Bihar STET 2023 Notification in Hindi, 2023: दोस्तों, यदि आपका भी यह प्रश्न है की “बिहार एसटीइटी कब आएगा?” तो बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा अभी-अभी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. BSEB के Official Website पर पुरा नोटिफिकेशन हिंदी में उपलब्ध है. उस नोटिफिकेशन से Collect की पूरी जानकारी आप यहाँ भी देख सकते हैं. इसके साथ हीं यहाँ आपको Online Form भरने के लिए Direct Link, Notification डाउनलोड करने के लिए Link तथा Official Website का भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Latest News: Bihar STET 2023 Date Extended: दोस्तों बिहार STET के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. यदि अपने भी अभी तक इसका ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है तो, जल्द से जल्द भर लें.
Bihar STET 2023 Notification in Hindi
सबसे पहले यह जान लेते हैं की आखीर STET का फुल फॉर्म क्या होता है. तो बता दें की, साधारण रूप से STET का फुल फॉर्म “State Teacher Eligibility Test” होता है, लेकिन बिहार के मामले में इसका फुल फॉर्म थोड़ा अलग है. Bihar STET का फुल फॉर्म होता है “Secondary Teacher Eligibility Test” जो Bihar School Examination Board, Patna द्वारा आयोजित किया जाता है. इस वर्ष यानि वर्ष 2023 में भी यह टेस्ट आयोजित होने वाली है. जिसकी जानकारी निचे आप विस्तार से देख सकते हैं.
Bihar STET Kya Hai? यह एक टेस्ट है जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा केवल उनके लिए आयोजित की जाति जो बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं एवं वो टीचर ट्रेनिंग कर चुके हैं, चाहे वो B.Ed हो या DELEd किए हों. यदि आप भी Teacher Training कर के बैठे हुए हैं तो, आप इस फॉर्म को जरुर भरें. STET के अलावा एक और परीक्षा आयोजित की जाति है जिसे CTET कहा जाता है. यह परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित की जाति है.
Important Date
STET के लिए ऑनलाइन दिनांक 09/08/2023 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 01/03/2024 तक Extend कर दी गयी है. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 01/03/2024 (रात्रि 12 बजे तक) है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह का सुधार करने की अंतिम तिथि 01/03/2024 है. दोस्तों, आप भी जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर लें, क्योंकि सर्वर डाउन की समस्या हो सकती है.
परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्ग तथा एक पेपर अथवा दोनों पेपर के लिए अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षा शुल्क की पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है.
Category | Single Paper | Both Paper |
UR / EWS / BC / EBC के लिए | 960 रूपया | 1440 रूपया |
SC / ST / PH के लिए | 760 रूपया | 1140 रूपया |
Bihar STET के लिए शैक्षणिक योग्यता
Bihar Stet Eligibility Criteria 2023 की बात करें तो यह Paper-1 (माध्यमिक) के लिए Graduation / Post Graduation + टीचर ट्रेनिंग की डिग्री, एवं Paper-2 (उच्च माध्यमिक) के लिए Post Graduation + टीचर ट्रेनिंग की डिग्री. योग्यता की विस्तारपूर्वक जानकारी निचे उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें की, SC / ST / EBC / BC / PH अभ्यर्थी को शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित अंको में 5% की छुट मिलेगी.
Paper-1 (Secondary School):
(1). सामान्य विषय (उर्दू, बंगला, मैथिलि, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान:- (i). 50% अंको के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक अथवा स्नाकोतर तथा B.Ed की उपाधि. अथवा (ii). 45% अंको के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक अथवा स्नाकोतर तथा B.Ed की उपाधि, अथवा (iii). राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से सम्बंधित विषय या विषय समूह में चार वर्षीया B.A.Ed / B.Sc.Ed की उपाधि.
(2). शारीरिक शिक्षा: (i). एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50% अंको के साथ शारीरिक शिक्षा में उपाधि अथवा (ii). एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 45% अंको के साथ शारीरिक शिक्षा में उपाधि एवं खेल कूद अथवा खेल प्रतियोगिता अथवा एथलेटिक्स में सहभागिता. अथवा (iii). 45% अंको के साथ Graduate Degree तथा खेल कूद में सहभागिता. अथवा (iv). 3 वर्षों के अनुभव के साथ शारीरिक शिक्षा अध्यापक / कोच जिनके पास 45% अंको के साथ स्नातक की डिग्री हो. See Notification for More Details.
