Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024: बिहार में 216 पदों पर आई “अंकेक्षण अधिकारी” की नई बहाली, आवेदन शुरू

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024: यदि आप भी बिहार अंकेक्षण सेवा के एक सेवानिवृत अधिकारी हैं तथा बिहार में जॉब चाहिए तो बता दें की बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा 216 पदों पर वरीय अंकेक्षण अधिकारी (लेवल-6), जिला अंकेक्षण अधिकारी (लेवल-7) एवं मुख्य अंकेक्षण अधिकारी (लेवल-8) की नई बहाली निकाली गई है. यह एक Contract Job है जो केवल सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए निकाली गई है.

बता दें की इसका फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा एवं आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 08/03/2024 है. Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024 हेतु आवेदन फॉर्म तथा इस भर्ती के लिए जारी किया गया अधिकारिक नोटिफिकेशन state.bihar.gov.in/biharprd पर उपलब्ध है. पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024

Recruitment AgencyPanchayati Raj Vibhag Bihar
Post Nameअंकेक्षण अधिकारी
No. of Vacancies216
EligibilityRetired Person
Job LocationBihar
Last Date08/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 22/02/2024
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 08/03/2024

Application Fee

यदि आप भी अंकेक्षण अधिकारी पद के लिए योग्य हैं तथा इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की Bihar Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 Notification के अनुसार फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं माँगा गया है. यह फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा जिसकी जानकारी निचे उपलब्ध की गई है.

Post & Vacancy Details

वरीय अंकेक्षण अधिकारी (लेवल-6)
कोटिपुरुषमहिला
UR2915
EWS1106
SC2312
ST0201
EBC2915
BC2011
कुल11460
जिला अंकेक्षण अधिकारी (लेवल-7)
UR0704
EWS0301
SC0503
ST0100
EBC0604
BC0502
कुल2714
मुख्य अंकेक्षण अधिकारी (लेवल-8)
UR0100
कुल0100

 

बिहार पंचायती राज विभाग अंकेक्षण अधिकारी भर्ती 2024 हेतु योग्यता, उम्र सीमा एवं सैलरी

संविदा के आधार पर अंकेक्षण अधिकारी के पदों पर बहाली के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए. यदि आपके पास निचे बताये गए योग्यताएं नहीं है तो आप इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदन बिहार सरकार के अंतर्गत वरीय अंकेक्षण अधिकारी, जिला अंकेक्षण अधिकारी, एवं मुख्य अंकेक्षण अधिकारी के पद से रिटायर्ड होना चाहिए.

अंकेक्षण अधिकारी हेतु आयु सीमा

  • आवेदन की उम्र सीमा सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 10000 दिनांक 10/07/2015 के Provisions से Covered होना चाहिए.
  • पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष है, अर्थात इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन की उम्र 31/01/2024 को 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • वैसे पद जिनकी सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है, उस पद पर संविदा आधारित पर बहाली के लिए अधिकतम उम्र सीमा 70 वर्ष होगी.

चयन प्रक्रिया तथा नियोजन की शर्तें

  • सेवानिवृत अधिकारीओं का चयन उसी पद पर किया जायेगा जिस पद विशेष से वो आते हैं, तथा उच्च वेतनमान से रिटायर्ड सरकारी सेवक का संविदा पर चयन निम्न वेतनमान वाले पद पर नहीं किया जायेगा.
  • किसी एक जिले / विभाग से रिटायर्ड सरकारी सेवक अन्य जिले / विभाग में आवेदन के लिए योग्य माने जायेंगे.
  • इस पद की न्युक्ति प्रथम दो वर्षों अथवा नियमित नियुक्ति होने तक किया जायेगा.
  • विशेष परिस्थिति में संविदा का विस्तार 67 वर्षो तक किया जा सकता है.
  • समय-समय पर कार्यों की समीक्षा की जाएगी, कार्य संतोषजनक नहीं रहने पर उनकी संविदा रद्द कर दी जाएगी.
  • अंकेक्षण अधिकारी की चयन प्रक्रिया का सम्पूर्ण प्रबंधन बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा.
  • इस पद पर चयन किए गए अभ्यर्थीयों की नियुक्ति बिहार के किसी भी जिले में की जा सकती है.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र जरुर संलग्न करें. बिहार के BC / EBC को NCL सर्टिफिकेट समर्पित करना जरुरी है, वर्ना उन्हें अनारक्षित माना जायेगा.
  • ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट तथा Self Attested सभी प्रमाण पत्र, स्वस्थ्य प्रमाण पत्र एवं P.P.O काउन्सेलिंग के वक्त समर्पित कर जरुरी है.
  • काउन्सेलिंग के लिए लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा.

Apply Online Direct Link

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Whatsapp Channel Click Here

 

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024
bihar panchayati raj vibhag vacancy 2024

 

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध करा दिए हैं. फॉर्म भरने से पहले पूरी जानकारी जरुर प्राप्त करें. इसके अलावा पंचायत लेवल वैकेंसी इन बिहार 2024 से सम्बंधित और भी पोस्ट इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.

बिहार जॉब: यदि आप भी Bihar Mein Naukri की तलाश कर रहे हैं तो बता दें की हमारी वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर आकर बिहार में आने वाली सभी सरकारी नौकरी, Contract Job, प्राइवेट नौकरी बिहार आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार सरकार में अनुबंध के आधार पर ब्लॉक स्तर नौकरी की जानकारी हमने दुसरे पोस्ट में उपलब्ध है.

इसे देखें: बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024