Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023: बिहार में 21,391 पदों पर होगी “सिपाही” की बहाली, नोटिफिकेशन हुआ जारी, देखें पूरी प्रक्रिया

Bihar Police Constable Bharti 2023: क्रेन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जिला पुलिस / बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं अन्य इकाइयों में 21,391 Constable पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20/06/2023 से 20/07/2023 तक CSBC के अधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के द्वारा किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: KYP हाजीपुर Learning Facilitator भर्ती 2023

About Recruitment: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन (विज्ञापन संख्या 01/2023) Central Selection Board of Constable द्वारा Pay Scale-3 (Rs.21700-69100) में सिपाही पदों पर बहाली के लिए निकाला गया है.

bihar police constable bharti 2023
bihar police constable bharti 2023

Bihar Police Constable Bharti 2023 Overview

Recruitment AgencyCentral Selection Board of Constable (CSBC)
Post NameConstble
No. of Vacancies21,391
SalaryRs.21700-69100
Eligibility Intermediate (10+2)
Apply Date20/06/2023 to 20/07/2023
Official Websitecsbc.bih.nic.in

 

फॉर्म भरने की महत्पूर्ण तिथि:

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20/06/2023 से शुरू हो रहा है एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20/07/2023 बताई गयी है. उम्मीदवारों से अनुरोध है की, अंतिम तिथि का इन्तेजार न करते हुए, पहले हीं आवेदन फॉर्म भर लें. क्योंकि सर्वर डाउन की समस्या हो सकती है.

 

श्रेणी वार आवेदन शुल्क

अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क हैं. यदि आप General / EBC / BC / EWS श्रेणी से सम्बन्ध रखते हैं तो आपको आवेदन शुल्क के रूप में 675 रुपये भुगतान करना होना तथा SC / ST एवं सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 180 रुपये देने होंगें. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा, जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा इन्टरनेट बैंकिंग आदि.

 

Bihar Police Constable Bharti 2023 के लिए न्यूनतम योग्यता

Bihar Police Constable Post के लिए न्यूनतम योग्यता Intermediate (10+2) है. जो उम्मीदवार 01/08/2022 तक को इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास कर चुके हैं, केवल वही उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वर्ष 2023 में इन्टर पास होने वाले कैंडिडेट इस वैकेंसी के लिए योग्य नहीं हैं.

 

कांस्टेबल पद के लिए उम्र सीमा

01/08/2022 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए. अरक्षित वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छुट मिलेगी. जैसे कि BC/EBC (Male) कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष है, BC/EBC (Female) कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है तथा SC/ST (Male/Female) के लिए Upper Age Limit 30 वर्ष रखी गयी है.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 श्रेणी वार वैकेंसी 

CSBC द्वारा बिहार पुलिस के लिए कुल 21 हजार 3 सौ 91 वैकेंसी निकाली गयी है. जिनमे से General-8556, EWS-2140, SC-3400, ST-228, EBC-3842, BC-2570 एवं BC-Female के लिए 655 घोषित किया गया है. कुछ वैकेंसी में से 428 पद स्वतंत्रता सेनानी के नाती, पोता, नाती एवं नतीनी के लिए तथा 56 पद बिहार राज्य के ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित है.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए शारीरिक माप तथा फिजिकल टेस्ट 

Physical Measurement: General एवं BC (Male) के लिए न्यूनतम लम्बाई 165 cms, EBC (Male) के लिए 160 cms, SC/ST (Male) के लिए 160 cms तथा सभी महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लम्बाई 155 cms होना चाहिए. सीना की बात करें तो, UR/BC (Male) के लिए 81-86 cms, EBC (Male) के लिए 81-86 cms एवं SC/ST (Male) के लिए 79-84 cms तय किया गया है.

Physical Test: लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. जिसमे 50 अंको की दौड़ होगी, 25 अंक का गोला फेंक होगा तथा 25 अंको की ऊँची कूद होगी. इन सभी स्पर्धाओं में लाये गए अंको को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाया जायेगा.

इसे देखें: Bihar Police Constable Syllabus 2023 in Hindi

 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Application Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelJoin Now
यहाँ देखें: Bihar Police Constable Rejected List 2023

 

Bihar Police Constable Bharti 2023
Bihar Police Constable Bharti 2023

Leave a Comment