Bihar Retired Clerk Recruitment 2025: समाहरणालय, शिवहर बिहार द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत निकाली गई सेवा-निवृत लिपिकों के संविदा के आधार पर नियोजन हेतु विज्ञापन. लिपिक के रिक्त पदों हेतु समाहरणालय / सचिवालय से सेवानिवृत लिपिक संवर्ग के कर्मियों (LDC / UDC / Head Clerk) से आवेदन आमंत्रित किया जाता है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 10/03/2025 तक ऑफलाइन के माध्यम अपना आवेदन फॉर्म निचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं. बिहार सेवानिवृत लिपिक भर्ती 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी निचे उपलब्ध है.
Bihar Retired Clerk Bharti 2025 Eligibility Criteria & Age Limit
योग्यता: आवेदक समाहरणालय / सचिवालय से सेवानिवृत लिपिक संवर्ग के कर्मी (निम्नवर्गीय लिपिक / उच्चवर्गीय लिपिक / प्रधान लिपिक) होना चाहिए.
आयु सीमा: लिपिक पद पर चयन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष होनी चाहिए. प्रथम 2 वर्ष अथवा उस पद पर नियुक्ति होने तक के लिए होगा. अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष के लिए उनकी सेवा एक-एक वर्ष के लिए विस्तार किया जायेगा. प्रमण्डलीय आयुक्त की सहमति से 65 वर्ष के बाद भी 67 वर्ष तक संविदा अवधि का विस्तार किया जा सकेगा.
बिहार सेवानिवृत लिपिक पद हेतु मानदेय (सैलरी)
क्योंकि यह बहाली संविदा के आधार पर ली जा रही है, इसलिए संविदा पर नियोजित कर्मियों का मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन + सेवानिवृति के समय अंतिम वेतन पर महंगाई भत्ता के योगफल की राशि में से पेंशन की राशी + सेवानिवृत के समय पेंशन की राशि पर प्राप्त महंगाई रहत की राशी को घटाने के बाद हो राशि प्राप्त होगी, वही होगा.
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार क्लर्क पद हेतु आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, फॉर्म को अच्छी तरह भरें तथा निबंधित डाक के माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेज दें. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10/03/2025 (शाम 5 बजे तक) होगी.
आवेदन भेजने का पता: समाहरणालय, शिवहर के जिला स्थापना प्रशाखा कार्यालय“