Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Tola Sevak Merit List 2024 [PDF Download]: इन जिलों में जारी हुआ शिक्षा सेवक मेधा सूची

बिहार टोला सेवक मेरिट लिस्ट 2024: दोस्तों, बिहार में 2578 पदों पर टोला सेवक / शिक्षा सेवक भर्ती चल रही है. टोला सेवक भर्ती हेतु नोटिफिकेशन बिहार के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर निकाला गया है. कुछ जिलों में इस पद के लिए आवेदन अभी भी भरे जाएँगे. यदि आप इस पद के लिए पहले से आवेदन कर चुके हैं एवं मेधा सूचि (Merit List) देखना चाहते हैं तो निचे हमने District Wise Bihar Tola Sevak Merit List 2024-25 का लिंक उपलब्ध करवाया है. इस लिंक के माध्यम से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

 

Bihar Tola Sevak Merit List 2024 PDF Download

बिहार के अलग-अलग जिलों में शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) भर्ती का मेरिट लिस्ट जिले के अधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग समय अपलोड किया जाता है. मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए जिले के वेबसाइट पर जाकर Recruitment वाले सेक्शन में जाना होगा. वहां आपको मेरिट लिस्ट तथा उस जिले में निकाली गई सभी भर्ती की जानकारी मिल जाएगी. मेरिट लिस्ट को PDF में डाउनलोड करने के लिए निचे हमने डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया है.

 

Tola Sevak Merit List Jehanabad Bihar 2024

बिहार के जहानाबाद जिले में दिनांक 23/12/2024 को शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) भर्ती से सम्बंधित औपबंधिक मेधा सूचि जारी कर दिया गया है. जिले के अधिकारिक वेबसाइट jehanabad.nic.in पर मेघा सूचि उपलब्ध करा दी गई है. यह मेधा सूचि जहानाबाद जिले के प्रखण्ड-मखदुमपुर, पंचायत-रामपुर तथा टोला/वार्ड-रामपुर बाजार के लिए निकाली गई है. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने जहानाबाद जिले से आवेदन किया है वो अपना मेरिट लिस्ट निचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.

 

Bihar Tola Sevak Merit List 2024-25: District Wise Download

बिहार शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) का जिलेवार मेधा सूचि निम्नलिखित है.

जिले का नामप्रकाशित तिथिडाउनलोड लिंक
जहानाबाद23/12/2024Click Here

 

टोला सेवक चयन प्रक्रिया

पुरे बिहार राज्य में 20 हजार शिक्षा सेवक तथा 10 हजार तालीमी मरकज की संख्या निर्धारित है. यह भर्ती अलग-अलग जिलों में आबादी के अनुसार आवंटित किया गया है. निर्धारित संख्या में रिक्ति की कोटि स्वीकृत बल के अनुरूप होगी. कौन-कौन से टोलों में केंद्र खोला जायेगा इसके लिए सर्वे तथा उपलब्ध सेकेंडरी सोर्स के आंकड़ों के आधार पर तय किया जायेगा. इसके लिए दलित-महादलित बाहुल्य तथा अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग बाहुल्य टोलों की सूचि तैयार की जाएगी एवं घटते हुए क्रम में प्रखण्डवार सूचि तैयार की जाएगी.

 

टोला सेवक की चयन हेतु योग्यता

  1. टोला सेवक के चयन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक (10वीं) अथवा समकक्ष होनी चाहिए. यदि किसी अभ्यर्थी के पास उच्च योग्यता है तो उसे अतिरिक्त अधिमानता नहीं दिया जायेगा.
  2. अभ्यर्थी का चयन लिस्ट मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंको के प्रतिशत एवं अनुभव अंक को जोड़कर बनाया जायेगा.

 

मेरिट लिस्ट तैयार कैसे होगा

यदि अभ्यर्थी साक्षरता, शिक्षा अथवा सरकारी की किसी योजना में कम से कम 6 महीना अथवा उससे अधिक समय तक कार्य करते हैं एवं मानदेय / वेतन / प्रबोधन राशि प्राप्त करने के प्रमाण के हैं तो उन्हें अनुभव के लिए मेधा सूचि में निम्नलिखित अंक दिए जायेंगे.

  • 6 महीने से 1 वर्ष तक कार्य करने के लिए 5 अंक दिया जाएगा.
  • 1 वर्ष से अधिक कार्य करने के लिए 10 अंक दिया जाएगा.
  • अनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक हीं दिए जायेंगे.

बिहार शिक्षा सेवक / टोला सेवक भर्ती 2025 हेतु आवेदन प्रक्रिया की जानकारी, जिलेवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक, भर्ती से सम्बंधित सभी नई जानकारी के लिए लिए निचे दिए गए सोर्स पर जा सकते हैं.

पूरी जानकारी: बिहार टोला सेवक भर्ती 2024

 

इसे भी देखें: बिहार टोला सेवक जिलेवार नोटिफिकेशन

 

Bihar Tola Sevak Merit List
बिहार टोला सेवक मेरिट लिस्ट