Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Bharti 2024 | बिहार परिवहन विभाग में आई लेखा कार्यकारी की नई भर्ती 2024

Bihar Parivahan Vibhag Bharti 2024: दोस्तों, एक बार फिर से हम आपके लिए एक नई वैकेंसी की जानकारी लेकर आये हैं. यह एक संविदा आधारित भर्ती है जिसकी अवधि 1 वर्ष की होगी. हालाँकि संविदा की अवधि को विस्तार भी किया जा सकता है. यह निर्भर करता है कार्यक्षमता, दक्षता, सामान्य व्यवहार तथा कारपोरेशन के आवश्यकता पर. बता दें की यह बहाली B.Com पास उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है. चयनित उम्मीदवारों को सैलरी भी अच्छी-खासी दी जाएगी, लगभग 33,000 महीना सैलरी की जाएगी.

Bihar State Road Development Corporation Limited (BSRDCL) अर्थात बिहार परिवहन विभाग द्वारा Accounts Executive पद पर नहीं भर्ती निकाली गई है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड बिहार सरकार का एक उपक्रम है, जिसका निबंधित कार्यालय शेखपुरा, पटना में है. कुल पदों की संख्या 06 है. योग्यता, आयु सीमा, प्रतिमाह सैलरी आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

Also Read: भारतीय ओवरसीज बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024: 550 पदों पर स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का शानदार अवसर

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Bharti 2024 Overview

भर्ती एजेंसीबिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड
पद का नामअकाउंट एग्जीक्यूटिव
पदों की संख्या06
न्यूनतम योग्यताबी.कॉम
प्रतिमाह सैलरी30,000 रुपया
अंतिम तिथि07/09/2024
www.biharsarkarinaukri.com

 

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Bharti Notification 2024

पत्रांक – BSRDCLtd. 21/2010 (Part-8) / 2024 – 1987 के अंतर्गत यह नोटिफिकेशन लेखा कार्यकारी भर्ती हेतु दिनांक 23/08/2024 को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से निकाली गई है. यह नोटिफिकेशन BSRDCL के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक सेक्शन में डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. यह एक संविदा आधारित भर्ती है जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी. यदि आप भी करना चाहते हैं इस पद के लिए आवेदन तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

 

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Vacancy Important Dates 2024

  • विज्ञान जारी होने की तिथि: 23/08/2024
  • आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 07/09/2024 (3 बजे तक)

निर्धारित तिथि एवं समय के बाद BSRDCLtd. द्वारा आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.

 

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Vacancy Details 2024

क्रं.संपद का नामश्रेणीवार रिक्ति
01.एकाउंट्स एग्जीक्यूटिवUR-02
UR (महिला)-01
OBC (महिला)-01
BC (महिला)-01
SC (महिला)-01
कुल रिक्ति06

 

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Salary 2024

यह एक संविदा आधारित भर्ती है तथा चयनित उम्मीदवारों को कुल 33,000 रूपया प्रति माह की सैलरी दी जाएगी. जिसमे मूल वेतन एवं 230% महंगाई भत्ता शामिल है. महंगाई भत्ता राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर पर दिया जायेगा.

मूल वेतनमहंगाई भत्ता (230%)कुल मासिक सैलरी
Rs.10,000/-Rs.23,000/-Rs.33,000/-

 

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Eligibility Criteria 2024

एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव (लेखा कार्यकारी) पद हेतु न्यूनतम योग्यता B.Com Graduaion है. इसके साथ हीं अभ्यर्थी के पास DCA का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वांछित योग्यता की बात करें तो Tally ERP, MS Office etc. आदि हो सकती है. यदि आप भी इन योग्यताओं एवं शर्तों को पूरा करते हैं तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Age Limit 2024

01/08/2024 को आवेदक की अधिकतम आयु निम्नलिखित होनी चाहिए.

वर्गअधिकतम आयु
साo37 वर्ष
पिo वo40 वर्ष
अo पिo वo40 वर्ष
अo जाo42 वर्ष

 

Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Vacancy Contract Period 2024

एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव पद एक संविदा आधारित पद है जिसका नियोजन 1 वर्ष के लिए किया जायेगा. एक वर्ष में से प्रथम 3 महीना परीक्ष्यमान अवधि होगी. इसकी अवधि के दौरान कार्यक्षमता, दक्षता, सामान्य व्यवहार एवं कारपोरेशन के आवश्यकतानुसार संविदा अवधि विस्तारित की जा सकती है. यदि कार्य संतोषजनक रहता है तो कारपोरेशन द्वारा मूल वेतन में प्रतिवर्ष 3% की वृद्धि किया जा सकता है.

 

How to Apply for Bihar Parivahan Vibhag Accounts Executive Post 2024

BSRDCL Accounts Executive Recruitment 2024 का आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से होगा. आवेदक विहित प्रपत्र में अपना आवेदन तथा सभी शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की Self Attested फोटोकॉपी के साथ कारपोरेशन कार्यालय पटना को भेजें. आवेदन दिनांक 07/09/2024 शाम 3 बजे तक कार्यालय पहुँच जाना चाहिए. आवेदन फॉर्म स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक के माध्यम से हीं स्वीकार किया जायेगा. आवेदन एक सील लिफाफे में भेजें, एवं लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या तथा पद का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता: “कारपोरेशन कार्यालय बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड पo निo विo, यान्त्रिक कर्मशाला परिसर, पटना हवाई अड्डा के नजदीक, शेखपुरा, पटना – 800014“.

 

Bihar Parivahan Vibhag Bharti 2024 Registered Office Addres & Contact Details

  • निबंधित कार्यालय: केंद्रीय यान्त्रिक कर्मशाला परिसर, हवाई अड्डा के निकट, शेखपुरा, पटना-800014
  • दूरभाष: 0612-2226723.
  • फैक्स: 0612-2226711.
  • ईमेल: bsrdcltd@gmail.com
  • वेबसाइट: bsrdcl.bihar.gov.in

Read Also: आरआरबी एनटीपीसी अधिसूचना 2024 [New Update] रेलवे में होगी 10884 पदों पर नई भर्ती

Important Links

Download FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp