बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024: समाज कल्याण-सह-उपाध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार पटना की तरफ से रसोईया एवं हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी की नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 04 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की प्रारंभिक तिथि दिनांक 07/08/2024 से आवेदन कर सकते हैं. तथा विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
यह एक संविदा आधारित पद है. इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन जिला स्तरीय गठित नियोजन समिति द्वारा किया जायेगा. इस सम्बन्ध में निचे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024 |
Recruitment Agency | समाहरणालय, किशनगंज |
Post Name | रसोईया, हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी |
No. of Vacancies | 04 |
Eligibility | लेख में जिक्र की गई है |
Job Location | किशनगंज (बिहार) |
Last Date | विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अन्दर |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
- नोटिफिकेशन जारी की तिथि: 07/08/2024
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 07/08/2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर तक
इन पदों पर आवेदन करने से संबंधित लगने वाले आवेदन शुल्क का जिक्र नोटिफिकेशन में नही किया गया है.
पदों का नाम | पदों की संख्या |
रसोईया | 02 |
हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी | 02 |
कुल पदों की संख्या | 04 |
Educational Qualification |
- रसोईया: कार्यात्मक साक्षर एवं रसोईया के रूप में कार्य करने का 01 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- हेल्पर-सह-रात्री प्रहरी: कार्यात्मक में साक्षर
इन पदों पर आवेदन करने में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
- बायोडाटा
- लेटेस्ट फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आई०डी०
- शैक्षणिक योग्यता
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- रसोईया: 18 वर्ष एवं अधिक
- हेल्पर-सह: रात्री प्रहरी :- 18 वर्ष एवं अधिक
- रसोईया: 10,000/-
- हेल्पर-सह: 9,000/-
बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024 अंतर्गत यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन से संबंधित प्रकिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद सही-सही भरकर सभी दस्तावेजों का फोटोकॉपी साथ विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर तक स्वयं / निबंधित डाक से “जिला बाल संरक्षण इकाई, डी.आर.डी.ए. परिसर , किशनगंज – 855107″ पर समबिट कर सकते हैं.
ध्यान दें: उपरोक्त समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किएं जायेगे. आवेदन पत्र के साथ दो निबंधित 40-40 रूपये का डाक टिकट सादा लिफाफा संग्लन करना अनिवार्य है अन्यता सूचना नही दी जायेगी.