Bihar One Stop Centre Vacancy 2024 Arwal: यदि आप भी जिला स्तरीय वैकेंसी की तलाश कर रहें है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. समाहरणालय, अरवल की तरफ से वन स्टॉप सेंटर के निम्नलिखित रिक्त पदों पर नई भर्ती निकाली गई है. यह जिला स्तरीय संविदा आधारित वैकेंसी है. यह भर्ती प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के अलोक में अरवल जिले में वन स्टॉप सेन्टर के संचालन हेतु निकाली गई है. निम्नलिखित पदों हेतु सुयोग्य अभ्यर्थीओं से आवेदन आमंत्रित किया जाता है.
अभी देखें: बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 [डाउनलोड शुरू]
Bihar One Stop Centre Vacancy 2024 Arwal – Overview
Recruitment Agency | Jila Samaharnalay Arwal |
Vacancy for | One Stop Centre, Arwal |
Post Name | मनो-सामाजिक परामर्शी, कार्यालय सहायक, पारा लीगल पर्सनल, पारा मेडिकल पर्सनल. |
No. of Vacancies | 04 |
Salary | Rs.8000, Rs.22,00, Rs.17,000 |
Vacancy Type | Contractual |
Qualification | Graduation, LLB, Medical |
Age Limit | 18-42 Years |
Last Date | 16/08/2024 |
वन स्टॉप सेंटर अरवल में होगी संविदा आधारित रिक्त पदों पर नई भर्ती, 22 हजार मिलेगी सैलरी
वन स्टॉप सेंटर की यह भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. इसमें 4 तरह के पद हैं एवं सभी पदों के लिए सैलरी भी अलग-अलग है. जैसे Rs.8,000, Rs.17,000, Rs.22,000 आदि आप भी इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो समाहरणालय, अरवल के अधिकारिक वेबसाइट arwal.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इन पदों पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16/08/2024 शाम 5 बजे तक है.
Bihar One Stop Centre Vacancy 2024 Arwal – Post Details
क्र.सं | पद का नाम | रिक्त पद | सैलरी |
01. | मनो-सामाजिक परामर्शी (केवल महिलाओं के लिए) | UR-01 | Rs.22,000 |
02. | कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक | UR-01 | Rs.17,000 |
03. | पारा लीगल पर्सनल / अधिवक्ता (अंशकालिक) | UR-01 | Rs.8000 |
04. | पारा मेडिकल पर्सनल (अंशकालिक महिला हेतु आरक्षित) | UR-01 | Rs.8000 |
कुल | 04 |
Bihar One Stop Centre Vacancy 2024 Arwal – Qualification
01. मनो-सामाजिक परामर्शी (केवल महिलाओं के लिए):- मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान (Neuroscience) में स्नातक की उपाधि. इसके साथ हीं महिला स्वास्थ्य के मुद्दों पर किसी सरकारी / गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
02. कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक:– स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर / आई.टी. में डिप्लोमा. अनुभव की बात करें तो डाटा प्रबंधन, दस्तावेजकरण तथा बेब आधारित रिपोर्टिंग, विडियो कांफ्रेंसिंग आदि का राज्य अथवा जिला स्तर पर सरकारी / गैर सरकारी IT संस्थान में कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
03. पारा लीगल पर्सनल / अधिवक्ता (अंशकालिक):- कानून में स्नातक की उपाधि (LLB) तथा महिलाओं से सम्बंधित किसी सरकारी / गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव अथवा न्यायलय में मुक़दमे के पैरवी करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव.
04. पारा मेडिकल पर्सनल (अंशकालिक महिला हेतु आरक्षित):- अभ्यर्थी के पास पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा. सरकारी अथवा गैर सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य से सम्बंधित परियोजना / कार्यक्रम में जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.
Bihar One Stop Centre Vacancy 2024 Arwal के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के अंतर्गत ऊपर दिए गए पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष की होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष की होनी चाहिए. बिहार के अरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी. पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुष एवं महिला दोनों को 3 वर्ष, सभी अनारक्षित (UR) वर्ग की महिला को 3 वर्ष तथा अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के महिला एवं पुरुष को 5 वर्षो की छुट दी जाएगी. आयु सीमा की गणना आवेदन फॉर्म भरने के अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी.
Bihar One Stop Centre Vacancy 2024 Arwal हेतु चयन प्रक्रिया
सुयोग्य अभ्यर्थीओं का चयन साक्षात्कार एवं मेघा अंक के आधार पर किया जायेगा. मेघा अंक समान होने की स्थिति में ज्यादा आयु वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. यदि मेघा अंक समान तथा जन्म तिथि समान होने की स्थिति में लौटरी सिस्टम के माध्यम से निर्णय लिया जायेगा. अंतिम मेघा सूचि शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव एवं अंतर्विक्षा के आधार पर प्रकाशित की जाएगी. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को EMAIL ID के माध्यम से सुचना दी जाएगी. हालाँकि, यह सुचना अधिकारिक वेबसाइट arwal.nic.in पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी.
Bihar One Stop Centre Vacancy 2024 Arwal हेतु आवेदन करने के लिए जरुरी दस्ताबेज
ऊपर दिए गए पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास निम्लिखित दस्ताबेजों का होआ जरुरी है. इसके साथ हीं बता दें की मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त शैक्षणिक योग्यता हीं मान्य होंगे.
- चयनित अभ्यर्थी को पुलिस प्राधिकार से निर्गत चरित्र प्रमाणपत्र एवं सरकारी हॉस्पिटल / संस्थान द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाना जरुरी होगा.
- कर्मियों को नियमानुसार मूल मानदेय के अलावा EPF तथा ESIC भी दिया जायेगा.
- यह भर्ती पूरी तरह संविदा के आधार पर निकाली गई है. नियमित नियुक्ति का कोई भी दावा मान्य नहीं होगा.
- संविदा की अवधि बिना कोई नोटिस दिए अथवा एक माह की नोटिस पर खत्म की जा सकती है.
Bihar One Stop Centre Vacancy 2024 Arwal हेतु आवेदन कैसे करें.
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि 16/08/2024 को शाम 5 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता, एवं अनुभव सम्बंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए. यदि एक अधिक आवेदन करना है तो दो अलग-अलग आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन के प्रिंट आउट को सुरक्षित रखें.
Read Also: Bihar Jal Mitra (Plumber) Vacancy 2024: 5000 पदों पर होगी बंपर भर्ती, योग्यता 10वीं पास
Important Links | |
Download Notification & Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |