person
Job LocationBihar
Last Date17/02/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar Jansevak Vacancy 2025 Notification

जनसेवक की यह बहाली गन्ना उद्योग विभाग, बिहार, पटना के योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने के लिए संविदा के आधार पर निकाली गई है. इस पद के लिए केवल वही व्यक्ति का चयन किया जायेगा जिन्हें विभाग एवं किसानों के सम्बन्ध में सभी जानकारी है एवं वो क्षेत्रीय कार्य करने के इच्छुक हैं तथा वो शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन ccs.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. Notification डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

Important Dates for Online Application

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 29/01/2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17/02/2025 (शाम 5 बजे तक)

Application Fee

बिहार जनसेवक भर्ती 2025 हेतु आवेदन शुल्क का जिक्र नहीं किया गया है. इस पद हेतु आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा.

Bihar Jansevak Vacancy 2025: Details

पद का नाम: जनसेवक

कुल रिक्त पदों की संख्या: 180

कोटिकुल पदमहिलओं के लिए आरक्षित
अनारक्षित0405
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग7326
अनुसूचित जाति1810
अनुसूचित जनजाति290
अत्यंत पिछड़ा वर्ग0212
पिछड़ा वर्ग3307
पिछड़े वर्गों की महिला05
कुल योग18061

Bihar Jansevak Bharti 2025: Eligibility Criteria

बिहार राज्य के अधीन कृषि विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभाग से सेवानिवृत जनसेवक.

यह एक संविदा आधारित पद है. इस पद का नियोजन 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक के लिए किया जायेगा. विशेष परिस्थिति में 67 वर्ष तक सेवा अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.

Monthly Salary for Jansevak Post 2025

सेवानिवृत (Retired) जनसेवक को मानदेय के रूप में उनका अंतिम प्राप्त वेतन में से पेंशन की राशी घटाकर शेषराशि देय होगा.

Bihar Jansevak Vacancy 2025: Selection Process

जनसेवक पद हेतु चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. जिन अभ्यर्थी द्वारा दिनांक 10/02/2025 के पहले आवेदन समर्पित किया जायेगा, उन सभी अभ्यर्थीयों का दिनांक 20/02/2025 से 21/02/2025 तक सुबह 10 बजे विशेष कार्य पदाधिकारी, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार, पटना के कार्यालय कक्ष में वांछित कागजातों का सत्यापन हेतु उपस्थित होना होगा. इन अभ्यर्थीयों का नियोजन हेतु सूचीबद्ध किया जायेगा, उन अभ्यर्थीयों को दिनांक 25/02/2025 को पूर्वाहन 11 बजे से इखायुक्त, बिहार के कार्यालय कक्ष में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा. साक्षात्कार के बाद चयनित सूचि के आधार पर सुयोग्य कर्मियों को नियोजित किया जायेगा.

How to Apply for Jansevak Post 

जनसेवक पोस्ट का आवेदन फॉर्म https://ccs.bihar.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन भरा जायेगा. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म दिनांक 29/01/2025 से 17/02/2025 तक भरें.

Bihar Jansevak Bharti 2025 Apply Link

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Jansevak Recruitment 2025 Apply Online
Bihar Jansevak Recruitment 2025