Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025: चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेधा सूचि आदि की पूरी जानकारी

Bihar Police Constable Syllabus 2025: दोस्तों, बिहार पुलिस में 19838 पदों पर कांस्टेबल की बहाली निकाली गई है. पद  हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/03/2025 से शुरू हो रहा है. बिहार कांस्टेबल पद 2025 के चयन हेतु लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. तो इस आर्टिकल में हम आपको लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न, सिलेबस तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे.

बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 की संक्षिप्त विवरण

बिहार पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया में 3 चरण होंगे. 01. लिखित परीक्षा, 02. शारीरिक दक्षता परीक्षा, एवं 03. दस्ताबेज सत्यापन. इन तीनों चरणों में उतीर्ण अभ्यर्थी को चिकित्सा परीक्षा से भी गुजरना होगा. बता दें की लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दोनों 100-100 अंको की होगी. इन दोनों परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के  लिए बुलाया जायेगा. Bihar Police Syllabus की विस्तारपूर्वक जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 हेतु लिखित परीक्षा का विवरण

बिहार कांस्टेबल चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में OMR आधारित ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. यह 100 अंको की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी. इस परीक्षा में 100 अंको के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जायेंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. यह केवल एक योग्यता परीक्षा होगी, जिसे उतीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लिखित परीक्षा उतीर्ण करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य होगा. लिखित परीक्षा 10वीं कक्षा के स्तर की होगी एवं निम्नलिखित विषयों में आधारित होगी.

क्रं संपरीक्षा का विषयकुल प्रश्नकुल अंक
01.हिंदी100100
02.अंग्रेजी
03.गणित
04.सामाजिक विज्ञान
05.विज्ञान
06.सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामला
  • लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
  • सामाजिक विज्ञान विषय में इतिहास, भूगोल, नागरिक शाश्त्र, अर्थ शाश्त्र शामिल होगा.
  • विज्ञान विषय में भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान शामिल होगा.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना होगा.

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 2025 का पूरा विवरण

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) दुसरे चरण की परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में 30% अंको के साथ उतीर्ण उम्मीदवरों को हीं शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी. यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी, जिसमे 50 अंको की दौड़, 25 अंको की गोला फेंक तथा 25 अंको की ऊँची कूद परीक्षा शामिल होगी.

(1) दौड़ (अधिकतम 50 अंक)

यह टेस्ट 50 अंको की होगी, जिसमे पुरुष अभ्यर्थी को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरा करना होगा तथा महिला अभ्यर्थी को 1 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरा करना होगा. इस दौड़ में तय किए गए अवधि 5 अथवा 6 मिनट से ज्यादा समय लेने वाले पुरुष एवं महिला उम्मीदवार को असफल घोषित कर दिया जायेगा. इससे कम समय में दौड़ लगाने के लिए निम्नलिखित अंक दिए जायेगें.

पुरुषों के लिए
मिनटों की संख्याअंक
5 मिनट से कम50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड तक30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट तक20 अंक
महिलाओं के लिए
मिनटों की संख्याअंक
4 मिनट से कम50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक40 अंक
4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड तक30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट तक20 अंक

 

(2) गोला फेंक (अधिकतम 25 अंक)

गोला फेंक के लिए अधिकतम 25 अंक दिए जायेगें. पुरुष अभ्यर्थी को 16 पौंड 16 फिट तक एवं महिला अभ्यर्थी को 12 पौंड का गोला 12 फिट तक फेंकना होगा. इससे ज्यादा दुरी तक फेकने वाले अभ्यर्थी को निम्नलिखित अंक दिए जायेगें.

पुरुषों के लिए (16 पौंड)
गोला फेंक की दुरीअंक
16 से 17 फीट तक9
17 से 18 फीट तक13
19 से 19 फीट तक27
19 से 20 फीट तक21
20 फीट से ज्यादा25
महिलाओं के लिए (12 पौंड)
गोला फेंक की दुरीअंक
12 से 13 फीट तक9
13 से 14 फीट तक13
14 से 15 फीट तक27
15 से 16 फीट तक21
16 फीट से ज्यादा25

 

Merit List: बता दें की अंतिम मेघा सूचि शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक) में लाये गए अंको को आधार पर तैयार किया जायेगा. 

 

(03) ऊँची कूद (अधिकतम 25 अंक)

ऊँची कूद होगी 25 अंको की जिसमे कम से कम पुरुषों के लिए 4 फिट एवं महिलायों के लिए 3 फिट की High Jump अनिवार्य है. इससे कम कूदने वाले पुरुष अथवा महिलाओं को असफल घोषित कर दिया जायेगा. 4 अथवा 5 फिट से ज्याद कूदने वाले अभ्यर्थी को निम्नलिखित अंक दिए जायेगें.

पुरुषों के लिए 
ऊँचाई अंक
4 फीट13
4 फीट 4 इंच17
4 फीट 8 इंच21
5 फीट25
पुरुषों के लिए 
ऊँचाई अंक
3 फीट13
3 फीट 4 इंच17
3 फीट 8 इंच21
4 फीट25

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल हेतु डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 2025

तीसरे चरण में सफल अभ्यर्थी का डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा. इसमें शैक्षणिक अहर्ता, उम्र एवं आरक्षण के दावों आदि से सम्बंधित दस्ताबेजों का सत्यापन पर्षद द्वारा किया जायेगा. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्ताबेज लाना अनिवार्य होगा.

  • एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि)
  • जन्म प्रमाण पत्र (10वीं का सर्टिफिकेट / मार्कशीट आदि)
  • इंटरमीडिएट परीक्षा का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (SC, ST, BC, EBC के लिए)
  • NCL (BC, EBC के लिए)
  • आवास प्रमाण पत्र
  • EWS प्रमाण पत्र
  • ट्रांसजेंडर तथा गृह रक्षक के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 हेतु मेधा सूचि तैयार करने की प्रक्रिया

सिपाही पद के चयन हेतु मेधा सूचि का निर्माण शारीरिक दक्षता परीक्षा के तीनो स्पर्धाओं अर्थात दौड़, ऊँची कूद, एवं गोला फेंक में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर होगा.

निष्कर्ष: आशा करते हैं की आर्टिकल “बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 को पढ़कर आपको इस भर्ती से सम्बंधित Selection Process, Exam Pattern तथा Syllabus की पूरी जानकारी मिल गयी होगी. यदि आप भी बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बता दें की हमारे वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri .Com पर आपको बिहार में आने वाले सभी नई भर्ती की जानकारी मिलती है.

सभी Bihar Sarkari Job की नई अपडेट पाने के लिए इस WhatsApp Group तथा Telegram Channel से जरुर जुड़ें.

बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025
Bihar Police Constable Vacancy 2025

Leave a Comment