यदि आपको भी अभी तक Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana का लाभ नहीं मिला है तो, अब जल्द हीं इसका लाभ मिल जायेगा. जी हाँ, बिहार सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना (10th Pass), मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (12th Pass), मुख्यमंत्री मेधावृति योजना (12th Pass SC/ST छात्राएं) एवं कन्या उत्थान योजना (स्नातक पास) के अंतर्गत अब वर्ष 2019 से वर्ष 2023 बिच उतीर्ण सभी छात्र एवं छात्राओं को 10000, 12000, 15000, 25000 तथा 50000 की राशी प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी. आप जल्द हीं Medhasoft के वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in अपना ऑनलाइन आवेदन करें.
Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana Kya Hai?
इन सभी योजनायों के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले, यह जान लेते हैं की आखिर Bihar Protsahan Yojana Kya Hai तथा इन योजनाओं के लिए कौन-कौन छात्र एवं छात्राएं Eligible हैं. Bihar Protsahan Yojana के नाम से कोई एक योजना नहीं है बल्कि बिहार में छात्र एवं छात्राओं के लिए चलाये जाने वाली अलग-अलग योजनाओं को Bihar Protsahan Yojana के नाम से जानते हैं. यह सारी योजनायें 10th Pass बालक एवं बालिका तथा 12th Pass एवं Graduate Pass छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई जाति है.
Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana List 2023
- मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th passed) प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री मेधावृति SC/ST (1st एवं 2nd Division) Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये
- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना
Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana (2019-2023): 10वीं पास
मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1st एवं 2nd Divistion से 10वीं पास सभी वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी दी जाति है. Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं अथवा आपने वर्ष 2019 से 2023 के बिच 10वीं पास किया है, तो आप भी इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर ले सकते हैं. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का लिंक निचे उपलब्ध है.
फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- 10वीं का मार्कशीट (Original Scanned)
- आधार कार्ड (Original Scanned)
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Apply Online Link:⇓
- Apply Online for [Year 2019]
- Apply Online for [Year 2020]
- Apply Online for [Year 2021]
- Apply Online for [Year 2022]
- Apply Online for [Year 2023] New
[Last Date: 30/08/2023]
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Inter Pass (2019-2023)
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना केवल बिहार के बेटिओं के लिए चलाई गई है. इस योजना का लाभ वो सभी बालिकाओं को दिया जाता है जो बिहार के विद्यालयों से Intermediate की परीक्षा उतीर्ण करते हैं. इस योजना के अंतर्गत बेटिओं को दी जाने वाली कुल रकम 25000 हजार रुपये हैं. अब वर्ष 2019 से 2023 तक Inter Pass सभी बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा. यदि अभी तक अपने भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो निचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर लें. निचे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना List 2019 से लेकर 2023 तक सभी का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.
फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- 10वीं का मार्कशीट (स्कैन)
- 12वीं का मार्कशीट
- आधार कार्ड (स्कैन)
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Apply Online Link:⇓
- Apply Online for [Year 2019]
- Apply Online for [Year 2020]
- Apply Online for [Year 2021]
- Apply Online for [Year 2022]
- Apply Online for [Year 2023] New
[Last Date: 30/08/2023]
Bihar Mukhyamantri Medhavriti (SC/ST) 10+2 Yojana (2019-2023)
यह योजना बहुत ही जबरदस्त योजना है, इस योजना के अंतर्गत बिहार के स्कूलों से 12th Pass सभी SC/ST बालिकाओं को 25000 हजार रुपये की राशी प्रोत्साहन के रूप में दी जाति है. यदि अपने ध्यान दिया होगा तो हमने इसे एक बहुत जबरदस्त योजना बताया, वो इसलिए की SC/ST वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले सभी बालिकाओं को दो बार प्रोत्साहन राशी दी जाति है. पहला 25 हजार मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एवं दूसरा 25 हजार इस योजना के अंतर्गत. तो है न ये जबरदस्त योजना. यदि आप भी Inter Pass हैं एवं SC/ST श्रेणी से सम्बन्ध रखते हैं तो जल्द से जल्द निचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर लें.
फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- 10वीं का मार्कशीट
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
Apply Online Link:⇓
- Apply Online for [Year 2019]
- Apply Online for [Year 2020]
- Apply Online for [Year 2021]
- Apply Online for [Year 2022]
- Apply Online for [Year 2023] New
[Last Date: 30/08/2023]
Bihar Mukhyamantri Balika Graduation Protsahan Yojana (2022)
यह योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत चलाई जाति है. इस योजना का लाभ केवल बिहार के College से स्नातक पास बालिकाओं को मिलता है. इस योजन में स्नातक पास छात्राओं को 50000 रुपये की बड़ी रकम दी जाति है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है, यदि इसकी पूरी जानकारी हासिल करनी है तो लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2019 के लिए तथा इसके बाद आने 2020 एवं 2022 का आवेदन भी निचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं.
Apply Online for Year 2018-2022
Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana Official Website
ऊपर बताये गए किसी भी प्रोत्साहन का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया अधिकारिक वेबसाइट का नाम है Medhasoft जिसका Home Page का Direct Link है https://medhasoft.bih.nic.in. आप इस वेबसाइट पर जाकर इन सारी योजनायों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. सभी योजनाओं के लिए अलग-अलग Link जारी किए गए हैं, जो की हमने ऊपर दे दिया है.