बिहार में जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन करना बहुत हीं आसन है. आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से हीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई साइबर कैफ़े जाने की जरुरत नहीं है. तो चलिए बताते हैं की आप अपने स्मार्टफ़ोन से जाति, आय तथा आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन कैसे कर सकते हैं.

✅ जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्ताबेज होना चाहिए
- स्कैन फोटोग्राफ: ध्यान दें, फोटोग्राफ के ऊपर आपका हस्ताक्षर होना चाहिए. फोटोग्राफ 20 kb से ज्यादा होना चाहिए.
- स्कैन आधार कार्ड: आधार कार्ड की फोटोकॉपी को PDF फॉर्मेट में स्कैन करना होगा.
📝 इसके अलावा आपके पास एक वैलिड मोबाइल नंबर होना चाहिए. आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन नंबर इसी नंबर पर भेजा जाता है. यदि आपके पास ईमेल आईडी है तो दे सकते हैं यदि नहीं है तो कोई बात नहीं, ये ज्यादा जरुरी नहीं है.
✅ अपने मोबाइल से फोटोग्राफ का स्कैन कैसे करें तथा आधार कार्ड का PDF कैसे बनाएं?
- स्कैन करने के लिए किसी साइबर कैफ़े में जाने की जरुरत नहीं है, बस अपने मोबाइल फ़ोन का कैमरा ओपन करें एवं इसका एक फोटो खिंच लें, बस हो गया स्कैन.
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी को PDF बनाने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल कैमरा से फोटोकॉपी का फोटो खिंच लें.
- अब Convert JPG to PDF बाले लिंक पर क्लिक करें, अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी को इसपर अपलोड करें, एवं Convert to PDF वाले बिकल्प पर क्लिक करें.
- आपके आधार कार्ड का PDF रेडी है, बस इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करे लें.
✅ मोबाइल फ़ोन से आवेदन करने के लिए कौन सा वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करें?
बिहार में जाति, आय तथा आवासीय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे हिसाब से सबसे अच्छा क्रोम वेब ब्राउज़र होगा. इस वेब ब्राउज़र के माध्यम से बहुत हीं आसानी से आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है. आवेदन करने से पहले हस्ताक्षर किया हुआ फोटोग्राफ को स्कैन कर लें तथा अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी को PDF फाइल बना लें, जैसे का ऊपर बताया गया है.
✅ बिहार जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करें?
- Step-1: Apply Online Caste Certificate वाले लिंक पर क्लिक करें.
- Step-2: अपना Gender सेलेक्ट करते हुए, अपना नाम, पिता तथा माता का नाम English में लिखें. हिंदी में ये सारे नाम अपने आप ट्रांसलेट हो जायेंगे.
- Step-3: अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (यदि है तो), स्थायी पता आदि भरें.
- Step-4: अपना हस्ताक्षर किया हुआ फोटोग्राफ अपलोड करें.
- Step-5: अपना पेशा चुने (छात्र, सरकारी सेवक, गृहणी आदि)
- Step-6: अपना वर्ग (Category) चुने.
- Step-7: अपनी जाति (Caste) चुने.
- Step-8: उपरोक्त सभी विकल्प चुनने के बाद, Word Verification डाल कर “Proceed” बटन को दबाएँ.
- Step-9: Attach Annexure बटन पर क्लिक करें एवं “Document” वाले विकल्प पर जाकर, आधार कार्ड का चुनाव करें.
- Step-10: उसके बाद “Save Annexure” पर क्लिक करके, “Submit” बटन को दबाएँ.

📌 आवेदन करने के बाद अब आवेदन रशीद को अपने मोबाइल में सेव कर लें.
📌 ध्यान दें, शादीशुदा महिलाओं का जाति प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम तथा मायके के पते से बना होना चाहिए.
📌 शादीशुदा महिलाएं जाति का ऑनलाइन आवेदन करते समय स्थाई पता एवं वर्तमान पता दोनों में अपने मायके का पता हीं डालें.
✅ बिहार आय प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करें?
- Step-1: Apply Online Income Certificate वाले लिंक पर क्लिक करें.
- Step-2: अपना Gender सेलेक्ट करते हुए, अपना नाम, पिता तथा माता का नाम English में लिखें. हिंदी में ये सारे नाम अपने आप ट्रांसलेट हो जायेंगे.
- Step-3: अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (यदि है तो), स्थायी पता आदि भरें.
- Step-4: अपना हस्ताक्षर किया हुआ फोटोग्राफ अपलोड करें.
- Step-5: अपना पेशा चुने (छात्र, सरकारी सेवक, गृहणी आदि)
- Step-6: आवेदन का उदयेश लिखें.
- Step-7: अपने परिवार की वार्षिक आय डालें.
- Step-8: उपरोक्त सभी विकल्प चुनने के बाद, Word Verification डाल कर “Proceed” बटन को दबाएँ.
- Step-9: Attach Annexure बटन पर क्लिक करें एवं “Document” वाले विकल्प पर जाकर, आधार कार्ड का चुनाव करें.
- Step-10: उसके बाद “Save Annexure” पर क्लिक करके, “Submit” बटन को दबाएँ.

📌 यदि आप एक छात्र हैं एवं गृहणी है तो अपने परिवार की वार्षिक आय में सरकारी सेवा से आय-0, कृषि से आय-0, व्यावासिक आय-0 तथा अन्य श्रोतों से आय में 90,000 डालें.
📌 छात्र अपना आय प्रमाण पत्र अपने पिता के नाम से अथवा अपने नाम से भी बना सकते हैं. कोई दिक्कत नहीं है.
✅ बिहार निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करें?
- Step-1: Apply Online Residence Certificate वाले लिंक पर क्लिक करें.
- Step-2: अपना Gender सेलेक्ट करते हुए, अपना नाम, पिता तथा माता का नाम English में लिखें. हिंदी में ये सारे नाम अपने आप ट्रांसलेट हो जायेंगे.
- Step-3: अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (यदि है तो), स्थायी पता आदि भरें.
- Step-4: अपना हस्ताक्षर किया हुआ फोटोग्राफ अपलोड करें.
- Step-5: निवास का प्रकार में स्थायी अथवा अस्थायी बिकल्प का चुनाव करें.
- Step-6: उपरोक्त सभी विकल्प चुनने के बाद, Word Verification डाल कर “Proceed” बटन को दबाएँ.
- Step-7: Attach Annexure बटन पर क्लिक करें एवं “Document” वाले विकल्प पर जाकर, आधार कार्ड का चुनाव करें.
- Step-8: उसके बाद “Save Annexure” पर क्लिक करके, “Submit” बटन को दबाएँ.

✅ निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने विस्तारपूर्वक बताया है की बिहार जाति आय निवास का आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करें. बिहार में Caste Certificate, Residence Certificate तथा Income Certificate का ऑनलाइन आवेदन बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं. यदि आपको अभी आवेदन करने में अभी भी कठिनाई हो हमसे Telegraph पर संपर्क करें. हम आपको Step-By-Step Guide कर देंगे.
📢 बिहार जाति आय निवास से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
बिहार में जाति,आय निवास प्रमाण पत्र के लिए कौन सा दस्तावेज चाहिए?
बिहार में जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक हस्ताक्षर किया हुआ फोटो एवं एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी की जरुरत होती है.
क्या जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र का आवेदन करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है?
नहीं, यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके अन्य पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से भी इसे बनाया जा सकता है.
बिहार में जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र कितने दिनों में बनते हैं?
बिहार में जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र बनने 10 दिनों का वक्त लगता है. इसकी जानकारी आवेदन रसीद पर उपलब्ध करा दी जाती है.