Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024: बिहार में आई रसोईया एवं हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी की नई बहाली

बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024: समाज कल्याण-सह-उपाध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार पटना  की तरफ से रसोईया एवं हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी की नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 04 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की प्रारंभिक तिथि दिनांक 07/08/2024 से आवेदन कर सकते हैं. तथा विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

यह एक संविदा आधारित पद है. इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन जिला स्तरीय गठित नियोजन समिति द्वारा किया जायेगा. इस सम्बन्ध में निचे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024

Recruitment Agencyसमाहरणालय, किशनगंज
Post Nameरसोईया, हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी
No. of Vacancies04
Eligibilityलेख में जिक्र की गई है 
Job Locationकिशनगंज (बिहार)
Last Dateविज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अन्दर 
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी की तिथि: 07/08/2024
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 07/08/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर तक

Application Fee

इन पदों पर आवेदन करने से संबंधित लगने वाले आवेदन शुल्क का जिक्र नोटिफिकेशन में नही किया गया है.

Post & Vacancy Details

पदों का नाम पदों की संख्या 
रसोईया 02
हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी02
कुल पदों की संख्या 04

Educational Qualification

  • रसोईया: कार्यात्मक साक्षर एवं रसोईया के रूप में कार्य करने का 01 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी: कार्यात्मक में साक्षर 

Documents

इन पदों पर आवेदन करने में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है. 

  • बायोडाटा
  • लेटेस्ट फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई०डी०
  • शैक्षणिक योग्यता
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

Age Limit

  • रसोईया: 18 वर्ष एवं अधिक
  • हेल्पर-सह: रात्री प्रहरी :- 18 वर्ष एवं अधिक

Salary

  • रसोईया: 10,000/-
  • हेल्पर-सह: 9,000/-

Selection Process

बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024 अंतर्गत यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन से संबंधित प्रकिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद सही-सही भरकर सभी दस्तावेजों का फोटोकॉपी साथ विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर तक स्वयं / निबंधित डाक से “जिला बाल संरक्षण इकाई, डी.आर.डी.ए. परिसर , किशनगंज – 855107″ पर समबिट कर सकते हैं.

ध्यान दें: उपरोक्त समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किएं जायेगे. आवेदन पत्र के साथ दो निबंधित 40-40 रूपये का डाक टिकट सादा लिफाफा संग्लन करना अनिवार्य है अन्यता सूचना नही दी जायेगी.

Apply Online Direct Link

Home PageClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here