Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Krishi Vibhag Field Assistant (क्षेत्र सहायक) Bharti 2025: फॉर्म डेट, शुल्क, योग्यता, वेतनमान

आई.एस.सी / कृषि डिप्लोमा योग्यताधारी के लिए बिहार कृषि विभाग में सरकारी नौकरी करने का यह एक सुनहरा अवसर है. जी हाँ, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार कृषि विभाग क्षेत्र सहायक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती विज्ञापन संख्या 03/25 के अंतर्गत निकाली गयी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 अप्रैल 2025 से 21 मई 2025 तक किया जायेगा. सुयोग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ के माध्यम से कर सकते हैं. Bihar Krishi Vibhag Field Assistant Bharti 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध कराया जा रहा है.

Bihar Krishi Vibhag Field Assistant (क्षेत्र सहायक) Bharti 2025

✅Bihar Krishi Vibhag Field Assistant Bharti 2025 Summary

Vacancy NameBihar Krishi Vibhag Field Assistant (क्षेत्र सहायक) Bharti 2025
DepartmentBihar Krishi Vibhag
Recruitment AgencyBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameField Assistant (क्षेत्र सहायक)
Total Vacancies201
Qualification RequiredI.Sc / Agriculture Diploma
Age Limit18 to 37 Years
Job CategoryAgriculture Jobs
Job Type
Full Time Govt Jobs
Apply Date25 April 2025 to 21 May 2025

 

Important Dates: क्षेत्र सहायक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि:-

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि: 25/04/2025.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 21/05/2025.

 

Application Fee: फील्ड असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क:-

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (Debit / Credit Card / UPI / Net Banking) के माध्यम से किया जायेगा.

  • UR / BC / EBC (Male): Rs.540
  • SC / ST (केवल बिहार के): Rs.135
  • All Female (केवल बिहार के): Rs.135
  • PH (सभी श्रेणी के लिए): Rs.135
  • All Other State (Male / Female): Rs.540

 

Category Wise Vacancy Details: बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2025 का श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण:-

क्षेत्र सहायक पद हेतु कुल रिक्त पदों की संख्या 201 है, जिसमे से 67 पद केवल महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके अलावा 04 पद स्वतंत्रा सेनानी के संबंधी एवं 08 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अरक्षित है.

क्र.संकोटिकोटिवार रिक्तिमहिलाओं के लिए आरक्षित
01अनारक्षित (UR)7928
02अनुसूचित जाति (SC)3512
03अनुसूचित जनजाति (ST)0200
04अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)3713
05पिछड़ा वर्ग (BC)2107
06पिछड़े वर्ग की महिला (BC-F)07
07आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)2007
कुल20167

 

✅ Educational Qualifications: फील्ड असिस्टेंट के लिए आवश्यक योग्यता:-

I.Sc / Agriculture Diploma from a Recognized Institute / University. अर्थात, किसी मान्यता प्राप्त संसथान / विश्वविद्यालय से आई.एस.सी / कृषि डिप्लोमा होना चाहिए.

⚠️ आई.एस.सी / कृषि डिप्लोमा के समकक्ष कोई अन्य शैक्षणिक योग्यता को इस भर्ती के लिए योग्य नहीं माना जायेगा.

 

✅ Age Limit: सभी कोटि हेतु आवेदन करने के लिए उम्र सीमा:-

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु निम्नलिखित है:-

  • UR (Male) के लिए: 37 वर्ष.
  • UR (Female) के लिए: 40 वर्ष.
  • BC / EBC (Male & Female) के लिए: 40 वर्ष.
  • SC / ST (male & Female) के लिए: 42 वर्ष.

📌 सभी कोटि के दिव्यंगों (PH) को 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.

📌 अभ्यर्थी की आयु की गणना दिनांक 01/08/2024 के आधार पर की जाएगी.

📌 मैट्रिकुलेशन (10वीं) के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि हीं मान्य होगी.

 

BSSC Field Assistant Salary: बिहार क्षेत्र सहायक पद हेतु वेतनमान:-

वेतनमान – लेवल-02: Rs.5200 – 20200 + ग्रेड-पे Rs.1900.

👉 यह एक अपुनरीक्षित (Unrevised) वेतन है, अर्थात वह वेतन जो अभी तक किसी वेतन आयोग (जैसे 7वाँ वेतन आयोग) के अनुसार संशोधित या अपडेट नहीं किया गया है।

 

✅ Selection Process: बिहार फील्ड असिस्टेंट पद हेतु चयन प्रक्रिया:-

फील्ड असिस्टेंट पद हेतु योग्य अभ्यर्थी का चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

✍️ 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

✍️ प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 प्रश्नों की होगी.

✍️ प्रत्येक सही उत्तर के लिए 04 अंक दिया जायेंगे.

✍️ प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटे जायेंगे.

✍️ परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी.

 

✅ Document Required: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरुरी दस्ताबेज:-

फील्ड सहायक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक के पास निम्नलिखित दस्ताबेज अनिवार्य है, जैसे की योग्यता / आरक्षण / कार्यानुभव से सम्बंधित प्रमाण पत्र / अंक प्रत्र आदि.

  1. मैट्रिक (10वीं) का अंक प्रत्र एवं मूल प्रमाण पत्र.
  2. I.Sc / Agriculture Diploma से सम्बन्धित अंक प्रत्र एवं मूल प्रमाण पत्र.
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र / NCL / EWS
  5. स्वतंत्रता सेनानी के संबंधी का प्रमाण पत्र (यदि है तो)
  6. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि है तो)
  7. भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र (यदि है तो)

📌 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी के पास सभी (Original) प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र उपलब्ध होना चाहिए.

📌 BC / EBC अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में जाति प्रमाण पत्र की जगह NCL प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.

📌 BC / EBC कोटि की महिलाओं का जाति प्रमाण पत्र एवं NCL प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पते से बना होना चाहिए.

📌 काउंसलिंग के समय सभी (Original) प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

📌 ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी की Live Photo Webcam के माध्यम से खिंची जाएगी.

 

✅ Important Links for BSSC Field Assistant Online Form 2025

Apply OnlineLink Active on 25/04/2025
Applicant LoginClick Here to Login
Download NotificationClick Here to Download Notification
Official WebsiteVisit BSSC Official Website

 

Bihar Krishi Vibhag Field Assistant (क्षेत्र सहायक) Bharti 2025
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2025