Bihar Udyog Mitra Consultant Vacancy 2024: बिहार सरकार उद्योग मित्र, उद्योग विभाग की तरफ से Consultant – MSME Export, Consultant – Trade Promotion, Consultant – Export Promotion एवं Consultant Export (Textile & Leather) पद के लिए नई बहाली निकाली गई है. इन पदों के लिए 75 हजार से 1.25 लाख तक मिलेगी सैलरी. सभी पदों के लिए योग्यताएं भिन्न हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 09/01/2024 से 29/01/2024 के बिच भरा जायेगा. Bihar Udyog Mitra Recruitment 2024 Consultant से सम्बन्धित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.
यह एक संविदा आधारित भर्ती है, जिसकी अवधि 1 वर्ष की होगी. Performance के आधार पर संविदा अवधि का Renewal किया जायेगा. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को MS Office का ज्ञान जरुर होना चाहिए.
बिहार उद्योग मित्र Consultant पद पर ऑनलाइन आवेदन हेतु 500 रुपये का आवेदन शुल्क लिए जायेगा. आवेदन शुल्क नहीं भुगतान करने की स्थिति में आवेदन को Consider नहीं किया जायेगा.
Post & Vacancy Details
SL
Post Name
No. of Vacancies
Salary
01
Consultant – MSME Export
01 (UR)
1 से 1.5 लाख
02
Consultant – Trade Promotion
01 (UR)
75 हजार से 1 लाख
03
Consultant – Export Promotion
01 (UR)
75 हजार से 1 लाख
04
Consultant – Export (Textile & Leather)
01 (UR)
75 हजार से 1 लाख
Educational Qualification
01. Consultant – MSME Export:
इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, बिज़नस मैनेजमेंट, एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड में MBA / Masters
एक्सपोर्ट काउन्सिल तथा एक्सपोर्ट इंपोर्ट आर्गेनाइजेशन के साथ कार्य अनुभव वालों को Preference दिया जायेगा.
6 वर्षों के का अनुभव जिसमे 2 वर्ष का अनुभव समान कार्य में.
निर्यात संबंधी कार्यों को स्वतंत्र रूप से सँभालने का अनुभव
02. Consultant – Trade Promotion
इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, बिज़नस मैनेजमेंट, एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड में MBA / Masters
एक्सपोर्ट काउन्सिल तथा एक्सपोर्ट इंपोर्ट आर्गेनाइजेशन के साथ कार्य अनुभव वालों को Preference दिया जायेगा
3 वर्षों के का अनुभव जिसमे 1 वर्ष का अनुभव समान कार्य में.
03. Consultant – Export Promotion
Relevant Domain में MBA. मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग / कम्युनिकेशन में MBA को अधिमानत दी जाएगी.
मार्केटिंग / सेल / लीड जनरेशन / डिजिटल मार्केटिंग सम्बंधित Assignments में कार्य अनुभव.
3 वर्षों के का अनुभव जिसमे 1 वर्ष का अनुभव समान कार्य में.
04. Consultant – Export (Textile & Leather)
Electronics, Finance, Business Managment, Export, Import, Supply Chain Managment, International Trade अथवा अन्य सम्बंधित क्षेत्र में MBA / Master Degree.
Textile / Leather Export House / Buying House में 3 वर्षों का अनुभव, जिसमे से 1 वर्ष का अनुभव समान कार्य में.
Age Limit
ऊपर दिए गए सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष है. उम्र सीमा की गणना 31/10/2023 को की जाएगी.
How to Apply
बिहार उद्योग मित्र कंसल्टेंट भर्ती 2024 का ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09/01/2024 समय 10 बजे से 29/01/2024 संध्या 6 बजे तक किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन करने के अधिकारी वेबसाइट का लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है.
Helpdesk Contact: वेबसाइट सम्बंधित तकनीकी हेल्प के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.