Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024 | बिहार परिवहन विभाग ने निकाली प्रबंधक की नई भर्ती 2024

Bihar Parivahan Vibhag Prabandhak Bharti 2024: बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड ने निकाली प्रबंधक (वित्त) तथा प्रबंधक (लेखा) की नई भर्ती. यह नियोजन संविदा के आधार पर किया जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदक के पास न्यूनतम योग्यता CA/ICWA होनी चाहिए. पदों की संख्या, सैलरी, आयु सीमा, योग्यता आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

देखें इस पोस्ट में क्या-क्या है

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक भर्ती 2024 Overview

भर्ती एजेंसीबिहार परिवहन विभाग
पड़ा का नामप्रबंधक
पदों की संख्या02
न्यूनतम योग्यताCA/ICWA
अधिकतम आयु सीमा45 वर्ष
मासिक सैलरीRs.66,000/-
अंतिम तिथि13/09/2024
www.biharsarkarinaukri.com

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन PDF

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रबंधक पद हेतु निकाली गई भर्ती का नोटिफिकेशन BSRDCL के अधिकारिक वेबसाइट bsrdcl.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. यह नोटिफिकेशन विज्ञापन संख्या BSRDC Ltd-21/2009 (Part-7) / 2017- 1984 दिनांक 23/08/2024 को निकाली गई है. फुल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024 नोटिफिकेशन स्क्रीनशॉट
बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024 नोटिफिकेशन स्क्रीनशॉट

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक भर्ती 2024 वैकेंसी डिटेल्स

क्र.संपद का नामपदों की संख्या
01.प्रबंधक (वित्त)OBC-01
02.प्रबंधक (लेखा)OBC-01

बिहार सरकार के नियमनुसार आरक्षण की नीति का अनुसरण किया जायेगा. वैसे अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत वैध जाति प्रमाण पत्र की Self Attested फोटोकॉपी आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा.

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक सैलरी 2024

प्रबंधक (वित्त) तथा प्रबंधक (लेखा) के लिए मासिक सैलरी 66,000/- रूपया बताई गई है. इसमें मूल वेतन, 230% मंहगाई भत्ता भी शामिल है. मंहगाई भत्ता समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है. यह भर्ती संविदा आधारित है, इसलिए कार्य संतोषजनक पाए जाने पर मूल वेतन में 3% की वृद्धि की जाएगी.

क्र.संपद का नाममूल वेतन230% मंहगाई भत्ताकुल मासिक सैलरी
01.प्रबंधक (वित्त)Rs.20,000/-Rs.46,000/-Rs.66,000/-
02.प्रबंधक (लेखा)

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक भर्ती 2024 न्यूनतम योग्यता

प्रबंधक पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता CA/ICWA, 3 वर्ष के Post Qualification अनुभव के साथ होना चाहिए. वांछित योग्यता: Tally ERP, MS Office, Chat GPT (AI), etc. होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन योग्यता / अर्हता से सम्बंधित सभी शर्तें पूरा करता हो.

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक भर्ती 2024 आयु सीमा

संविदा के आधार पर निकाली गई प्रबंधक पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष की होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 01/08/2024 के अनुसार की जाएगी. आयु सीमा में छुट की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक भर्ती 2024 हेतु संविदा की अवधि

बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा निकाली गई प्रबंधक की बहाली संविदा के आधार पर ली जाएगी. संविदा की अवधि 1 वर्ष की होगी, जिसमे प्रथम 3 महीना परीक्ष्यमान की अवधि होगी. दक्षता, कार्यकुशलता, सामान्य व्यवहार एवं कारपोरेशन के आवश्यकतानुसार संविदा की बढ़ाई जा सकती है.

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक चयन प्रक्रिया 2024

बिहार परिवहन विभाग में प्रबंधक का चयन लिखित परीक्षा एवं/अथवा व्यक्तिगत  साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा एवं/अथवा व्यक्तिगत  साक्षात्कार हेतु योग्य अभ्यर्थीओं को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर Shortlist किया जायेगा.

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक का आवेदन कैसे करें?

बिहार परिवहन विभाग द्वारा निकाली गई प्रबंधक पद हेतु आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में अपना आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरकर अपने सभी शैक्षणिक योग्यताओं एवं प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ निम्लिखित पते पर कारपोरेशन को भेज दें.

आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्ताबेजों को एक लिफाफे में भरकर, लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या एवं पद का नाम लिखें तथा स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से 13/09/2024 तक निम्लिखित पते पर भेज दें. आवेदन हाथो-हाँथ भी स्वीकार किया जायेगा. निचे दिए गए पते पर स्वयं आकर आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं.

आवेदन फॉर्म भेने का पता: “बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, पoनिoविo यान्त्रिक कर्मशाला परिसर, पटना हवाई अड्डा के नजदीक, शेखपुरा, पटना-800014”.

ध्यान रहे, आवेदन फॉर्म दिनांक 13/09/2024 शाम 3 बजे तक कारपोरेशन के कार्यालय पहुँच जाना चाहिए. निर्धारित तिथि एवं समय के बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.

बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म का स्क्रीनशॉट
बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म का स्क्रीनशॉट

 

बिहार परिवहन विभाग प्रबंधक भर्ती सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रबंधक की यह भर्ती संविदा के आधार पर निकाली गई है. संविदा की अवधि एक वर्ष की होगी.
  • बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड बिहार सरकार का एक उपक्रम है जिसका कार्यालय शेखपुरा पटना में स्थित है.
  • कार्य संतोषजनक पाए जाने पर मूल वेतन में 3% की वृद्धि की जाएगी.
  • आरक्षण का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र की एक Self Attested फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा.
  • आवेदन में उल्लिखित अनुभव की संपुष्टि हेतु पूरी पूरी अवधि के लिए नियोक्ता द्वारा निर्गत TDS Certificate / Form 16 अथवा Salary Account का Statement आवेदन के साथ आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा.
  • विहित पपत्र में आवेदन फॉर्म को बिहार परिवहन विभाग की वेबसाइट www.bsrdcl.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
  • कारपोरेशन द्वारा आवेदन की प्रक्रिया किसी भी समय बिना कोई कारण बताये रद्द किया जा सकता है. यह अधिकार बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के पास सुरक्षित है.

 

स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड पता एवं संपर्क

  • पता: पoनिoविo यांत्रिक कर्मशाला परिसर (पटना हवाई अड्डा के नजदीक), शेखपुरा, पटना-800014″.
  • दूरभाष: 0612-2226711.
  • बिहार परिवहन विभाग की वेबसाइट: https://bsrdcl.bihar.gov.in/

 

Important Links

Application FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

FAQ About Bihar Transport Department Vacancy 2024

BSRDCL में संविदा आधारित प्रबंधक की सैलरी कितनी है?

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाली गई संविदा के आधार पर प्रबंधक भर्ती 2024 के लिए मासिक सैलरी 66,000 रूपया दिया जायेगा.

BSRDCL भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाली सभी भर्ती का नोटिफिकेशन इसके अधिकारिक वेबसाइट https://bsrdcl.bihar.gov.in पर उपलब्ध है.