Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार टोला सेवक भर्ती 2024: 2578 पद, योग्यता 10वीं पास, सैलरी 10,000/-, बिहार के सभी जिलों आवेदन शुरू

बिहार टोला सेवक भर्ती 2024: दोस्तों, अक्षर आँचल योजना के अंतर्गत Bihar Shiksha Sevak Bahali 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के कुल 2578 रिक्त पदों पर बहाली शुरू हो चुकी है. शिक्षा सेवक को पहले टोला सेवक के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर शिक्षा सेवक रख दिया गया है.

बता दें की यह वार्ड स्तर की बहाली है एवं केवल महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के लिए निकाली गई  है. यदि आप भी इस बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की इसका आवेदन दिनांक 19/08/2023 से हीं शुरू हुआ था एवं बहुत सारे जिलों में Recruitmnet का Process भी चला है. लोक सभा चुनाव के बजह से कुछ दिनों के लिए भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था. एक बार फिर से यह प्रक्रिया शुरू हो रहा है. अभी तक बिहार के जिन जिलों में इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था, उन जिलों में जल्द हीं टोला सेवक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.

बिहार टोला सेवक भर्ती 2024

Recruitment AgencyBihar Education Department
Post NameShiksha Sevak (Tola Sevak)
No. of Vacancies2578
Eligibility10th Pass
Job LocationBihar
Last Dateसभी जिलों के लिए अलग-अलग
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • Official Notification जारी होने की तिथि: 19/08/2023
  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 19/08/2023
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: सभी जिलों के लिए अलग-अलग है.

Application Fee

इस भर्ती के लिए अभी तक किसी तरह की शुल्क की जानकारी नहीं दी गई है. यदि इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी उपलब्ध होती है. उसे यहाँ पर अपडेट कर दिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

  • पद का नाम: शिक्षा सेवक (टोला सेवक) / शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज)
  • पदों की संख्या: 2578 पद
Bihar Tota Sevak Bharti News Paper Cutting
Bihar Tota Sevak Bharti News Paper Cutting

बिहार शिक्षा सेवक भर्ती 2024: योग्यता एवं उम्र सीमा

शैक्षणिक योग्यता: यदि आप जानना चाहते हैं की बिहार शिक्षा सेवक भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम योग्यता तथा उम्र सीमा क्या होती होगी, तो बता दें की दरभंगा जिले में जारी किया गया टोला सेवक का ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए न्यूनतम योगता मैट्रिक (10th) है. अपने जिले का Notification डाउनलोड करने के लिए जिले के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, जिसका लिंक निचे उपलब्ध कराया गया है.

उम्र सीमा: इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष की होनी चाहिए एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष होगा.

उत्थान केंद्र एवं तालीमी मरकज केंद्र रिपोर्ट

फ़िलहाल बिहार में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना केन्द्रों की संख्या सभी जिलों को मिलकर 38 हैं, जिसके लिए कुल निर्धारित पदों की संख्या 30 हजार है. जिसमे उत्थान केंद्र के लिए 20 हजार तथा तालीमी मरकज केंद्र के लिए 10 हजार निर्धारित किए गए हैं.

उत्थान केंद्र (पदों की संख्या): उत्थान केंद्र के लिए 20 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमे से कार्यरत शिक्षा सेवकों की संख्या 18,463 है. कुल जिलों को मिलकर अभी भी 1465 रिक्त पदों पर तत्काल बहाली किया जाना है.

तालीमी मरकज केंद्र (पदों की संख्या): बिहार के सभी जिलों को मिलकर तालीमी मरकज केन्द्रों के लिए 10 हजार पदों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें कार्यरत शिक्षा सेवकों की संख्या 8050 है तथा अभी 689 रिक्त पदों पर चयन किया जाना है.

यहाँ देखें: टोला सेवक जिलेवार वैकेंसी 2024

रिक्त पदों पर नियोजन हेतु रोहतास जिला का वर्क कैलेंडर

कार्य का विवरणकार्य की तिथि
समिति का गठन13/02/2024 तक
विज्ञापन15/02/2024 तक
आवेदन प्राप्त करना24/02/2024 तक
मेघा अंक की गणना28/02/2024 तक
आपत्ति आमंत्रण03/03/2024 तक
आपत्ति निराकरण06/03/2024 तक
अंतिम मेघा सूचि का प्रकाशन09/03/2024 तक
अंतिम मेघा सूचि का अनुमोदन21/03/2024 तक
प्रशिक्षण सम्बंधित सूचना21/03/2024 तक
प्रशिक्षण एवं नियोजन पत्र विवरण28/03/2024 तक
निदेशालय को सुचना30/03/2024 तक
तो ये थी अक्षर आँचल योजना के अंतर्गत Bihar Shiksha Sevak Bahali 2024 के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु वर्क कैलेंडर. दोस्तों इस वर्क कैलेंडर के अनुसार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24/02/2024 बताई गई है लेकिन बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अलग-अलग है. तो फॉर्म भरने की सही अंतिम तिथि जानने लिए जिलेवार नोटिफिकेशन वाले आर्टिकल को देखें, जो निचे उपलब्ध है.

