Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Retired Clerk Recruitment 2025: सेवा-निवृत लिपिकों के संविदा के आधार पर नियोजन हेतु विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन

Bihar Retired Clerk Recruitment 2025: समाहरणालय, शिवहर बिहार द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत निकाली गई सेवा-निवृत लिपिकों के संविदा के आधार पर नियोजन हेतु विज्ञापन. लिपिक के रिक्त पदों हेतु समाहरणालय / सचिवालय से सेवानिवृत लिपिक संवर्ग के कर्मियों (LDC / UDC / Head Clerk) से आवेदन आमंत्रित किया जाता है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 10/03/2025 तक ऑफलाइन के माध्यम अपना आवेदन फॉर्म निचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं. बिहार सेवानिवृत लिपिक भर्ती 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar Retired Clerk Recruitment 2025 Summary

Recruitment Agencyसमाहरणालय, शिवहर (बिहार)
Post Nameलिपिक (क्लर्क)
No. of Vacancies25
Eligibilityसेवानिवृत लिपिक
Job Locationशिवहर, बिहार
Last Date10/03/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 20/02/2025.
  • आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की एंटी तिथि: 10/03/2025 (शाम 5 बजे)

Application Fee

पद का आवेदन ऑफलाइन डाक के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा. सेवानिवृत लिपिकों के आवेदन हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Bihar Retired Clerk Vacancy 2025: Category Wise Details

कोटिकुल रिक्तिमहिलाओं के लिए आरक्षित
अनारक्षित (UR)1004
अनुसूचित जाति (SC)0401
अनुसूचित जनजाति (ST)01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)0401
पिछड़ा वर्ग (BC)0301
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)02
पिछड़े वर्गों की महिला (BC-Female)01na
कुल2507

Bihar Retired Clerk Bharti 2025 Eligibility Criteria & Age Limit

  • योग्यता: आवेदक समाहरणालय / सचिवालय से सेवानिवृत लिपिक संवर्ग के कर्मी (निम्नवर्गीय लिपिक / उच्चवर्गीय लिपिक / प्रधान लिपिक) होना चाहिए.
  • आयु सीमा: लिपिक पद पर चयन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष होनी चाहिए. प्रथम 2 वर्ष अथवा उस पद पर नियुक्ति होने तक के लिए होगा. अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष के लिए उनकी सेवा एक-एक वर्ष के लिए विस्तार किया जायेगा. प्रमण्डलीय आयुक्त की सहमति से 65 वर्ष के बाद भी 67 वर्ष तक संविदा अवधि का विस्तार किया जा सकेगा.

बिहार सेवानिवृत लिपिक पद हेतु मानदेय (सैलरी)

क्योंकि यह बहाली संविदा के आधार पर ली जा रही है, इसलिए संविदा पर नियोजित कर्मियों का मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन + सेवानिवृति के समय अंतिम वेतन पर महंगाई भत्ता के योगफल की राशि में से पेंशन की राशी + सेवानिवृत के समय पेंशन की राशि पर प्राप्त महंगाई रहत की राशी को घटाने के बाद हो राशि प्राप्त होगी, वही होगा.

Bihar Retired Clerk Vacancy 2025 हेतु आवेदन कैसे करें?

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार क्लर्क पद हेतु आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, फॉर्म को अच्छी तरह भरें तथा निबंधित डाक के माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेज दें. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10/03/2025 (शाम 5 बजे तक) होगी.

आवेदन भेजने का पता: समाहरणालय, शिवहर के जिला स्थापना प्रशाखा कार्यालय

Important Links

Download Notification & FormClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Retired Clerk Recruitment 2025
Bihar Retired Clerk Vacancy 2025