Bihar Lady Supervisor Merit List 2025: बिहार के अलग-अलग जिलों में महिला पर्यवेक्षिका (Lady Supervisor) के नियोजन हेतु भर्ती की प्रक्रिया जारी है. कुछ जिलों में आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है, कुछ जिलों में नोटिफिकेशन अभी-अभी तथा बिहार के कुछ जिलों में लेडी सुपरवाइजर का मेरिट लिस्ट जारी किया गया है. यदि आपने भी इस पद के लिए आवेदन तथा मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट में उसका लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा. बिहार के जिस भी जिले में मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है उसकी जानकारी यहाँ उपलब्ध करा दी जाएगी.
ICDS Bihar Lady Supervisor Merit List 2025 PDF Download
आईसीडीएस आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षिका का मेरिट लिस्ट बिहार के अलग-अलग जिलों के अधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपलोड किया जाता है. यदि मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने चाहते हैं तो अपने जिले के अधिकारक पर जाएँ तथा अपलोड किया गया PDF File को डाउनलोड करें. यहाँ पर आप देख सकते हैं, योग्य अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूचि, अयोग्य अभ्यर्थियों की सूचि, अंतिम रूप से जमा नहीं होने वाले आवेदनों की सूचि आदि. इन सभी फाइल को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.
ICDS Supaul Lady Supervisor Provisional Merit List 2025
आईसीडीएस सुपौल द्वारा महिला पर्यवेक्षक की औपबंधिक मेधा सूची जारी किया गया है. महिला सुपरवाइजर की यह भर्ती विज्ञापन संख्या 04/2024 के अंतर्गत निकाली गई थी. इस पद के लिए आंगनबाड़ी सेविका से अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किया गया था. इस भर्ती के विरुद्ध निर्धारित अवधि में कुल 467 आवेदन प्राप्त हुए थे. प्रारंभिक Scrutiny के बाद योग्य अभ्यर्थी का औपबंधिक मेधा सूचि सुपौल जिले के अधिकारिक वेबसाइट https://supaul.nic.in पर जारी किया गया है. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से सूचि डाउनलोड कर सकते हैं.
- योग्य अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची
- अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची
- अंतिम रूप से जमा नहीं होने वाले आवदेनों की सूची
ऐसे करें दावा/आपत्ति दर्ज: महिला सुपरवाइजर पद हेतु योग्य तथा अयोग्य घोषित अभ्यर्थियों की प्रकाशन सूचि के उपरान्त यदि आप कोई दावा अथवा आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो दिनांक 30/12/2024 से लेकर दिनांक 07/01/2025 तक कार्यालय अवधि में शुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक समाहरणालय सुपौल भवन के प्रथम तल के दक्षिणी स्कद में स्थित जिला प्रोग्राम कार्यालय ICDS, सुपौल में हाथो-हाथ दावा/आपत्ति दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा कार्यालय के Email ID dpo.icds.supaul-BIH@GOV.IN पर समर्पित किया जा सकता है. उक्त निर्धारित तिथि के बाद दावा / आपत्ति आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा.
Bihar Anganwadi Lady Supervisor Merit List 2025 New Update
बिहार महिला सुपरवाइजर मेरिट लिस्ट से सम्बंधित सभी नई अपडेट यहाँ पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. चाहे आप बिहार के किसी भी जिले में रहते हों, उन सभी जिलों में निकाली गई मेरिट लिस्ट से सम्बंधित जरुरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी. इसके अलावा बिहार आईसीडीएस आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षिका पद हेतु निकाली गई लेटेस्ट वैकेंसी की जानकारी का सोर्स लिंक भी यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.
लेडी सुपरवाइजर मेरिट लिस्ट संबंधी अपडेट
- ICDS Supaul: आईसीडीएस सुपौल द्वारा मेरिट का नोटिफिकेशन दिनांक 30/12/2024 को जारी किया गया है. दिनांक 28/02/2025 तक इसकी प्रक्रिया जारी रहेगी.
नई भर्ती: Bihar Lady Supervisor Vacancy 2025 |