Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2025: सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं लेखापाल की नई बहाली

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2025: कार्यालय जिला परिषद्, सिवान द्वारा पंचायती राज विभाग बिहार के अंतर्गत सेवानिवृत सहायक अभियंता (Assistant Engineer), कनीय अभियंता (Junior Engineer) एवं लेखापाल (Accountant) से पदों पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है. यह वैकेंसी संविदा के आधार पर निकाली गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी दिनांक 20/01/2025 तक अपना आवेदन फॉर्म निचे दिए गए पते पर भेज दें.

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2025 Summary

Recruitment AgencyBihar Panchayati Raj Vibhag
Post NameAssistant Engineer, Junior Engineer, Accountant
No. of Vacancies06
EligibilityRetired Personnel
Job LocationSiwan, Bihar
Last Date20/01/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2025:

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 01/01/2025
  • आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 20/01/2025

Application Fee

सेवानिवृत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं लेखापाल के पदों पर आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2025:

Post & Vacancy Details

क्रं.सं.पद का नामरिक्तिकोटि
01सहायक अभियंता02SC-01, EBC-01
02कनीय अभियंता03UR-01, UR (F)-01, EBC-01
03लेखापाल01UR-01

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2025: Eligibility Criteria

  • आवेदन उपरोक्त दिए गए पद से सेवानिवृत कर्मी होना चाहिए.
  • आवेदन जिस सरकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं आवेदक को उसी पद विशेष अथवा समकक्ष पद पर नियोजित किया जायेगा.
  • उच्च वेतनमान के पद से सेवानिवृत सरकारी सेवक का संविदा पर नियोजन निम्न वेतनमान के पद पर नहीं किया जा सकेगा.

Salary for Asst. Engineer, Jr. Engineer, Accountant

नियोजित कर्मियों का मासिक मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन + सेवानिवृत के समय अंतिम वेतन पर प्राप्त महंगाई भत्ता के योगफल की राशि में से पेंशन की राशि +सेवानिवृत के समय पेंशन की राशि पर प्राप्त महंगाई रहत की राशि को घटाने के बाद जो राशि प्राप्त होगी, वही सेवानिवृत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं लेखापाल की सैलरी होगी.

Age Limit for Retired Personnel Vacancy 2025

बिहार पंचायती राज विभाग के अंतर्गत निकाली गई सेवानिवृत कर्मी के नियोजन हेतु दिनांक 31/12/2024 को आवेदन की अधिकतम आयु 63 वर्ष होनी चाहिए.

Selection Process for Bihar Panchayati Raj Vibhag Retired Personnel Vacancy 2025

  • संविदा पर नियोजन प्रथम दो वर्ष अथवा उक्त पद पर नियमित नियुक्ति होने तक तथा इसके पूर्व भी समाप्त किया जा सकेगा. सेवा संतोषजनक पाने पर एक-एक वर्ष के लिए संविदा की अवधि बढ़ाया जायेगा.
  • कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने की स्थिति में किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के नियोजन समाप्त किया जा सकेगा.

How to Apply for Post 

उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए विहित प्रपत्र को अच्छी तरह भरकर उसके साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी लगायें एवं निचे दिए गए पते पर निबंधित डाक द्वारा भेज दें अथवा कार्यालय में जाकर हाथों-हाथ जमा करा दें. आवेदन दिनांक 20/01/2025 शाम 5 बजे तक कार्यालय में पहुँच जाना चाहिए. आवेदन फॉर्म विभागीय वेबसाइट state.bihar.gov.in/csd के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

आवेदन का पता: “जिला परिषद् कार्यालय, सिवान”

Important Links

Download Notification & FormClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2025
panchayati raj vibhag bihar vacancy 2025