Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार “जिला परियोजना पदाधिकारी” वैकेंसी 2024: District Project Officer (DPO) Vacancy in Bihar

Bihar Jila Pariyojana Padadhikari Vacancy 2024: जिला गंगा समिति, कार्यालय लखीसराय में जिला परियोजना अधिकारी डीपीओ के पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. यह बहाली राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार द्वारा स्वीकृत District Project Officer (DPO) के केवल 1 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी की तिथि से 15वें दिन तक आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी एक स्नातक पास अभ्यर्थी हैं, तो यह आपके लिए अच्छी न्यूज है.

यदि आप इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए खास होने वाला है. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इस वैकेंसी से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, सैलरी एवं आवेदक प्रकिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

बिहार जिला परियोजना पदाधिकारी वैकेंसी 2024

Recruitment Agencyजिला ग्रामीण विकास अभिकरण, लखीसराय, जिला गंगा समिति, लखीसराय
Post Nameजिला परियोजना पदाधिकारी (DPO)
No. of Vacancies01
Eligibilityस्नातक डिग्री
Job Locationलखीसराय (बिहार)
Last Dateविज्ञापन प्रकाशन की तिथि के 15वें दिन
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी की तिथि: 23/01/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि के 15वें दिन 

Application Fee

  • जिला परियोजना पदाधिकारी आवेदन हेतु नोटिफिकेशन में किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का जिक्र नही किया गया है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Post & Vacancy Details

जिला गंगा समिति, लखीसराय
पद का नाम पदों की संख्या 
जिला परियोजना पदाधिकारी01 (संबिदा के आधार पर)

 

Jila Pariyojana Padadhikari Eligibility

(1). आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषयों के साथ स्नातक की डिग्री होना चाहिए.

(2). अनुभव, ज्ञान एवं कौशल:

  • स्वच्छता अभियान, जल निकायों, प्रदूषण उन्मूलन और स्वच्छता, युवा गतिशीलता पर शिक्षा और जागरूकता सृजन कार्यक्रमों पर न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव।
  • MS Office एवं Internet पर कार्य करने की अच्छी जानकारी.
  • मजबूत प्रबंधन, संपर्क, दस्तावेज़ीकरण और संचार कौशल.
  • अंग्रेजी, हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषा पर अच्छी पकड़.

(03). अन्य आवश्यकताएं: संबंधित क्षेत्र में अच्छे/उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड और अनुभव वाले स्थानीय उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

Age Limit

  • आवेदक का आयु सीमा 01/06/2023 को अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए. आयु में छुट के लिए नोटिफिकेशन देखे सकते हैं.

जिला परियोजना अधिकारी Salary

जिला परियोजना पदाधिकारी के लिए मासिक सैलरी Rs.36,000/_ + 2500/_ (Establishment)+2000 (TA/DA)+500/-(Mobile and Communication Charges) Per Month

District Project Officer (DPO) के लिए आवेदन कैसे करें

  • यदि आप भी जिला परियोजना पदाधिकारी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की इस आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
  • इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से 15वें दिन शाम तक 5:00 बजे तक निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ अपने सभी दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्र सहित निचे दिए गए पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें.
  • आवेदन फॉर्म व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो कर भी कार्यालय में जमा किया जा सकता है.
  • भेजने का पता: कार्यालय जिला ग्रामीण विकाश अभिकरण, लखीसराय

Apply Online Direct Link

Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

 

जिला परियोजना अधिकारी क्या होता है?

जिला परियोजना पदाधिकारी को अंग्रेजी में District Project Officer (DPO) कहा जाता है. यह एक सरकारी पद है जिसका कार्य जिला स्तर पर निर्देशन एवं प्रबंधन करना होता है. यह सीधे और पर जिले के प्रशासनिक हेड रूप में कार्य करते हैं. जिले में परियोजना को संचालित करना एवं विकास को सुनिश्चित करना इनका मुख्य उद्येश होता है.

जिला परियोजना पदाधिकारी के कुछ और कार्यों की बात करें तो यह हैं प्रशासनिक कार्य, योजना और नीति निर्माण, लोगों के साथ संवाद करना, बजट और वित्त प्रबंधन करना आदि. राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इनका कार्यक्षेत्र थोडा अलग-अलग हो सकता है लेकिन इनका मुख्य उद्येश हमेशा जिले के विकास एवं प्रबंधन सुनिश्चित करना होगा है.