Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Tola Sevak Nalanda Vacancy 2024: 81 पदों पर होगी बहाली, जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से होगा फॉर्म डाउनलोड

Bihar Tola Sevak Nalanda Vacancy 2024: नालन्दा जिले में होगी 81 पदों पर टोला सेवक (शिक्षा सेवक) की नई बहाली. जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार द्वारा सभी जिलों के DM को पत्र भेजा जा चूका है. हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर के मुताबिक टोला सेवक बहाली की पूरी प्रक्रिया जून 2024 में पूरी कराने का अनुरोध किया गया है.

यदि आप भी नालन्दा जिला का निवासी हैं एवं टोला सेवक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. बता दें की टोला सेवक की यह भर्ती पिछले साल हीं निकाली गई थी एवं बहुत सारे जिलों में बहाली की प्रक्रिया पहले से हीं शुरू हो चुकी थी.

 

Bihar Tola Sevak Vacancy 2024 New Update

लोक सभा चुनाव 2024 की बजह से इस भर्ती की प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी. अभी चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद एक बार फिर से इस भर्ती का प्रोसेस शुरू हो चूका है. कई जिलों में शिक्षा सेवकों का चयन प्रक्रिया शुरू करा दी गई थी, कई जिलों में शिक्षा सेवकों का प्रशिक्षण भी हो चूका है. जिन जिलों में अभी तक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है उन जिलों में जल्द हीं नोटिफिकेशन जारी होगा तथा आवेदन शुरू होगा.

 

Bihar Tola Sevak Nalanda Vacancy Details

बचे हुए जिलों में से एक नालन्दा जिला भी है जहाँ पर अबतक टोला सेवक भर्ती का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. नालन्दा जिला में 81 रिक्त पदों पर भर्ती होगी, जिसमे से 54 पद उत्थान केंद्र एवं 27 पद तालीमी मरकज के लिए होगा.

नालन्दा जिला में कुल पदों की संख्या81 पद
उत्थान केंद्र के लिए 54 पद
तालीमी मरकज के लिए 27 पद

नालन्दा जिले के उत्थान केन्द्रों में 448 तथा मरकज केन्द्रों में 101 शिक्षा सेवक पहले से हीं कार्यरत हैं. Bihar Tola Sevak Nalanda के अलावा यदि पुरे राज्य की बात करें तो उत्थान केन्द्रों में 18,467 तथा मरकज केन्द्रों में 8,058 टोला सेवक कार्यरत हैं.

 

Bihar Tola Sevak Vacancy 2024 Notification

राज्य में कुल 2578 पदों पर होगी शिक्षा सेवकों की बहाली. 2578 पदों में से 1465 पद उत्थान केंद्र के लिए तथा 1113 पद तालीमी मरकज के लिए निकाली गयी है. बता दें की यह बहाली महादलित एवं अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तह निकाली गई है.

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रखंडों के BDO से महादलित एवं दलित टोलों के सर्वे की सूचि मांगी गई है. इनमे से 10 प्रखंडों के BDO द्वारा अभी तक सूचि नहीं भेजी गई है. इस बजह से रिक्त का सधारण नहीं हो सका है. उन सभी सम्बंधित BDO से फिर से सूचि मांगी गई है ताकि जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सके. भर्ती से सम्बंधित सारी जानकारी निचे उपलब्ध है.

टोला सेवक भर्ती से सम्बंधित लिंक
>> बिहार टोला सेवक भर्ती 2024 फुल डिटेल्स
>> बिहार टोला सेवक आवेदन फॉर्म डाउनलोड
>> बिहार टोला सेवक भर्ती जिलेवार नोटिफिकेशन
>> बिहार टोला सेवक भर्ती की ताजा खबर

 

Akshar Anchal Yojana Bihar Kya hai?

महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक तथा अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना बिहार के अंतर्गत टोला सेवकों को केवल दलित टोलों में हीं 25 बच्चों को स्कूल जाने के पूर्व एक या दो घंटे की कोचिंग कराना तथा इसके बाद उन बच्चों को स्कूल भेजने की जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत 20 असाक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने की जिम्मेदार भी इन्हीं सेवकों को निभानी पड़ती है.

Bihar Tola Sevak Nalanda Vacancy 2024
Bihar Tola Sevak Nalanda Vacancy 2024