बिहार सफाई कर्मी भर्ती 2023: दोस्तों, यदि आप कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बता दें की जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार द्वारा स्थाई लोक अदालत हेतु सफाई कर्मी की नई बहाली निकाली गई है. सफाई कर्मी की वहाली संविदा के आधार पर की जाएगी. इसकी नियुक्ति नियोजन सुचना संख्या 01/2023 के अंतर्गत की जाएगी.
यदि आप भी बिहार में बिहार में संविदा आधारित नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस बहाली के लिए जरुर आवेदन करें. कुल पदों की संख्या 01 है तथा इसका वेतनमान 5200-20220 + Rs.1300 Grade Pay है. इस पद के लिए लिए कम पढ़े लिखे लोग अर्थात केवल साक्षर भी आवेदन कर सकते हैं. Bihar Safai Karmi Bharti 2023 पूरी से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार में निचे उपलब्ध कराई गई है.
बिहार सफाई कर्मी भर्ती 2023 (कटिहार) | |
Recruitment Agency | जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार |
Post Name | सफाई कर्मी |
No. of Vacancies | 1 |
Eligibility | साक्षर |
Job Location | कटिहार, बिहार |
Last Date | 21 दिनों के भीतर |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
महत्वपूर्ण तिथि |
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 17/10/2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकशन के 21 दिनों के भीतर.
आवेदन शुल्क |
कटिहार जिले में सफाई कर्मी का फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को Rs.100 पोस्टल आर्डर / बैंक ड्राफ्ट रूप में देना होगा. पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए केवल Rs.25 का पोस्टल आर्डर / बैंक ड्राफ्ट लगेगा.
- बैंक ड्राफ्ट “अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार” के पक्ष में देय होगा.
पदों के नाम एवं वैकेंसी |
- पद का नाम: सफाई कर्मी
- रिक्त पदों की संख्या: 01
- स्थान: कटिहार, बिहार
सफाई कर्मी के लिए योग्यता |
बिहार में सफाई कर्मी के पद पर आवेदन करने के लिए केवल साक्षर होना जरुरी है. यदि आप कम पढ़े लिखे हैं तो भी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना नाम स्थानीय रोजगार कार्यालय में रजिस्टर करना होगा.
उम्र सीमा |
01/01/2023 को आवेदन की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होना चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा की बात करें तो, सामान्य वर्ग (UR) के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष, सभी महिला अभ्यर्थी के लिए 42 वर्ष तथ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 45 वर्ष होना चाहिए.
सफाई कर्मी का वेतन कितना है? |
बिहार में सफाई कर्मी का वेतन कितना है: संविदा के आधार पर सफाई कर्मी का वेतनमान Rs.5200-20220 + Rs.1300 Grade Pay है.
आवेदन कैसे करें |
बिहार सफाई कर्मी का आवेदन कैसे करें, सफाई कर्मी के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, इसकी सारी जानकारी निचे उपलब्ध करायी गई है.
इच्छुक उम्मीदवार स्वलिखित विहित आवेदन पत्र भर के उसपर Self Attested फोटोग्राफ चिपकाकर स्व-अभिप्रमाणित सभी शैक्षणिक योग्यता की फोटोकॉपी एवं एक स्वपता लिफाफा डाक टिकट सहित “अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार” को रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर भेज दें.
Bihar Safai Karmi Bharti 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
Apply Online Direct Link | |
Form Download | Click Here |
Recruitment’s Home Page | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
इसे देखें: बिहार लाइब्रेरियन वैकेंसी 2023 |