Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस रिजेक्टेड लिस्ट 2023: 45667 कांस्टेबल आवेदन हुआ रिजेक्ट, आप भी देखें अपना नाम

Bihar Police Constable Rejected List 2023: दोस्तों, क्रेन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आमंत्रित की गई 21,391 पदों पर बिहार पुलिस में बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 45,667 रिजेक्ट हुए आवेदन की सूचि निकाल दी गई है. क्या आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, क्या आप का भी आवेदन रिजेक्ट हो चूका है, रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, यदि आपका फॉर्म रिजेक्ट हो चूका है तो क्या करें? इन सारे सवालों का जबाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी.

Yes Friend, in the Following Paragraph We are going to provide all the Reason of Rejection of Online Application Form. In addition, we have also provided List of Invalid Applications of Bihar Police Constable Bharti 2023 under Advt.01/2023.

इसे पढ़ें: Bihar Police Constable Syllabus 2023 in Hindi

 

बिहार पुलिस रिजेक्टेड लिस्ट 2023 PDF Download

बिहार पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 का रिजेक्टेड लिस्ट की सूचि डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक सेक्शन में डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. पूरी लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा तथा उसे अपने कंप्यूटर अथवा अपने स्मार्टफ़ोन में सेव करना होगा.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 (संछिप्त जानकारी): दोस्तों, बिहार पुलिस में कांस्टेबल की यह बहाली June 2023 में निकाली गई थी. 20/6/2023 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया था तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20/07/2023 थी. इस भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 21 हजार 3 सौ 91 थी. और जानकारी निचे है.

  • रिक्रूटमेंट एजेंसी: क्रेन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)
  • पद का नाम: कांस्टेबल (बिहार पुलिस)
  • पदों की संख्या: 21,391
  • योग्यता: इंटरमीडिएट (12th)
  • उम्र सीमा: 18-25 वर्ष
  • अंतिम तिथि: 20/07/2023

यदि आप इस बहाली की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Bihar Police Constable Bharti 2023 (21,391 Post) की पूरी जानकारी यहाँ से देख सकते हैं.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल फॉर्म रिजेक्ट होने का कारण

क्या आपको पता है की बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए जो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा गया था, उनमे से 45,667 उम्मीदवारों का फॉर्म क्यों रिजेक्ट हुआ, इसका क्या कारण था, क्या आप रिजेक्शन से बच सकते थे, क्या यह आपकी गलती थी इन सारे सवालों के जबाब निचे है. फॉर्म रिजेक्ट होने का कोई एक कारण नहीं है बल्कि इसके Multiple Reasons हैं. इन सभी कारणों सूचि निचे उपलब्ध है.

List of Reason of Invalid Applications of Bihar Police Constable 2023

  • पहला कारण: आवेदक द्वारा फॉर्म के लिए Registration किया गया लेकिन फॉर्म को सबमिट नहीं किया गया. इस कारण से 14,484 फॉर्म रिजेक्ट किए गया.
  • दूसरा कारण: आवेदन फॉर्म को आवेदक द्वारा हीं Cancel कर दिया गया. इस कारण से 27,672 फॉर्म रिजेक्ट हुए.
  • तीसरा कारण: Gender गलत डाला गया
  • चौथा कारण: फोटो/सिग्नेचर डिस्क्रिपन्सी
  • पांचवां कारण: एक से ज्यादा आवेदन भरने का कारण

तीसरा, चौथा तथा पांचवां कारण की बजह से कुल 3511 आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हुआ है. इसकी Summary निचे देख सकते हैं.

List of Reason of Rejected Form

GroupReasonsNo. of Rejected Form
A.Application Registered but Form Not Submitted14484
B.Application Form Cancelled by Applicants27672
C.Rejected Due to Gender Discrepencies, Photo/Sign
Discrepencies, Multiple Applications
3511
Total45667

 

बिहार पुलिस फॉर्म रिजेक्ट लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें?

यदि आप यह देखना चाहते हैं की आपका नाम Rejected List में है या नहीं, तो सबसे पहले इस पूरी लिस्ट को आपको अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर में डाउनलोड करना होगा. यह फॉर्म PDF में उपलब्ध है तथा हमने पहले हीं बता दिया है की इसे डाउनलोड करने के लिए लिंक कहाँ मिलेगी. लिस्ट को डाउनलोड करने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. PDF File को अपने कंप्यूटर तथा मोबाइल में Open करें.
  2. यदि आप कंप्यूटर पर देख रहें हैं तो फाइल ओपन होने के बाद अपने Keyboard से Control + F दबाएँ.
  3. Search Box में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें तथा Enter दबाएँ.
  4. यदि आपका Registration Number इस रिजेक्ट लिस्ट में होगा तो वह हाइलाइट्‌ हो जायेगा, कुछ इस तरह.
  5. यदि आपका Registration Number हाइलाइट्‌ नहीं होता है तो, समझो अपना फॉर्म रिजेक्ट नहीं हुआ है.
  6. आप अपने स्मार्टफ़ोन से भी कुछ इस तरह अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं.
  7. फाइल को किसी भी PDF Reader में खोलकर उसमे ऊपर दिए गए सर्च में अपना Registration Number डालकर देख सकते हैं.
  8. बता दें की यदि यह फाइल आप मोबाइल फ़ोन में इसे ओपन करते हैं यह थोड़ा धीरे काम कर सकता है, वो अपने मोबाइल फ़ोन पर निर्भर करता है.
bihar police rejected list 2023
bihar police rejected list 2023

 

आशा करते हैं की बिहार पुलिस रिजेक्टेड लिस्ट 2023 का यह आर्टिकल आपके काम आई होगी. बिहार पुलिस भर्ती से सम्बंधित सारी जानकारी आपको Bihar Sarkari Naukri पर मिल जाएगी. इसके अलावा बिहार हर रोज में आने वाली सभी नई-नई बहाली की जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराइ जाति है.

Direct Link⇓

Bihar Police Constable Rejected List 2023 Pdf Download

 

Bihar Police Constable Online Form Rejected List 2023
Bihar Police Constable Online Form Rejected List 2023