Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार स्वास्थ्य विभाग में [1.5 लाख] पदों पर होगी डॉक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, विशेषज्ञ चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर, सीनियर रेजिडेंट की नई बहाली, जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी

बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2023: अभी बिहार में वैकेंसी की बहार आई हुई है. कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग के तरफ से बड़ी बहाली निकाली गई थी. उसके बाद बड़ी संख्या में बिहार पुलिस की भर्ती आई थी. इसके बाद अब बिहार हेल्थ विभाग द्वारा 1.5 (डेढ़ लाख) पदों पर एक बड़ी बहाली के लिए प्रस्ताव रखी गई है. इसका प्रस्ताव वित विभाग को भेज दी गई है. इसके लिए बहुत ही जल्द कैबिनेट में भेजा जायेगा. इसके बाद भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

1.5 लाख पदों पर होगी बहाली: आने वाले 1.5 लाख बहाली के अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर जैसे डॉक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, विशेषज्ञ चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर, सीनियर रेजिडेट एवं उनके अलावा पारा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी. बहाली पर होने वाले खर्च की मंजूरी वित मंत्री से ले ली जाती है.

 

बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2023 लेटेस्ट न्यूज़

यदि आप भी स्वास्थ्य में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत बड़ा मौका है. इसमें वैसे अभ्यर्थी जो पारा मेडिकल कर चुके हैं वे लोग भी इस पद के लिए योग्य है. इस वैकेंसी से संबधित पूरी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा. अधिसूचना जारी होने पर आप इस Sarkari Naukriyan से संबधित पूरी इन्फॉर्मेशन इस वेबसाइट पर देख सकते हैं.

4 विशेष कैडर के तहत होगी बहाली: बिहार स्वास्थ्य विभाग में होने वाली इस यह बहाली 4 अलग-अलग कदर में की जाएगी, जो है (1). पब्लिक हेल्थ कैडर, (02). हेल्थ मैनेजमेंट, (03). टीचिंग एवं (04). स्पेशलिस्ट कैडर. इन सभी कैडर के अंतर्गत आने वाले पद तथा उनके कार्यों के विवरण कुछ इस तरह हैं.

  • पब्लिक हेल्थ कैडर: इस कैडर में MD एवं PG पास चिकित्सक होंगे. इनका कार्य प्रखंड एवं जिला अस्पताओं में चल रहे योजनाओं को क्रियान्वयन करना होगा.
  • हेल्थ मैनेजमेंट: इस कैडर में 70% PG पास चिकित्सक होंगे तथा 30% सीट को MBA पास अभ्यर्थी के द्वारा भरा जायेगा. इनका मुख्य कार्य अस्पतालों का प्रबंधक संभालने का होगा.
  • टीचिंग: यह कैडर मेडिकल कॉलेज में अध्यापन के लिए होगा. इस कैडर के माध्यम से बड़े महामारी से निपटने में आसानी होगी. इसके अलावा तेजी से बढ़ रही स्वस्थ्य समस्याओं जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर तथा मेंटल हेल्थ आदि समस्याओं के लिए इस कैडर में व्यवस्था रहेगी.
  • स्पेशलिस्ट: इस कैडर वैसे विशेषज्ञयों को रखा जायेगा जो PG पास क्लिनिक, मेडिसिन, स्त्री रोज विशेषज्ञ, सर्जन आदि हैं.

 

स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन फॉर्म 2023

यदि आप अपना करियर बिहार स्वास्थ्य विभाग में बनाना चाहते हैं तो बता दे कीं अभी बिहार में 389 स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नई बहाली आई हुई है. यह बहाली State Health Society, Bihar द्वारा निकाली गयी है. इस बहाली के के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/11/2023 से शुरू हो चूका है, तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 06/12/2023 है.

इन पदों पर होगी बहाली: Specialist Doctor के अंतर्गत आने वाले पदों के नाम बताएं तो यह हैं (01) Obstetricians & Gyanaecologists, (02) Paediatricians एवं (03) Anaesthetists. इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता, वैकेंसी डिटेल्स आदि की पूरी जानकारी निचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध है.

पूरी जानकारी: बिहार स्वास्थ्य विभाग वैकेंसी 2024

bihar-health-department-huge-vacancy
bihar-health-department-huge-vacancy