बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या है, Bihar Post Matric Scholarship (PMS) के लिए Eligibility Criteria क्या है, इस Scholarship के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कितनी मिलती है, इसका आवेदन कब शुरू होता है एवं इसका Last Date कब होता है, आदि की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी. यह Article पढ़ने के बाद पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पर कोई और आर्टिकल पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ऊपर बताए गए सारे पॉइंट इस आर्टिकल में शामिल किया गया है.
Bihar Post Matric Scholarship Kya Hai?
Post Matric Scholarship एक योजना है जो बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष Matric के बाद की पढाई कर रहे छात्रों के लिए चलाई जाती है. इसके अन्तर्गत, बिहार सरकार उन छात्रों को Scholarship के रूप में कुछ राशी उपलब्ध करवाती है जो मैट्रिक उतीर्ण होने के बाद आगे की पढ़ाइ करते हैं. इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के छात्रों को हीं मिलता है. इस Scholarship योजना का लाभ UR एवं EWS वर्ग वाले छात्र नहीं मिलता है.
Bihar Post Matric Scholarship Kon Kon Bhar Sakta Hai?
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का फॉर्म वही छात्र भर सकते है, जो 10वी पास हो चुके हैं एवं 10वी के बाद किसी भी कॉलेज अथवा विद्यालयों में Intermediate, Graduation, Post Graduation स्तर की पढाई कर रहे हों, साथ ही वे छात्र भी इसका लाभ उठा सकते है जो किसी उच्च शिक्षा कि पढाई कर रहे हैं. Bihar PMS की Eligibility Criteria की बात करें तो, जो छात्र निचे दिए गए Criteria को पूरा करते हैं वही इस के लिए योग्य माने जायेगें.
- छात्र बिहार का निबासी होना चाहिए.
- वो मैट्रिक (10th) पास कर के उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन ले लिया हो.
- वह अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC) वर्ग को Belong करते हों.
- उनके माता-पिता की सालाना आय 3 लाख रूपये से कम हो.
वैसे छात्र जो ऊपर दिए गए Eligibility Criteria को पूरा नहीं करते हों, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के माता-पिता के केवल दो पुत्रों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. हालांकि यह नियम पुत्रियों एवं अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के पुत्रों पर लागु नहीं होता है.
Bihar Post Matric Scholarship Me Kitna Paisa Milta Hai
Bihar Post Matric Scholarship (PMS) के अंतर्गत छात्र छात्राएं को Educational Courses के अनुसार पैसा मिलता है. जैसे कि, यदि आप कोई डिग्री कोर्स कर रहे हैं, तो इसमें आपको बिहार सरकार के द्वारा लगभग 5000 रूपये से अधिक पैसा दिया जा रहा है, यदि आप 12वीं स्तर की पढाई कर रहे हैं तो लगभग 2000 और यदि को मेडिकल, इंजीनियरिंग अथवा कोई उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहें हों तो 15000 तक की भी राशिछात्रवृति के रूप में दी जाती है. यह राशि सीधे आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है.
Bihar Post Matric Scholarship 2022 23 Documents Required
बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2022-23 में आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज कि आवश्यकता पड़ती है जिसे आवेदक के पास होना बहुत जरुरी है. सभी जरुरी दस्तावेज का लिस्ट निचे दिया जा रहा है. इन दस्ताबेजों के बिना स्कॉलरशीप के के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है.• छात्र के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
- छात्र के पास बैंक पासबुक होना चाहिए.
- छात्र के पास पासपोट साइज़ फ़ोटो होना चाहिए.
- 10वीं का मार्क-शीट
- जाती-प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- निवास-प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- आय-प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- नामंकन रसीद (नामंकन फ़ीस).
- पिछले साल का मार्गशिट होना चाहिए
- छात्र के पास कॉलेज / स्कूल से दिया गया Bonafide Certificate होना चाहिए.
- छात्र का मोबाइल नंबर.
- छात्र का ईमेल आईडी चाहिए.
Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 के लिए Documents का Issue Date
Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जरुरी दस्ताबेज का issue date अवश्य चेक कर लें वर्ना आपका आवेदन Reject कर दिया जायेगा. इसमें ज्यादा ध्यान देने की जरुरत हैं आपके जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के issue date के ऊपर. निचे बताए गए वर्ष एवं तारीख के भीतर जारी किये गए डॉक्यूमेंट हीं मान्य होंगें.
- जाती प्रमाण पत्र : इसका issue date 2020 से 2023 के बिच होना चाहिए.
- निवास प्रमाण पत्र : इसका issue date भी 2020 से 2023 के बिच होना चाहिए.
- आय प्रमाण प्रत्र : आय प्रमाण पत्र का issue date 1 अप्रैल 2022 का एवं इसके बाद का होना चाहिए.
Bihar SC/ST Post Matric Scholarship 2022-23 Ka Last Date
SC/ST छात्रों के लिए बिहार पोस्ट मैट्रिक Online Form 5 नबम्बर, 2022 से शुरू हो चुकी है. इसकी अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2022 रखी गयी थी लेकिन अब इसे बढ़ा कर 31 दिसम्बर 2022 कर दी गयी है. BC तथा EBC वर्गों के छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बहुत ही जल्द जारी की जाएगी. इन छात्रों से अनुरोध है की तिथि जारी होने से पहले आप अपने सारे दस्तावेज तैयार करके रखें.
दोस्तों निचे दिए गए लिंक पर जाकर Bihar SC/ST Post Matric Scholarship 2022-23 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
⇒ Apply Online for Bihar SC/ST Post Matric Scholarship 2022-23
हम उम्मीद करते हैं की यह आर्टिकल “बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या है“, से आपको बहुत कुछ जानकारी मिली होगी. अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ लाभ मिला तो इसके बारें में हमें जरुर Comment करके बताएं. BiharSarkariNaukri.Com पर आप हमेशा इस तरह के जानकारियों से भरा पोस्ट (article) पढ़ पाएंगे. धन्यवाद…