बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा 26 पदों पर कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी / दरबान / सफाईकर्मी) भर्ती 2024 का अधिकारिक नोटिफिकेशन तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक जारी कर दिया गया है. कार्यालय परिचारी हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 18/03/2024 से 06/04/2024 के बिच अधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in के माध्यम से भरा जायेगा.
यदि आप एक मैट्रिक पास उम्मीदवार हैं तथा बिहार में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह बहुत हीं अच्छा मौका है. यह बहाली विज्ञापन संख्या 03/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. इसके पहले विज्ञापन संख्या 02/2024 के अंतर्गत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा आशुलिपिक की बहाली निकाली जा चुकी है. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी ऊपर दिया गे लिंक पर उपलब्ध है.
Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Karyalay Parichari Bharti 2024 | |
Recruitment Agency | Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya (BVPS) |
Post Name | Karyalay Parichari |
No. of Vacancies | 26 |
Eligibility | 10th Pass |
Job Location | Bihar |
Last Date | 06/04/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- कार्यालय परिचारी हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने तथा परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रारंभ तिथि: 18/03/2024 (6.30 बजे से).
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने तथा आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 06/04/2024 (11.59 बजे तक)
Application Fee |
- बिहार राज्य के SC/ST अभ्यर्थी के लिए: 150 रुपया.
- बिहार राज्य के सभी महिलाओं के लिए: 150 रूपया.
- बिहार के अन्य सभी उम्मीदवार तथा अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए: 300 रूपया.
Post & Vacancy Details | |
01. कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी) | |
कोटि | रिक्ति |
UR | 01 |
SC | 0 |
ST | 0 |
EBC | 02 |
BC | 01 |
EWS | 01 |
Total | 06 |
02. कार्यालय परिचारी (दरबान) | |
UR | 0 |
SC | 01 |
ST | 0 |
EBC | 01 |
BC | 01 |
EWS | 0 |
Total | 03 |
03. कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) | |
UR | 04 |
SC | 04 |
ST | 01 |
EBC | 04 |
BC | 03 |
EWS | 02 |
Total | 18 |
ऊपर दिए गए सभी रिक्ति में से 35% रिक्ति महिलाओं के लिए आरक्षित है. ये औपबंधिक रिक्तियां हैं इसलिए इन रिक्तियों की संख्या आवश्यकता अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है. आर्थिक रूप से कमजोर वगों (EWS) के लिए 10% का Horizontal Reservation दिया जायेगा.
Karyalay Parichari Salary |
सातवां पुनरीक्षित वेतन संरचना के अंतर्गत कार्यालय परिचारी का वेतन 18,000 से 56,900 के बिच है. यह वेतन स्तर-1 के अंतर्गत आता है. वेतन के अलावा नियमानुसार अन्य भत्ते भी अनुमान्य होंगें.
कार्यालय परिचारी हेतु योग्यता |
कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी / दरबान / सफाईकर्मी) हेतु न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10वीं) अथवा समकक्ष है. इसके अलावा अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्यसाधक ज्ञान तथा साइकिल चलाने क्षमता होनी चाहिए.
Age Limit |
01/01/2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. कार्यालय परिचारी हेतु अधिकतम आयु की बात करें तो UR के लिए 37 वर्ष, UR (Female) तथा BC / EBC (Male & Female) के लिए 40 वर्ष तथा SC/ST (Male & Female) के लिए 42 वर्ष होना चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन भरते समय मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट में अंकित जन्म तिथि हीं मान्य होगी.
Selection Process |
बिहार विधान परिषद सचिवालय वैकेंसी 2024 के अंतर्गत कार्यालय परिचारी का चयन ऑफलाइन OMR Based खुली लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाएगी. यह परीक्षा कुल 400 अंको की होगी. इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी तथा 2 घंटे की समय अवधि होगी. परीक्षा की भाषा हिंदी तथा अंग्रेजी होगी. इस परीक्षा में मैट्रिक स्तर के सवाल पूछे जायेंगे.
Apply Online Direct Link | |
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Exam Schedule | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow WhatsApp Channel | Click Here |
बिहार विधान परिषद सचिवालय कार्यालय परिचारी वैकेंसी 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी
आरक्षित वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले केवल बिहार के मूल निवासी को आरक्षण का लाम मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भरा गया स्थायी पता हीं आरक्षण के लिए अनुमान्य होगा.
ऑनलाइन आवेदन करते समय आरक्षण का दाबा करने वाले अभ्यर्थीओं के पास सक्षम प्राधिकार द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध होना जरुरी है. जैसे SC/ST अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध होना जरुरी है. इसी तरह BC/EBC अभ्यर्थीओं के लिए जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा नॉन-क्रीमीलेयर प्रमाण (NCL) पत्र होना जरुरी है.
विवाहित महिलाओं के लिए जाति प्रमाण तथा NCL निर्गत का पता: बता दें की SC/ST उम्मीदवारों के लिए जाती प्रमाण पत्र तथा BC/EBC उम्म्द्वारों के लिए NCL प्रमाण पत्र का निर्गत उनके पिता के स्थायी पते से होने चाहिए. सभी वर्गों के लिए जाति, निवास तथा NCL प्रमाण का निर्गत अंचलाधिकारी द्वारा होना चाहिए.
विवाहित महिलाओं के लिए EWS प्रमाण पत्र का निर्गत उनके पति के स्थायी निवास से होना चाहिए परन्तु निवास प्रमाण पत्र उनके पिता के स्थायी निवास से निर्गत होना जरुरी है. EWS की वैधता एक वर्ष की होती है. इस विज्ञापन के लिए वर्ष 2023-24 के आधार पर EWS निर्गत होना चाहिए.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय वही प्रमाण पत्रों की मांग की जाएगी जो ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी द्वारा दिए गया था. इन प्रमाण पत्रों से भिन्न कोई भी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा.
अभ्यर्थीओं को निर्देश दिया जाता है की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय अपलोड किए गए फोटोग्राफ की अतिरिक्त 5 कॉपी अपने पास रखें ताकि बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा मांग किए जाने पर इसे प्रस्तुत किया जा सके.
Helpline: इस विज्ञापन से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 09102054333 अथवा 09102045444 पर दिन सोमवार से शनिवार समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा blcsrecruitment@gmail.com पर ईमेल भेजकर भी संपर्क किया जा सकता है.