बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी 2024: दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप जान पाएंगे की बिहार में महिलाओं के लिए कौन-कौन सी नौकरी निकली है. इसके साथ हीं यह भी जान पाएंगे के लिए यह बहाली बिहार के किस जिले से निकाली गई है तथा इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जायेगा. इसके साथ हीं भर्ती की पूरी जानकारी का लिंक एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी 2024
बिहार में हर दिन कोई न कोई भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाता है जो पुरुष एवं महिलाओं दोनों उम्मीदवारों के लिए होती है. इन सभी भर्तीओं में से हम आपके लिए केवल महिलाओं के लिए निकाली गई वैकेंसी की जानकारी इस पेज पर उपलब्ध कराएँगे. So Let’s see the Information Regarding Government Jobs for Female in Bihar.
बिहार में महिलाओं के लिए आई “क्रेच वर्कर” तथा “सहायक क्रेच वर्कर” की नई बहाली
जिला समाहरणालय, जिला प्रोग्राम शाखा, ICDS के अंतर्गत क्रेच वर्कर तथा सहायक क्रेच वर्कर की बहाली हेतु महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह बहाली महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के अलोक में सुपौल समाहरणालय जिला मुख्यालय में शुरू होने वाले पालना घर हेतु निकाली गई है. यह एक अस्थायी बहाली है जो संविदा के आधार पर निकाली गई है. स्नातक उतीर्ण तथा इन्टर पास महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22/02/2024 है.
पूरी जानकारी: जिला पालनाघर बिहार क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर नई वैकेंसी 2024
बिहार में “सखी वन स्टॉप सेंटर” हेतु आई महिलाओं के लिए वैकेंसी
Sakhi One Stop Centre महिलाओं के सहायता के लिए बनाया गया है. बिहार के समस्तीपुर जिला वन स्टॉप सेंटर हेतु नई बहाली निकाली गई है जिसमे से एक पद मनो-सामाजिक परामर्शी महिलाओं के लिए आरक्षित है. यहाँ पर हम उसी एक पद की बात कर रहे हैं जिसमे लिए महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. कोई भी भारतीय महिला जिनके पास मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान में उपाधि है, वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा क्या होगी, कितनी सैलरी मिलेगी तथा आवेदन कैसे होगा, पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.
पूरी जानकारी: One Stop Center Vacancy 2024
बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी के अलावा बिहार सरकारी नौकरी पर आप पुरे भारत में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस ब्लॉग पर विजिट करते रहें.