Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Polytechnic / Paramedical Online Form 2025 – Eligibility, Form Date, Application Fee, Total Seats, Documents Required

बिहार पॉलिटेक्निक (इंजीनियरिंग) पारा मेडिकल (मैट्रिक स्तर) एवं पारा मेडिकल (इंटर स्तर) कोर्स में नामांकन हेतु डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है. इसका विज्ञापन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा जारी किया गया है. DCECE (PE / PMM / PM) 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02/04/2025 से 30/04/2025 तक जारी रहेगा. यदि आप भी अपना करियर इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो, यह एक बढ़िया मौका है.

DCECE 2025 तथा Online Application Form भरने से सम्बंधित अधिक जानकारी जैसे की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, डाक्यूमेंट्स आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

✅ DCECE 2025 Overview

Article NameBihar Polytechnic / Paramedical Online Form 2025
Exam NameDiploma Certificate Entrace Competitive Exam (PE / PMM / PM) 2025
No. of Seats41,045
Eligibility10th, 12th
Online Form Date2nd April to 30th April 2025

 

✅ बिहार पॉलिटेक्निक फॉर्म डेट 2025

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 02/04/2025.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 30/04/2025.
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 01/05/2025.
  • ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन डेट: 02/05/2025 से 03/05/2025.
  • ऑनलाइन एडमिट कार्ड अपलोड करने की तिथि: बाद में सूचित किया जाएगा.
  • PE / PM / PMM परीक्षा की तिथि: बाद में सूचित किया जाएगा.

 

बिहार पॉलिटेक्निक / पारा मेडिकल पाठ्यक्रम समूह हेतु आवेदन शुल्क:-

किसी एक कोर्स ग्रुप के लिए:-

  • General/ BC/ EBC: Rs.750/-
  • SC/ ST/ PH: Rs.480/-

किन्ही कोर्स ग्रुप के लिए:-

  • General/ BC/ EBC: Rs.850/-
  • SC/ ST/ PH: Rs.530/-

सभी तीन कोर्स ग्रुप के लिए:-

  • General/ BC/ EBC: Rs.950/-
  • SC/ ST/ PH: Rs.630/-

आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI आदि के माध्यम से किया जायेगा.

 

✅ बिहार पॉलिटेक्निक / पारा मेडिकल पाठ्यक्रम समूह एवं इसका कोड:-

✔️ पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण) पाठ्यक्रम समूह – इसमें पॉलिटेक्निक संस्थानों के सभी अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल है, इसका कोड है (PE).

✔️ पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम समहू – इसमें पारा मेडिकल पाठ्यक्रम शामिल है, इसका कोड है (PPM)

✔️ पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) पाठ्यक्रम समहू – इसमें सभी पारा मेडिकल एवं डेंटल पाठ्यक्रम शामिल है, इसका कोड है (PM).

 

✅ बिहार पॉलिटेक्निक / पारा मेडिकल पाठ्यक्रम समूह हेतु शैक्षणिक योग्यता:-

1. PE – पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण) पाठ्यक्रम समूह हेतु शैक्षणिक योग्यता:-

👉 पाठ्यक्रम: अभियंत्रण (तीन वर्षीय)

  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष 10वीं की परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है.

2. PMM – पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह हेतु शैक्षणिक योग्यता:-

👉 पाठ्यक्रम: ड्रेसर (परिधापक)

  • माध्यमिक परीक्षा / सी.बी.एस.इ / आई.सी.एस.इ से 10वीं अथवा की परीक्षा में विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के साथ उतीर्ण.

2. PM – पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह हेतु शैक्षणिक योग्यता:-

👉 पाठ्यक्रम: (i) डिप्लोमा इन फार्मेसी, (ii) सैनिटरी इंस्पेक्टर, (iii) ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट, (iv) ओ.टी असिस्टेंट, (v) लेबोरेटरी टेक्नीशियन, (vi) एक्स-रे टेक्नीशियन, (vii) ऑर्थोटिक्स और प्रोस्थेटिक्स सहायक, (viii) स्टाफ ग्रेड ‘ए’ नर्सिंग कोर्स (केवल महिलाओं के लिए), (ix) ए.एन.एम् (नर्सिंग) कोर्स (केवल महिलों के लिए, (x) डेंटल मैकेनिक्स, (xi) डेंटल हाइजिनिस्ट.

  • डिप्लोमा इन फार्मेसी:- इंटरमीडिएट (साइंस) अथवा समकक्ष परीक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं अंग्रेजी विषय के अलावा गणित अथवा जिव विज्ञान विषय में उतीर्ण.
  • जी.एन.एम् (ग्रेड-ए):- इंटरमीडिएट साइंस (भौतिकी, रसायन एवं जिव विज्ञान विषय) में कम से कम 40% अंक एवं अंग्रेजी विषय के साथ उतीर्ण. SC/ST को 5% की छुट मिलेगी. नर्सिंग काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट वोकेशनल नर्सिंग कोर्स 40% अंकों के साथ उतीर्ण अथवा  ए.एन.एम पाठ्यक्रम उतीर्ण अभ्यर्थी जिनका 10+2 परीक्षा में 40% अंक हैं, वो इस GNM Grade-A Course के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • ए.एन.एम (नर्सिंग) कोर्स:- इंटरमीडिएट परीक्षा 40% अंको के साथ उतीर्ण, जिसमे अंग्रेजी विषय अवश्य  होना चाहिए.
  • डेंटल मैकेनिक्स एवं डेंटल हाइजिनिस्ट:- इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिकी, रसायन शास्त्र, जिव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के साथ उतीर्ण.
  • शेष पाठ्यक्रमों के लिए:- इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिकी, रसायन शास्त्र, जिव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के साथ उतीर्ण.

वर्ष 2025 की माध्यमिक परीक्षा अथवा इंटरमीडिएट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी उपरोक्त पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

✅ बिहार पॉलिटेक्निक / पारा मेडिकल पाठ्यक्रम समूह हेतु आयु सीमा:-

  • पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण):- इस पाठ्यक्रम समहू के लिए कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है.
  • पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय):- न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्षजी.एन.एम तथा ए.एन.एम् पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष.

 

✅ DCECE 2025 Online Form के लिए आवश्यकताएं:-

  1. फोटोग्राफ:– 3.5 से.मी. x 4.5 से.मी. साइज़ की रंगीन फोटोग्राफ एक तख्ती के साथ जिसपर आवेदक का नाम एवं फोटो खिंचवाने की तिथि अंकित हो. फोटो खिंचवाने की तिथि 01/01/2025 से पहले की न हो.
  2. हस्ताक्षर: (हिंदी एवं अंग्रेजी में)
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी
  5. 10वीं / 12वीं का मार्कशीट (मार्नकशीट हीं रहने पर एडमिट कार्ड)

 

DCECE 2025 Online Apply Important Links