Para Vidhik Swayamsevak Bihar Vacancy 2024: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (Bihar State Legal Services Authority), पटना के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority), पटना द्वारा पटना एवं इसके तालुका पटनासिटी, बाढ़, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज में पारा विधिक स्वयंसेवक अर्थात Para-Legal Volunteers (PLV) का Fresh Empanelment करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है.
वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले से आवेदन नहीं किया है उनके लिए एक बार फिर से नई तिथि घोषित की गई है. अब अभ्यर्थी 01/05/2024 से 10/05/2024 के बिच Para-Legal Volunteers हेतु आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन कौन कर सकता है, पारा विधिक स्वयंसेवक क्या है एवं इसका कार्य क्या होता है तथा इसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इसकी सारी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
बिहार पारा विधिक स्वयंसेवक वैकेंसी 2024 | |
Recruitment Agency | District Legal Services Authority |
Post Name | Para Vidhik Swayamsevak |
No. of Vacancies | 350 |
Eligibility | शिक्षक, छात्र, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य |
Job Location | पटना, बिहार |
Last Date | 10/05/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 23/03/2023
- दुबारा आवेदन शुरू होने की तिथि: 01/05/2024
- आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 10/05/2024
Application Fee |
Para Vidhik Swayamsevak पद पर आवेदन करने हेतु कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा. आवेदन शुल्क के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन में कोई जिक्र नहीं किया गया है.
Post & Vacancy Details |
पद का नाम: पारा विधिक स्वयंसेवक
Service Name | Number Of Vacancies |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना | 100 |
विधिक सेवा प्राधिकार, पटना सिटी | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार, दानापुर | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार, बाढ़ | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार, मसौढ़ी | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार, पालीगंज | 50 |
Total Number Of Vacancies | 350 |
पारा विधिक स्वयंसेवक हेतु योग्यता एवं उम्र सीमा |
इस पद पर आवेदन करने हेतु 01/01/2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं उससे अधिक होनी चाहिए तथा वो मैट्रिक (10वीं) उतीर्ण होना चाहिए. इस पद के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के लिए कार्य करना चाहते हैं तथा उनके उत्थान में रूचि रखते हैं.
इस पद के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है? बता दें की इस पद के लिए…
- शिक्षक तथा सेवा निवृत शिक्षक
- सेवा निवृत सरकारी सेवक
- वरिष्ठ नागरिक
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
- डॉक्टर
- छात्र
- गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य
- स्वंय सेवा समूह
- मैत्री समूह
- जीविका आदि के सदस्य
- कोई भी व्यक्ति जो स्वंय सेवा में रूचि रखता हो
- पूर्व में चयनित परा विधिक स्वंय सेवक (अधिवक्ता को छोड़कर)
आदि सभी लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Para Vidhik Swayamsevak Bihar Salary Per Month |
इस भर्ती के अंतर्गत पारा विधिक स्वयंसेवक को मासिक सैलरी नहीं दिया जायेगा बल्कि मानदेय के रूप में 500 रूपया प्रति दिन के हिसाब से (केवल कार्य के दिन) दिया जायेगा. वो भी यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए दिया जायेगा जब विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें कोई कार्य सौंपती है अथवा स्वंय सेवक गावं के किसी वियक्ति को विधिक सेवा प्राधिकार या ADR केंद्र ले जाता है, या विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन में भागीदारी निभाता है.
Para-Legal Volunteers (PLV) Selection Process |
पारा विधिक स्वयंसेवक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा यह चयन केवल 1 वर्ष के लिए होगा. इस पद पर चयन हेतु मधुबनी जिला के सभी प्रखंडों को प्राथमिकता दी जाएगी. कंप्यूटर जानने वाले व्यक्ति, Law Students, सामाजिक कार्य में अनुभव रखने वाली व्यक्ति आदि को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें |
आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें तथा उसे अच्छी तरह भरें. तथा भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता का स्वअभिप्रमाणित (Self Attested) प्रमाण पत्र लगाकर, एक स्व-पता लिखा लिफाफा (डाक टिकट सटा हुआ) के साथ Registered Post से निचे दिए गए पते पर भेज दें. आपका आवेदन दिनांक 10/05/2024 तक निम्नलिखित पते पर पहुँच जाना चाहिए.
भेजने का पता:- “सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, पटना, पिन-800004″
Apply Online Direct Link | |
Download Notification & Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow WhatsApp Channel | Click Here |
पारा विधिक स्वयंसेवक क्या है तथा इसका कार्य क्या है?
पारा विधिक स्वयंसेवक (PLV) विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से आम लोगों तक कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने तथा कानूनी प्रावधानों के सम्बन्ध में जागरूकता लाने का कार्य करता है. यदि एक शब्दों में कहा जाए तो पारा विधिक स्वयंसेवक कानूनी सहायता के के लिए पीड़ित व्यक्ति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बिच एक सेतु अर्थात पुल का काम करता है.