स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में नियुक्ति हेतु पैनल तैयार करने के लिए 1551 जूनियर रेजिडेंट की बहाली निकाली गयी है. यह नियुक्ति एक वर्ष के कार्यकाल के लिए होगी. इच्छुक उम्मीदवार जो Junior Resident के के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो bceceboard.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.Bihar Junior Resident Vacancy 2023 से सम्बंधित जानकारी, नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन लिंक आदि की जानकारी निचे उपलब्ध है.
Mode of Payment : Online Using Debit / Credit Card / Net Banking / UPI.
Total Vacancy
1551
Post Name & Category Wise Vacancy
Junior Resident
Category
Vacancy
Reservation (Female)
अनारक्षित (UR)
547
191
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)
327
91
पिछड़ा वर्ग (BC)
169
54
अनुसूचित जाती (SC)
296
82
अनुसूचित जनजाति (ST)
19
5
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
137
41
पिछड़े वर्गों की महिला (RCG)
56
0
Bihar Junior Resident Monthly Salary
जूनियर रेजिडेंट के पद पर चुने गए अभ्यर्थी को Rs.65000 Monthly Salary दी जाएगी.
Educational Qualifications for Junior Resident
भारतीय चिकित्सा परिषद् / राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा मान्यता / अनुमति प्राप्त MBBS की डिग्री.
Age Limit (as on 01/08/2022)
Maximum Age:
General (पुरुष) के लिए : 37 वर्ष.
General (महिला) के लिए: 40 वर्ष
BC / EBC (पुरुष एवं महिला): 40 वर्ष
SC / ST (पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष
ध्यान दें: कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार अनुसार दिव्यांग (PH) अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.
BCECE Junior Resident Recruitment 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
बिहार में Junior Resident की यह बहाली पैनल तैयार करने हेतु ली जा रही है.
चुने हुए Junior Resident के कार्यकाल की अवधि एक वर्ष की होगी.
जो अभ्यर्थी के पास भारतीय चिकित्सा परिषद् / राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा मान्यता / अनुमति प्राप्त MBBS की डिग्री नहीं है उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी हार्ड कॉपी को डाउनलोड कर उसे प्रिंट करवालें तथा उसे अपने पास सुरक्षित रख लें.
यदि अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कोई गलती कर देते हैं तो उन्हें इस सुधारने के लिए 14/05/2023 को मौका दिया जायेगा.
Counsseling / Interview कार्यक्रम की सुचना ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के बाद दी जाएगी.