Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार पुलिस डायल 112 वैकेंसी 2023: [19,288 पदों] पर जल्द होगी सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, ड्राईवर की नई बहाली

बिहार पुलिस डायल 112 वैकेंसी 2023: बिहार पुलिस विभाग में फेज-2 के अंतर्गत 19,288 पदों पर जल्द होगी बहाली. इसके पहले मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 48,447 पदों पर Direct Recruitment की बात कही गयी थी एवं उसी समय दुसरे चरण में 19,288 पदों पर Emergency Response Support System (EISS) की भर्ती लिए भी बताया गया था एवं यह भी बताया गया था की 7808 पदों पर पहले चरण में ERSS Dial – 112 के पुलिस संवर्ग और गैर पुलिस संवर्ग की भर्ती की जाएगी. यदि आप यह जानने की कोशिश कर रहे हैं की Bihar Police Dial 112 Vacancy 2023 Kab Aayega, तो बता दें की बिहार पुलिस लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार 19,288 पदों पर जल्द हीं नई बहाली निकाली जाएगी.

ऐसे युवाओं जो Bihar Police के लिए लिए तैयारी कर रहें हैं उनके लिए यह एक अच्छी खबर निकल कर आई है. यह सारे Vacancies की घोषणा होने के बाद इसके लिए आवेदन भी जल्द ही लिया जायेगा. भर्ती के लिए अलग से Official Notification जारी किया जायेगा, जिसे आप Bihar Sarkari Naukri .Com पर तथा Bihar Police के Official Website पर देख सकते हैं. Bihar Police Recruitment 2023 के सम्बन्ध में और भी ज्यादा जानकारी निचे उपलब्ध की गयी है.

 

बिहार पुलिस डायल 112 वैकेंसी 2023

OrganizationCSBC, BPSSC
No. of Vacancies19,288 Posts
Online Form Starts DateUpdated Soon
Last Date to ApplyUpdated Soon
Mode of ApplicationUpdated Soon
Official WebsiteWWW.CSBC.BIH.NIC.IN

 

बिहार पुलिस डायल 112 वैकेंसी 2023 फेज-2 के अंतर्गत रिक्ति की जानकारी

पद का नामकुल रिक्ति
पुलिस निरीक्षक259
पुलिस अवर निरीक्षक1829
कांस्टेबल9992
चालक सिपाही तथा अन्य2353

 

यह बहाली Emergency Response Support System (ERSS) के तहत Police Sub Inspector, Constable, Driver तथा अन्य पदों के लिए निकाली जाएगी. यह फेज-2 की बहाली है जिसके अंतर्गत कुल 19,288 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें पुलिस निरीक्षक पद 259 पद, पुलिस अवर निरीक्षक के लिए 1829 पद, सिपाही के लिए 9992 पद तथा चालक सिपाही एवं अन्य पदों के लिए के लिए 2353 पद, जिसमे 884 चारपहिया वाहनों के लिए तथा 550 दोपहिया वाहनों के लिए होगी. 

 

कब होगा Bihar Police Dial 112 Vacancy 2023 Notification जारी तथा कैसे होगी बहाली?

इसके पहले आई Bihar Police Dial 112 Vacancy 2023 से सम्बंधित न्यूज़ के मुताबिक बिहार गृह विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय औसत के अनुरूप बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में जरुरत के अनुसार इन पदों पर बहाली की जा रही है जिसके बिहार पुलिस डिपार्टमेंट को और भी मजबूत बनाया जा सके एवं समाज को आम जनता के लिए अपराध से मुक्त किया जा सके. बता दें की 112 के तहत भी पुलिसकर्मिओं की बहाली होगी, जिससे Emergency Situation में फंसे नागरिकों की सहायता बेहतर ढंग से की जाएगी. Dial-112 सेवा की शुरुआत मुसीबत में फंसे लोगों को तत्काल राहत देने के लिए की गई है.

आमतौर पर Bihar Constable, Driver, Fireman आदि की बहाली Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा लिया जाता है जिसका ऑफिसियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in है, Sub-Inspector पद की भर्ती Bihar Police Sub-Ordinate Service Commission (BPSSC) द्वारा ली जाती है, जिसका Official Website https://bpssc.bih.nic.in है.

Bihar Police के अलग-अलग विभागों में इन सभी भर्तियों के लिए अलग से Respective Organization द्वारा Notification जारी किया जायेगा. Post तथा Category Wise Vacancy Details, Eligibility Criteria, Age Limit, Physical Standard, Selection Process, Online Application Process की जानकारी भी इन्ही Notifications में उपलब्ध करवाई जाएगी. इसकी जानकारी उपलब्ध होते हीं हमारे इस Website Bihar Sarkari Naukri .Com (बिहार सरकारी नौकरी) पर अपडेट कर दिया जायेगा. यदि आप बिहार में Sarkari Naukriyan की तलाश कर रहे हैं तो आप इसी वेबसाइट पर जाकर आज की नई भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार पुलिस डायल 112 वैकेंसी 2023
बिहार पुलिस में आने वाली भर्ती

 

बिहार पुलिस वैकेंसी 2023 से सम्बंधित FAQ

Q.1.Bihar Police Vacancy 2023 Kab Aayega?

Ans: Bihar Police Recruitment 2023 जल्दी हीं आने वाला है, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बिहार पुलिस में 75,443 Vacancies की घोषणा कर दी गयी है. इसका Notification जारी होते हीं आप इस वेबसाइट पर देख पाएंगे.

Q.2.Bihar Police Ke Liye Ladkiyon Ki Height Kitni Honi Chahiye?

Ans: यह अलग-अलग Post पर निर्भर करता है, Bihar Police में ज्यादातर Post के लिए Ladkiyon Ki Height केवल 155 cms होता है, जैसे Constable, Fireman, Prison Warders, Home Guard Sepoy, Prohibition Constable, Mobile Squad Constable, Sub-Inspector and Sergeants के लिए 155 cms रखा गया है. इसके अलावा Constable Driver के लिए – 153 cms, Forester and Forest Guard के लिए – 155 (SC/ST), 160 (OTHER), Range Officers of Forest – 145 (SC/ST), 150 (Other).

Q.3.Bihar Police Constable ki Salary Kitni Hoti Hai?

Ans: Bihar Police में Constable की Salary की बात करें तो, यह Post Pay Scale Level 3 में आता है जो की है Rs.21,700 – 69,100.

Leave a Comment