Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Lady Supervisor Vacancy 2024-25 [Apply Link]: ICDS Bihar आंगनवाड़ी सुपरवाइजर का आवेदन शुरू

बिहार लेडी सुपरवाइजर वैकेंसी 2024: समेकित बाल विकास सेवाएं (ICDS) के अंतर्गत बिहार के अलग-अलग जिलों में महिला सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु कार्यरत एवं इच्छुक आंगनवाड़ी सेविकाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. ये भर्तियाँ अनुबंध के आधार पर निकाली गई है. यदि आप भी एक आंगनवाड़ी सेविका हैं एवं सुपरवाइजर जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निचे दिए गए डायरेक्ट अप्लाई लिंक के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ICDS Bihar Lady Supervisor Notification 2024 की जिलेवार डाउनलोड लिंक निचे उपलब्ध करा दी गई है.

Bihar Anganwadi Lady Supervisor Vacancy 2024-25 Overview

Recruitment AgencyICDS
Post NameLady Supervisor
No. of Vacancies84 Posts
EligibilityAnganwadi Sevika
Job LocationBihar (Different Districts)
Last DateDifferent Dates
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar Lady Supervisor Vacancy 2024 Online Apply Date & Last Date

District NameApplication Start DateApplication Last Date
East Champaran17/12/202410/01/2025
Vaishali11/12/202402/01/2025

 

ICDS [East Champaran] Lady Supervisor Vacancy 2024

आईसीडीएस पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन हेतु आंगनवाड़ी सेविका से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. कोटिवार रिक्ति कुछ इस प्रकार है.

SLCategoryBacklog VacancyCurrent VacancyTotal Vacancy
01SC040509
02ST000101
03EBC020709
04BC000303
05BC (Female)010102
06EWS000404
07UR001414
Total42

 

आवेदन कैसे करें: महिला सुपरवाइजर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जायेगा. दिनांक 11/12/2024 से 02/01/2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है. आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स की स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य है.

ICDS [Vaishali Lady] Supervisor Vacancy 2024

आईसीडीएस वैशाली हाजीपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 04/2024 के अंतर्गत लेडी सुपरवाइजर की भर्ती हेतु आंगनवाड़ी सेविका से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. रिक्ति अनुबंध के आधार पर निकाली गई है. कोटिवार रिक्तियों की जानकारी निचे उपलब्ध है.

SL.CategoryNo. of Vacancies
01SC06
02ST01
03EBC09
04BC05
05BC (Female)02
06EWS04
07UR15
Total42

 

आवेदन कैसे करें: दिनांक 11/12/2024 से 02/01/2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जायेगा. पूरी तरह से भरा हुआ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की एक कॉपी को अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ निबंधित डाक द्वारा निचे दिए गए पते पर भेज दें. लिफाफे के ऊपर बांयी तरफ मोटे अक्षरों में लिखें “आंगनवाड़ी से महिला पर्यवेक्षिका पद हेतु आवेदन”.

आवेदन भेजने का पता: “जिला कार्यालय (ICDS, समाज कल्याण विभाग), हाजीपुर समाहरणालय, वैशाली, पिन कोड-844101”

बिहार लेडी सुपरवाइजर हेतु न्यूनतम योग्यता

महिला सुपरवाइजर की यह भर्ती के लिए केवल आंगनवाड़ी सेविकाएं हीं आवेदन कर सकती हैं. उनके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.

  1. शैक्षणिक योग्यता: कम से कम मैट्रिक (10वीं) / समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए.
  2. अनुभव: 01/01/2024 को आंगनवाड़ी सेविका के रूप में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होना चाहिए.

बिहार लेडी सुपरवाइजर हेतु हेतु आयु सीमा

01/01/2024 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में 11 वर्षों की छुट दी जाएगी.

भर्ती से सम्बंधित से महत्वपूर्ण जानकारी 

बिहार महिला सुपरवाइजर वैकेंसी 2024 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है..

  • शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री को मान्यता दी जाएगी.
  • अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को सिविल सर्जन द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है.
  • अभ्यर्थी को 10 वर्ष की निरंतर सेवा के लिए 10 अंक दिए जायेंगे.
  • यदि मेधा सूचि में दो सेविकाओं का अंक समान होता है तो अधिक आयु वाली सेविका को ऊपर रखा जायेगा.

बिहार आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर सैलरी

अनुबंध के आधार पर बिहार महिला पर्यवेक्षिका का नियत मानदेय 25,000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है. इसके अलावा 120 रूपया प्रति आंगनवाड़ी केंद्र यात्रा भत्ता (अधिकतम 9,000 रूपया) दिया जायेगा.

Important Links

RegistrationClick Here
LoginClick Here
Vacancy ListClick Here
Recruitment Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Lady Supervisor Vacancy 2024-25
बिहार महिला सुपरवाइजर वैकेंसी 2024