(3). संगीत विषय: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 50% अंको के साथ संगीत शिक्षा में स्नातक की उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता.
(4). ललित कला विषय: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 50% अंको के साथ ललित कला विषय में स्नातक की उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता.
(5). नृत्य विषय: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 50% अंको के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक की उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता.
(6). विशेष विद्यालय अध्यापक (दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने के लिए): (i) मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ स्नातक की उपाधि एवं Special Education में B.Ed की उपाधि. अथवा (ii) B.Ed के साथ Special Education में Diploma / Certificate जो B.Ed (Special Education) के समतुल्य हो तथा CRR No. धारित हो एवं अंतर दिव्यांगता क्षेत्र में 6 महीने का अध्ययन प्रशिक्षण.
Paper-2 (Senior Secondary School):
(1). सामान्य विषय: (हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिलि, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शाश्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीती शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान तथा गृहविज्ञान: (i). किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि तथा शिक्षा में स्नातक (B.Ed). अथवा, (ii). किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 45% अंको के साथ स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि तथा शिक्षा में स्नातक (B.Ed). अथवा, (iii). किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि तथा B.A.Ed / B.Sc.Ed. अथवा (iv). 55% अंको के साथ सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG) एवं 3 वर्षीय एकीकृत B.Ed-M.Ed.
(2). वाणिज्य विषय: किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर (PG) की उपाधि सामान्य विषयों के लिए निर्धारित प्रशैक्षानिक अहर्ता.
(3). कंप्यूटर साइंस: 50% अंको के साथ मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त उपाधि. DOEACC से ‘A’ Level एवं किसी बिषय में PG डिग्री. अथवा मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से Computer Science में BE/B.Tech की डिग्री / डिप्लोमा. See Notification for More Details.
(4). कृषि विषय: 50% अंको के साथ कृषि / उद्यान में स्नातक तथा Agronomy / Plant Breeding & Genetics / Entomology / Plant Pathology / Seed Science & Technology / Soil Science / Horticulture में से किसी एक बिषय में PG की उपाधि.
(5). संगीत विषय: 50% अंको के साथ किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से संगीत शिक्षा में स्नाकोत्तर (PG) की उपाधि अथवा समकक्ष अहर्ता.
उम्र सीमा (Age Limit)
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए 01/08/2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए, तथा अधिकतम उम्र सीमा निचे दिया गया है.
- UR (Male) के लिए 37 वर्ष.
- UR (Female) के लिए 40 वर्ष.
- BC / EBC (Male / Female) के लिए 40 वर्ष.
- SC/ST (Male/Female) के लिए 42 वर्ष.
ध्यान दें: दिव्यांग अभ्यर्थी को उम्र सीमा में 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.
परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern)
यह परीक्षा कुल 150 अंको की होगी, जिसमे 100 अंक “निर्दिष्ट विषय वस्तु” से होंगे एवं 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता से होंगे. यह एक Computer Based Test (CBT) होगा जिसकी अवधि 2.30 घंटे की होगी. पात्रता परीक्षा उतीर्ण सभी अभ्यर्थी को Certificate निर्गत किया जायेगा.
अपलोड करने के लिए सर्टिफिकेट
ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित सर्टिफिकेट को अपलोड करना जरुरी है. यह सभी सर्टिफिकेट Self Attested होने चाहिए.
- 10th Certiifcate / Marksheet (जन्म तिथि के लिए)
- 12th Certificate / Marksheet
- Graduation Certificate / Marksheet
- PG Certificate / Marksheet
- B.Ed Certificate / Marksheet
- Other Qualification (यदि है तो)
- Nibas Certificate
- SC/ST (Caste Certificate)
- BC/EBC (Non-Creamy Layer)
- PWD Certificate (यदि है तो)
- Ex-Servicemen Certificate (यदि है तो)
नोट: आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति / नॉन-क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम तथा पते से निर्गत होने चाहिए.
If you want to Read Compelete Official Notification of STET, go to the Following link to download Bihar STET 2023 Notification in Hindi in PDF Format. For All Latest Sarkari Naukri in Bihar, Visit Our Website Bihar Sarkari Naukri .Com.
Important Link | |
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Notification ‘Home Page’ | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |