Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बिहार विधान परिषद वैकेंसी 2023: ड्राईवर एडमिट कार्ड एवं परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी

Bihar Vidhan Parishad Admit Card 2023: दोस्तों, बिहार विधान परिषद सचिवालय एडमिट कार्ड तथा परीक्षा कार्यक्रम 2023 जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 172 पदों पर आई प्रतिवेदक, सहायक, सहायक अवधायक, DEO, LDC, सुरक्षा प्रहरी, ड्राईवर तथाकार्यालय परिचारी की नई बहाली के लिए आयोजित की जा रही है. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं तो इसका Exam Schedule जरुर से जरुर चेक कर लें. यह एक औपबंधिक परीक्षा कार्यक्रम है जो PDF Format में बिहार विधान परिषद सचिवालय के अधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है.

 

बिहार विधान परिषद ड्राईवर एडमिट कार्ड 2023

Latest Update: दोस्तों, जिन्होंने ड्राईवर पद के लिए आवेदन किया है उनके लिए यह बहुत बड़ी सुचना है. बता दें की दिनांक 18 सितम्बर 2023 एवं 19 सितम्बर 2023 को ड्राईवर पद के लिए आवेदन कर रखे उम्मीदवारों को वैध ड्राइविंग लाइसेंस जाँच के लिए बुलाया जायेगा, जिसके लिए अधिकारी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक निचे उपलब्ध किया जा रहा है.

 

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएँ तथा अपना Registration Number एवं Password डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें की अभी केवल Driver (चालक) पद के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. यह एक ड्राइविंग लाइसेंस जाँच परीक्षा होगी जो 18/09/2023 एवं 19/09/2023 को आयोजित की जाएगी.

 

बिहार विधान परिषद सचिवालय परीक्षा कार्यक्रम 2023

Advt.01/2023, 02/2023, 03/2023 एवं 04/2023 के अंतर्गत निकाली गई भर्ती परीक्षा दिनांक 10/19/2023 से शुरू हो चूका है. 10 सितम्बर 2023 तथा 11 सितम्बर 2023 को चालक (Driver) पद के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस जाँच  किया जा चूका है. परीक्षा का कार्यक्रम निचे विस्तार से दिया गया है.

पद का नामकार्यक्रमपरीक्षा तिथि
विज्ञापन सं. 01/2023 के अंतर्गत आने वाले पद
प्रतिवेदकप्रारंभिक परीक्षा01/10/2023
हिंदी अशुलेखन, टंकण एवं MS Word प्रोसेसिंग परीक्षा31/10/2023
साक्षात्कार27/11/2023 एवं 28/11/2023
विज्ञापन सं. 02/2023 के अंतर्गत आने वाले पद
सहायकप्रारंभिक परीक्षा01/10/2023
हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण तथा MS Word Processing परीक्षा07/11/2023
मुख्य परीक्षा03/12/2023
सहायक अवधायकप्रारंभिक परीक्षा07/10/2023
MS Word Processing जाँच परीक्षा31/10/2023
मुख्य परीक्षा03/12/2023
डाटा एंट्री ऑपरेटरप्रारंभिक परीक्षा24/09/2023
हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण तथा MS Word Processing परीक्षा27/10/2023
निम्नवर्गीय लिपिकप्रारंभिक परीक्षा24/09/2023
हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण तथा MS Word Processing परीक्षा27/10/2023
विज्ञापन सं. 03/2023 के अंतर्गत आने वाले पद
सुरक्षा प्रहरीशारीरिक माप जाँच एवं शारीरिक योग्यता परीक्षा (दौड़)तिथि निर्धारित नहीं हुई है
साक्षात्कार
चालकवैध ड्राइविंग लाइसेंस जाँच18/09/2023 एवं 19/09/203
चालन कौशल एवं प्रायोगिक (ट्रेड जाँच) परीक्षातिथि निर्धारित नहीं हुई है
साक्षात्कार
विज्ञापन सं. 04/2023 के अंतर्गत आने वाले पद
कार्यालय परिचारीसाक्षात्कारतिथि निर्धारित नहीं हुई है
कार्यालय परिचारी (दरबान)
कार्यालय परिचारी (फरास)
कार्यालय परिचारी (सफाई कर्मी)
कार्यालय परिचारी (माली)
दोस्तों ध्यान दें, ऊपर दिए गए परीक्षा कार्यक्रम औपबंधिक है. इसकी तिथि में संशोधन किया जा सकता है. यदि तिथि में कोई संसोधन होती है तो इसकी जानकारी आपको अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

 

दोस्तों, बिहार विधान परिषद वैकेंसी 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम, Interview की तिथि आदि की पूरी जानकारी आपको Bihar Sarkari Naukri पर मिल जाएगी. यदि आप इस भर्ती की पूरी प्रकिया देखन चाहते हैं तो निचे देखे सकते हैं.

पूरी जानकारी: Bihar Vidhan Parishad New Vacancy 2023

 

यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी देखना चाहते हैं तो नींचे दिए गए लिंक पर जाकर बिहार आई सभी नई बहाली की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Important Links
Download Admit CardClick Here
Exam NoticeClick Here
Exam ScheduleClick Here
Official WebsiteClick Here

 

bihar vidhan parishad sachivalaya driver admit card 2023
bihar vidhan parishad sachivalaya driver admit card 2023