Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Swachhata Sathi Vacancy 2025: बिहार में आई 1900 पदों पर स्वच्छता साथी की भर्ती, इन जिलों में आवेदन शुरू

Bihar Swachhata Sathi Vacancy 2025: दोस्तों, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत बिहार में 1900 रिक्त पदों पर स्वच्छता साथी की भर्ती निकाली गई है. बिहार के कुछ जिलों में स्वच्छता साथी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है. यदि आप अपने जिले में स्वच्छता साथी के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन मौका है. इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा क्या है, आवेदन कैसे करें तथा चयन प्रक्रिया की सारी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध है.

Bihar Swachhata Sathi Vacancy 2025 Summary

Recruitment Agencyनगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार
Post Nameस्वच्छता साथी
No. of Vacancies1900
Eligibility10वीं पास
Job Locationबिहार
Last Dateसभी जिलों के लिए अलग-अलग
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Bihar Swachhata Sathi Vacancy 2025 हेतु कुल पदों की संख्या

बिहार स्वच्छता साथी का चयन निकाय स्तर पर कुल 1900 रिक्त पदों पर किया जायेगा.

  1. नगर निगम स्तर पर कुल 13 स्वच्छता साथी (पटना में 16).
  2. नगर परिषद् स्तर पर कुल 10 स्वच्छता साथी.
  3. नगर पंचायत स्तर पर कुल 05 स्वच्छता साथी.

Bihar Swachhata Sathi Vacancy 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता

बिहार स्वच्छता साथी भर्ती 2025 हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्ताएं होनी चाहिए.

  • अभ्यर्थी भारत का एक नागरिक होना चाहिए (लेकिन लोकल व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी).
  • अभ्यर्थी कम से कम मैट्रिक (10वीं) उतीर्ण हो.
  • आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी की आवाज साफ़ होनी चाहिए ताकि वो अच्छे से बातचीत कर सके.
  • स्वच्छता सम्बंधित कार्यों में उन्हें कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • स्वच्छता साथी पद के लिए Waste Picker, Citizen Leader, SHG Member, Swachhagarhi, Sanitation Worker, Brand Ambassadors, NULM, ASHA, Anganwadi Worker, NGOs Youth, Community Based Organizations, RWAs से सम्बंधित व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं.

बिहार स्वच्छता साथी भर्ती 2025 का उद्येश्य

बिहार में स्वच्छता साथी चयन का मुख्य उद्येश्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना, नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें इसका उत्तरदायी बनाना है. शहरों से कचरे को खत्म करने में नागरिकों क्या भूमिका होगी, उससे उन्हें अबगत कराना. इसके अलावा स्वच्छता साथी नागरिकों को साफ सुथरे परिवेश से होने वाले लाभों के प्रति सचेत तथा शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए कैसे व्यवहार अपनाया जाए, इसके लिए प्रेरित करेंगे.

Bihar Swachhata Sathi Selection Process

बिहार स्वच्छता साथी के पद पर भर्ती के लिए निम्नलिखित चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

  • स्वच्छता साथी का का नियोजन Open Advertisment के माध्यम से किया जायेगा. इसकी सुचना सम्बंधित निकाय स्तर पर कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर तथा अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर लगाई जाएगी.
  • अभ्यर्थियों का Final Merit List प्राप्त हुए आवेदन के चयन मानदंड के आधार पर जाँच एवं मिलान करके बनाई जाएगी.
  • अभ्यर्थियों को One to One Interview से गुजरना होगा.
  • इंटरव्यू के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों के साथ Agreement किया जायेगा तथा इसके उपरान्त उन्हें Ward आवंटित किया जायेगा.
  • सभी चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण (Training) दिया जायेगा तथा उन्हें उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों की जानकारी दी जाएगी.

बिहार स्वच्छता साथी के कार्य एवं जिम्मेदारी

स्वच्छता साथी के कुछ प्रमुख कार्य एवं जिम्मेदारी

  • अपने वार्ड के सभी घरों का भ्रमण करना तथा स्वच्छता से सम्बंधित जानकारी इकट्टा करना.
  • घर के मुख्य को अपशिष्ट पृथक्करण (Waste Segregation) के बारे में बताना तथा उन्हें कचरे से घर पर खाद बनाने के लिए प्रेरित करना.
  • सूखे एवं गिले कचरे को अलग-अलग करके निकाय की कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी को देने के लिए प्रेरित करना.
  • Single User Plastic एवं Plastic के Carry Bag के उपयोग को बंद करने के लिए प्रेरित करना.
  • घर-घर जाकर App के माध्यम से Feedback Register करना.

इसके अलावा स्वच्छता साथी के और भी काई सारे कार्य एवं जिम्मेदारियां होती हैं जिसकी जानकारी Notification में उपलब्ध है.

Bihar Swachhata Sathi Vacancy 2025: Salary & Benefit

बिहार में स्वच्छता साथी को निम्नलिखित लाभ दिया जायेगा.

  • कर्मी को मानदेय के लिए रूप में 300 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जायेगा. महीने में 20 दिनों का कार्य होगा एवं 300×20 के हिसाब से कुल मासिक सैलरी 6000 रूपया होगी.
  • सैलरी प्रत्येक महीने के पांच तारीख को कर्मी के बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा.
  • कार्य की अवधि प्रतिदिन 5 घंटे की होगी.
  • स्वच्छता साथी कर्मी को संविदा के आधार पर नियुक्त किया जायेगा जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी. अवधि को अक्टूबर 2026 तक बढ़ाई जा सकती है.

बिहार स्वच्छता साथी 2025 हेतु जिलेवार आवेदन की तिथि

बिहार में स्वच्छता साथी के नियोजन हेतु जिलेवार आवेदन की तिथि, साक्षात्कार (Interview) की तिथि, समय एवं पता. अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्र एवं CV के साथ साक्षात्कार पर उपस्थित हों.

भागलपुर जिला

  • दिनांक 11/01/2025 तक अभ्यर्थी अपना आवेदन स्वास्थ्य शाखा, नगर निगम भागलपुर में जमा कराएँगे.
  • साक्षात्कार की तिथि: 13/01/2025

रोहतास जिला

  • साक्षात्कार की तिथि: 13/01/2025

शिवहर जिला

  • आवेदन दिनांक 28/12/2024 से 13/01/2025 तक किया जायेगा.
Download Application FormClick Here
Download Notificationरोहतास

भागलपुर

शिवहर

Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Swachhata Sathi Vacancy 2025
बिहार स्वच्छता साथी भर्ती 2025