 

बिहार टोला सेवक / शिक्षा सेवक का चयन कैसे होगा?

टोला सेवक नियमावली 2024: दोस्तों, बता दें की शिक्षा सेवक का चयन अनुबंध के आधार पर होगा. इसका का चयन मेघा सूचि के आधार पर किया जायेगा. मैट्रिक (10th) अथवा समकक्ष परीक्षा में लाए गए अंक एवं कार्य अनुभव के लिए दिए गए अंकों को जोड़कर मेघा सूचि (Merit List) तैयार की जाएगी.

यदि अपने साक्षरता शिक्षा या सरकार के किसी योजना में कम से कम 6 महीने या उससे अधिक समय तक कार्य किया है एवं आपके पास वेतन राशी का प्राप्ति रशीद है, तो उसके आधार पर कार्य अनुभव के लिए निम्नलिखित अंक दिए जायेंगे.

  • 6 महीने से 1 वर्ष का कार्य अनुभव के लिए 05 अंक दिए जायेंगे.
  • 1 वर्ष से अधिक का कार्य अनुभव के लिए 10 अंक दिए जायेंगे.

अनुभव के आधार पर अधिकतम 10 अंक हीं दिए जायेंगे. मैट्रिक के अंक तथा अनुभव के आधार पर मिले अंको को जोड़कर मेघा सूचि तैयार की जाएगी.

टोला सेवक का फॉर्म कैसे भरें?

  • दोस्तों, टोला सेवक का आवेदन फॉर्म Offline के माध्यम से भरा जायेगा. सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से टोला सेवक एप्लीकेशन फॉर्म Pdf में डाउनलोड करें तथा इसे अच्छी तरह भरें.
  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म को गठित समिति के सदस्य-सह-संयोजक (चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक) के माध्यम से जमा कराएँ एवं आवेदन प्राप्ति रसीद जरुर लें.
  • इस नियोजन हेतु समिति के सदस्य-सह-संयोजक दारा आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि जिलेवार नोटिफिकेशन में दिया गया है.

Form Download Link

Download Application FormClick Here
 Paper CuttingClick Here
Download NotificationClick Here
All District Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

 

टोला सेवक भर्ती से सम्बंधित लिंक
>>बिहार टोला सेवक भर्ती की ताजा खबर
>>बिहार टोला सेवक जिलेवार नोटिफिकेशन
>>बिहार टोला सेवक आवेदन फॉर्म डाउनलोड

 

 

बिहार शिक्षा सेवक भर्ती 2024 से सम्बंधित कुछ प्रश्नों के जवाब

 

टोला सेवक का क्या काम है?

टोला सेवक यानि शिक्षा सेवक के के मुख्य कार्य महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के निरक्षर महिलाओं को पढ़ना, स्कूल जाने से पहले इस वर्ग के बच्चों के पढ़ना, उनका विद्यालय में नामांकन करना आदि हैं. इसके अलावा और भी बहुत सारे कार्य होंगे.

टोला सेवक का बहाली कौन करता है?

टोला सेवक की बहाली जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता), प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य-सह-संयोजक यानि चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा की जाती है.

 

टोला सेवक की बहाली कब होगा2023?

अगस्त 2023 में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार टोला सेवक की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिनांक 19/08/2023 से 31/12/2023 के बिच इस पद के लिए आवेदन भरा जायेगा.


टोला सेवक का सैलरी कितना है?

यदि आप यह जानना चाहते हैं की टोला सेवक का नया मानदेय 2023 में कितना बढ़ा है, तो बता दें की वर्ष 2023 में टोला सेवक की सैलरी 10 हजार रुपये हो चुकी है. यह जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त हुई है.


तालिमी मरकज क्या है?

तालिमी मरकज एक शिक्षा का केंद्र है जहाँ पढ़ाने वाले शिक्षक को शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) कहा जाता है. यह एक पद है जिसकी बहाली जन शिक्षा निदेशालय, बिहार, पटना के तरफ से निकाली गई है.